UGC-NET 22 Dec 2018 Exam (Paper 1 with Answer Key)

41. निम्नलिखित में ऑडियो फाइल फॉर्मेट क्या है?
(a) .wav
(b) .aac
(c) .wmv
(d) .flv
कूट:
A. (a) और (d)
B. (b) और (C)
C. (a) और (b)
D. (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. महाद्वीप के आंतरिक भागों में वार्षिक तापान्तर तटीय क्षेत्रों की तुलना में अधिक होता है। इसके कारण क्या है?
(a) भूमि और पानी के बीच तापान्तर
(b) महाद्वीप और महासागर के बीच ऊंचाई में अंतर
(c) आंतरिक क्षेत्रों में तेज पवनों का होना
(d) तटीय क्षेत्रों की तुलना में आंतरिक क्षेत्रों में भारी वर्षा
कूट:
A. केवल (a)
B. केवल (b) और (c)
C. (a), (b), (c) और (d)
D. केवल (a) और (b)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. एक कंप्यूटर में, यगि 8 बिट का प्रयोग मेमोरी में एड्रेस बताने के लिए होता है, एड्रेस की कुल संख्या क्या होगी?
A. 256
B. 8
C. 216
D. 512

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. 28 दिसम्बर 1953 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का निम्नलिखित में से किसने उद्घाटन किया था?
A. श्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
B. श्रीमती इंदिरा गांधी
C. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D. डॉ. एस. राधाकृष्णन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. जीवाष्म ईंधन के जलने से वायुमंडल में कितना कार्बन समावेश हो रहा है?
A. 2-6 बिलियन टन
B. 6-9 बिलियन टन
C. 4-6 बिलियन टन
D. 9-12 बिलियन टन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की “शिक्षा में मानव अधिकार और मूल्य” योजना है। इस योजना के तहत, ‘शिक्षा में मानव अधिकार और कर्तव्य’ घटक के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
A. विद्यालयों में मूल्य और कल्याण केन्द्र स्थापित करना
B. शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करना।
C. समाज और शैक्षणिक संस्थानों के बीच मेलजोल विकसित करना
D. नागरिकों को संवेदन बनाना जिससे मानव अधिकारों के नियमों और मूल्यों को साकार किया जा सके

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. किसी क्षेत्र की प्राकृतिक वनस्पति को भविष्य हेतु, मुख्यत: किस उददेश्य के लिए संरक्षित रखना जरूरी है:
A. पक्षियों के लिए आवास प्रदान करना
B. मृदा क्षरण को रोकना
C. वैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन
D. नई प्रजाति के प्रजनन के लिए सामग्री प्रदान है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता मापी जाती है:
A. डिजिट्स प्रति इंच
B. डॉट्स प्रति मिमी
C. डॉट्स प्रति इंच
D. डॉट्स प्रति सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. भारत के किस भाग में उष्णकटिबंधीय पश्चिमी घाट स्थित है?
A. पंजाब
B. केरल
C. मध्य प्रदेश
D. राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. डॉ. डी.एस. कोठारी की अध्यक्षता में शैक्षिक आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था?
A. 1960
B. 1955
C. 1952
D. 1964

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!