21. 6 प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज की दर से कोई धनराशि एक निश्चित समय में पाँच गुना हो जाती है। वह उतने ही समय में 9 प्रतिशत ब्याज की दर से कितने गुना हो जायेगा ?
(A) 6
(B) 7
(C) 7.5
(D) 10
Show Answer/Hide
22. दूध की शुद्धता मापी जाती है :
(A) हाइड्रोमीटर
(B) लेक्टोमीटर
(C) स्टेलेगोमीटर
(D) थर्मामीटर
Show Answer/Hide
23. निम्न में से असंगत को बताइए :
(A) नहर
(B) नदी
(C) झरना
(D) तालाब
Show Answer/Hide
24. यदि किसी कोड में TECHNOLOGY को 3291546487 लिखा जाता है तो उसी कोड में CONTENT को लिखा जायेगा :
(A) 9435253
(B) 9453235
(C) 9453253
(D) 9452353
Show Answer/Hide
25. अरुण, गगन से भारी है, मोहित, जैक से हल्का है। पवन, जैक से भारी है किन्तु गगन से हल्का है। उनमें से सबसे भारी कौन है ?
(A) गगन
(B) जैक
(C) पवन
(D) अरुण
Show Answer/Hide
26. दिय गये विकल्पों में से विषम को चुनिए :
(A) RST
(B) LNO
(C) UWX
(D) CEF
Show Answer/Hide
27. उत्तराखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्र है :
(A) 53,483 वर्ग किमी0
(B) 60,480 वर्ग किमी०
(C) 55,483 वर्ग किमी0
(D) 65,480 वर्ग किमी०
Show Answer/Hide
28. उत्तराखण्ड में कितने जिले हैं ?
(A) 23
(B) 14
(C) 12
(D) 13
Show Answer/Hide
29. एक लीप वर्ष में गुरुवारों की अधिकतम संख्या होगी :
(A) 51
(B) 52
(C) 53
(D) 54
Show Answer/Hide
30. 5.15 बजे दोनों सुइयों के बीच का कोण होगा :
(A) 60°
(B) 67.5°
(C) 69°
(D) 75°
Show Answer/Hide
31. निम्न में कौन सा ग्रह सूर्य के चारों ओर एक चक्कर के लिए अधिकतम समय लेता है ?
(A) पृथ्वी
(B) बृहस्पति
(C) मंगल
(D) शुक्र
Show Answer/Hide
32. चार मित्रों ने तय किया कि उनमें से सबसे बड़े को पिज्जा का अतिरिक्त टुकड़ा मिलेगा, माधुरी, कंचन से दो माह बड़ी है जो कि साक्षी से तीन माह छोटी है। प्राची, कंचन से एक माह बड़ी है तो पिज्जा का अतिरिक्त टुकड़ा किसे मिलेगा ?
(A) माधुरी
(B) कंचन
(C) साक्षी
(D) प्राची
Show Answer/Hide
33. पिता और उसके पुत्र की आयु का योग 60 वर्ष है। 15 वर्ष बाद पिता अपने पुत्र की आयु से दुगुना होगा। उनकी वर्तमान आयु है :
(A) 35, 25
(B) 45, 15
(C) 40, 20
(D) 42, 18
Show Answer/Hide
34. यदि JUNE को 1021145 लिखा जाता है, तो JULY को लिखा जायेगा ____?____ :
(A) 10211225
(B) 10251210
(C) 12101512
(D) 12111510
Show Answer/Hide
35. सही विकल्प को चुनिए :
फर्नीचर : लकड़ी : : जूता : ?
(A) लकड़ी
(B) पेड़
(C) चमड़ा
(D) पानी
Show Answer/Hide
36. यदि B का अर्थ + E का अर्थ – तथा D का अर्थ x है तो :
10 B 5 E 4 D 4 = ?
(A) 44
(B) 19
(C) 54
(D) 40
Show Answer/Hide
10 + 5- 4 x 4 = – 1
37. निम्न नदियों में कौन सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) सोन
(B) इंद्रावती
(C) गोमती
(D) यमुना
Show Answer/Hide
38. वायुमण्डल में नाइट्रोजन का प्रतिशत निम्न में से क्या है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 78%
(D) 10%
Show Answer/Hide
39. अनुज राम से लम्बा है। राम मोहन से लम्बा है। मोहन सोहन से छोटा है, तो सबसे छोटा कौन है ?
(A) अनुज
(B) राम
(C) सोहन
(D) मोहन
Show Answer/Hide
40. दिन का विपरीत है :
(A) रात
(B) प्रकाश
(C) अन्धेरा
(D) किरणें
Show Answer/Hide