Uttarakhand Computer Operator Junior Assistant Exam Paper with Answer Key

UBTER कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) Exam Paper 2016 (Answer Key)

21. 6 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज की दर से कोई धनराशि एक निश्चित समय में पाँच गुना हो जाती है। वह उतने ही समय में 9 प्रतिशत ब्याज की दर से कितने गुना हो जायेगा ?
(A) 6
(B) 7
(C) 7.5
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. दूध की शुद्धता मापी जाती है :
(A) हाइड्रोमीटर
(B) लेक्टोमीटर
(C) स्टेलेगोमीटर
(D) थर्मामीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. निम्न में से असंगत को बताइए :
(A) नहर
(B) नदी
(C) झरना
(D) तालाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यदि किसी कोड में TECHNOLOGY को 3291546487 लिखा जाता है तो उसी कोड में CONTENT को लिखा जायेगा :
(A) 9435253
(B) 9453235
(C) 9453253
(D) 9452353

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. अरुण, गगन से भारी है, मोहित, जैक से हल्का है। पवन, जैक से भारी है किन्तु गगन से हल्का है। उनमें से सबसे भारी कौन है ?
(A) गगन
(B) जैक
(C) पवन
(D) अरुण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. दिय गये विकल्पों में से विषम को चुनिए :
(A) RST
(B) LNO
(C) UWX
(D) CEF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. उत्तराखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्र है :
(A) 53,483 वर्ग किमी0
(B) 60,480 वर्ग किमी०
(C) 55,483 वर्ग किमी0
(D) 65,480 वर्ग किमी०

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. उत्तराखण्ड में कितने जिले हैं ?
(A) 23
(B) 14
(C) 12
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. एक लीप वर्ष में गुरुवारों की अधिकतम संख्या होगी :
(A) 51
(B) 52
(C) 53
(D) 54

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. 5.15 बजे दोनों सुइयों के बीच का कोण होगा :
(A) 60°
(B) 67.5°
(C) 69°
(D) 75°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्न में कौन सा ग्रह सूर्य के चारों ओर एक चक्कर के लिए अधिकतम समय लेता है ?
(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) शुक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. चार मित्रों ने तय किया कि उनमें से सबसे बड़े को पिज्जा का अतिरिक्त टुकड़ा मिलेगा, माधुरी, कंचन से दो माह बड़ी है जो कि साक्षी से तीन माह छोटी है। प्राची, कंचन से एक माह बड़ी है तो पिज्जा का अतिरिक्त टुकड़ा किसे मिलेगा ?
(A) माधुरी
(B) कंचन
(C) साक्षी
(D) प्राची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. पिता और उसके पुत्र की आयु का योग 60 वर्ष है। 15 वर्ष बाद पिता अपने पुत्र की आयु से दुगुना होगा। उनकी वर्तमान आयु है :
(A) 35, 25
(B) 45, 15
(C) 40, 20
(D) 42, 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि JUNE को 1021145 लिखा जाता है, तो JULY को लिखा जायेगा ____?____ :
(A) 10211225
(B) 10251210
(C) 12101512
(D) 12111510

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. सही विकल्प को चुनिए :
फर्नीचर : लकड़ी : : जूता : ?
(A) लकड़ी
(B) पेड़
(C) चमड़ा
(D) पानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. यदि B का अर्थ + E का अर्थ – तथा D का अर्थ x है तो :
10 B 5 E 4 D 4 = ?
(A) 44
(B) 19
(C) 54
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (*)
10 + 5- 4 x 4 = – 1

37. निम्न नदियों में कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) सोन
(B) इंद्रावती
(C) गोमती
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. वायुमण्डल में नाइट्रोजन का प्रतिशत निम्न में से क्या है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 78%
(D) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. अनुज राम से लम्बा है। राम मोहन से लम्बा है। मोहन सोहन से छोटा है, तो सबसे छोटा कौन है ?
(A) अनुज
(B) राम
(C) सोहन
(D) मोहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. दिन का विपरीत है :
(A) रात
(B) प्रकाश
(C) अन्धेरा
(D) किरणें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!