UGC-NET 08 July 2018 Exam (Paper 1)

UGC-NET 08 July 2018 Exam (Paper 1 with Answer Key)

21. श्रृंखला
-1, 5, 15, 29, __?__
की अगली संख्या है :
(1) 36
(2) 47
(3) 59
(4) 63

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. श्रृंखला
ABD, DGK, HMS, MTB, SBL, _?_ की अगली संख्या है :
(1) ZKU
(2) ZCA
(3) ZKW
(4) KZU

Show Answer/Hide

Answer – (3)

23. यदि VARANASI का कूट WCUESGZQ है, तो KOLKATA का कूट होगा :
(1) LOQOZEH
(2) HLZEOOQ
(4) HLZEOOQ
(3) ZELHOQO
(4) LQOOFZH

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. एक महिला ने अपने पति से राकेश का परिचय कराते हुए कहा, “इसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र हैं।” यह महिला राकेश की क्या लगती हैं?
(1) चाची
(2) माता
(3) बहन
(4) पुत्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. दो संख्याओं का अनुपात 2:5 है। यदि दोनों संख्याओं में 16 जोड़ा जाए तो उनका अनुपात 1:2 हो जाता है। ये संख्याएँ
(1) 16, 40
(2) 20, 50
(3) 28, 70
(4) 32, 80

Show Answer/Hide

Answer – (4)

26. प्रज्ञा की श्रेष्ठता किसी एक विषय के बारे में उसकी एकाग्रता शक्ति पर उसी प्रकार निर्भर करती है जिस प्रकार कॉनकेव दर्पण उस पर पड़ने वाली सभी किरणों को एक बिन्दु पर संग्रहित करता है।
उपरोक्त कथन में किस प्रकार का तर्क निहित है?
(1) गणितीय
(2) मनोवैज्ञानिक
(3) सादृश्यात्मक
(4) निगमनात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. नीचे दो आधार वाक्य (A और B) दिए गए हैं। इनसे चार निष्कर्ष निकाले गए हैं। उस कूट का चयन कीजिए, जो वैध रूप में निगमित निष्कर्ष को दर्शाता है (आधार वाक्यों को व्यक्तिगत और संयुक्त रूप से लेकर)।
आधार वाक्य :
(A) अधिकांश नर्तक शारीरिक रूप से फिट हैं।
(B) अधिकांश गायक नर्तक हैं।
निष्कर्ष :
(a) अधिकांश गायक शारीरिक रूप से फिट हैं।
(b) अधिकांश नर्तक गायक हैं।
(c) अधिकांश शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति नर्तक हैं।
(d) अधिकांश शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति गायक हैं।
कूट :
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (c) और (d)
(4) (d) और (a)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

28. निम्नलिखित में से कौनसा आगमनात्मक तर्क में पूर्व-कल्पित है?
(1) सर्वसमिका का नियम
(2) प्रकृति में अपरिवर्तनीयता
(3) प्रकृति में सामंजस्य
(4) प्रकृति की समरूपता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. ‘पालतू पशु कम खूखार होते हैं, यदि इस प्रतिज्ञप्ति को असत्य मान लिया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस आधार वाक्य/आधार वाक्यों को निश्चित रूप से सत्य मानने का दावा किया जा सकता है? सही कूट का चयन कीजिए :
आधार वाक्य :
(a) सभी पालतू पशु बूंखार होते हैं।
(b) अधिकांश पालतू पशु बूंखार होते हैं।
(c) कोई भी पालतू पशु बूंखार नहीं होता है।
(d) कुछ पालतू पशु खूखार नहीं होते हैं।
कूट :
(1) (a) और (b)
(2) केवल (a)
(3) (c) और (d)
(4) केवल (b)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

30. निम्नलिखित में से कौनसा कथन वेन चित्र विधि के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) यह तर्को की वैधता के परीक्षण की एक विधि है।
(2) यह एक चित्र में न्याय वाक्य के दोनों आधार वाक्यों को प्रदर्शित करती है।
(3) इसमें निरपेक्ष न्याय वाक्य के मानक रूप के दो आधार वाक्यों के लिये परस्पर व्याप्त दो वृत्तों की आवश्यकता होती है।
(4) इसका वर्गों के अलावा आधार वाक्यों को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

निम्नांकित तालिका में किसी देश P के लिए पांच वर्षों 2012 से 2016 तक चावल के उत्पादन, निर्यात और प्रति व्यक्ति उपभोग के बारे में आँकड़े सारांकित हैं। इस तालिका में दिए गए आँकड़ों के आधार पर प्रश्न संख्या 31 – 35 के उत्तर दीजिए।

UGC NET July 2018 Paper 1 Answer Key

जहाँ, प्रति व्यक्ति उपभोग= (उपभोग मिलियन किलोग्राम में) – (जनसंख्या मिलियन में) और उपभोग (मिलियन किलोग्राम में) = उत्पादन- निर्यात, है :

31. किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में चावल के उपभोग में सर्वाधिक प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
(1) 2013
(2) 2014
(3) 2015
(4) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (2)

32. वर्ष 2014 में देश की जनसंख्या (मिलियन में) कितनी थी ?
(1) 2.64
(2) 2.72
(3) 2.79
(4) 2.85

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. किस वर्ष की अवधि में निर्यात और उपभोग का अनुपात सर्वाधिक था?
(1) 2012
(2) 2013
(3) 2014
(4) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. देश की जनसंख्या किस वर्ष में सर्वाधिक थी?
(1) 2013
(2) 2014
(3) 2015
(4) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. वर्ष 2012-2016 की अवधि में चावल का औसत उपभोग (मिलियन कि.ग्राम) कितना है?
(1) 104
(2) 102.1
(3) 108
(4) 100.1

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. आई.सी.टी. शब्द पद के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
P: आई.सी.टी. प्रथमाक्षरी नाम है, जिसका पूरा नाम इंडियन क्लासीकल टेक्नोलॉजी है।
Q: आई.सी.टी. के अंतर्गत वे परिणामी प्रावधिकी सम्मिलित हैं जिनके अंतर्गत श्रव्य-दृश्य, दूरभाष और कम्प्यूटर (संगणक) नेटवर्क एक साथ समान केबलिंग प्रणाली द्वारा संयोजित किए जाते हैं।
(1) केवल P
(2) केवल Q
(3) P और Q
(4) न तो P और न ही Q

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. एक नए लैपटॉप का निर्माण किया गया है, जिसका भार कम है और अधिक लघु है तथा अपने पूर्ववर्ती मॉडल्स की तुलना में कम बिजली का उपयोग होता है। इसको बनाने में निम्नलिखित में से किस प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है?
(1) यूनिवर्सल सीरियल बस माउस
(2) फास्टर रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(3) ब्ल्यू रे ड्राइव
(4) सोलिड स्टेट हार्ड ड्राइव

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. निम्नलिखित ईमेल फील्ड्स में से ‘स्वामी’ को संदेश मिलने पर वह कौन से ईमेल पतों को जान सकेगा?

UGC NET July 2018 Paper 1 Answer Key

(1) राम@टेस्ट.कॉम
(2) रामटेस्ट.कॉम; राज@टेस्ट.कॉम; रवि@टेस्ट.कॉम
(3) राम@टेस्ट.कॉम; रामा@टेस्ट.कॉम
(4) राम@टेस्ट.कॉम; रामा@टेस्ट.कॉम; राज@टेस्ट.कॉम; रवि@टेस्ट.कॉम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. भंडारण की निम्नलिखित इकाइयों को सही क्रम में रखिए, जिसमें पहले लघुतम इकाई से प्रारम्भ करते हुए दीर्घतम इकाई की ओर चलते जाएं :
(a) किलोबाइट
(b) बाइट
(c) मेगाबाइट
(d) टेराबाइट
(e) गीगाबाइट
(f) बिट
निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर दीजिए :
(1) (f), (b), (a), (c), (d), (e)
(2) (f), (b), (a), (d), (e), (c)
(3) (f), (b), (a), (c), (e), (d)
(4) (f), (b), (a), (d), (c), (e)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. कम्प्यूटर मेमोरी के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे कथन सही है/हैं?
P: रीड ओनली मेमोरी (ROM) ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है।
Q: रैन्डम एक्सेस मेमोरी (RAM) ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है।
R: सेकन्डरी मेमोरी ‘वॉलेटाइल’ मेमोरी है।
(1) केवल P
(2) केवल Q
(3) केवल P और Q
(4) केवल P और R

Show Answer/Hide

Answer – (2)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!