Uttarakhand Assistant Bookmaker Exam Paper with Answer Key

UBTER सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker) Exam Paper 2016 (Answer Key)

81. संविधान सभा का प्रथम सत्र कब आयोजित हुआ था :
(A) 1946 में
(B) 1931 में
(C) 1921 में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्न में से एक केन्द्रशासित नहीं है :
(A) त्रिपुरा
(B) दमन और द्वीव
(C) लक्षद्वीप
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. राष्ट्रपति भवन किसके द्वारा डिजाइन किया गया :
(A) तरुण दत्त
(B) एडविन ल्यूटिन्स
(C) एडवर्ड स्टोन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. उत्तराखण्ड विधानसभा में कितने सदस्य चुने जाते हैं :
(A) 5
(B) 3
(C) 70
(D) 71

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. उत्तराखण्ड में राजकीय प्रेस (लीथो प्रेस) स्थित है :
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) पौड़ी।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. किस प्रकाश वर्ण की चाल काँच में न्यूनतम होती है :
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. आफसेट मुद्रण में ब्लैंकेट की सतह होनी चाहिए :
(A) खुरदुरा
(B) चिकना
(C) स्याही सुग्राही
(D) जल सुग्राही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. पुस्तक मुद्रण में ISBN का क्या अर्थ है :
(A) सांख्यिकी और बैंकिंग संस्थान नोएडा
(B) अंतर्राष्ट्रीय मानक पुस्तक संख्या
(C) स्याही, स्क्रीन और ब्लैंकेट संख्या
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. शीटफेड आफसेट मशीन के प्रिंटिंग यूनिट के मुख्य अंग क्या हैं :
(A) प्लेट सिलिण्डर
(B) ब्लैंकेट सिलिण्डर
(C) दाब सिलिण्डर
(D) उपरोक्त सभी सत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. मुद्रण की किस विधा में इमेज वाहक के रूप में काँच की प्लेट का प्रयोग होता है :
(A) कोलोटाइप मुद्रण
(B) आफसेट मुद्रण
(C) ग्रेव्योर मुद्रण
(D) स्क्रीन मुद्रण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. समाचार पत्रों के मुद्रण में किस प्रकार के कागज का प्रयोग होता है :
(A) सुपर कैलेण्डर पेपर
(B) न्यूजप्रिंट पेपर
(C) आर्ट पेपर
(D) क्राफ्ट पेपर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. मनेरी भाली प्रोजेक्ट ______ नदी पर है।
(A) काली
(B) मन्दाकिनी
(C) भागीरथी
(D) राम गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘पन्तनगर हवाई अड्डा’ स्थित है :
(A) नैनीताल
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) पिथौरागढ़
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. रियो ओलम्पिक 2016 में किस देश की महिला ने पी.वी. सिंधू के विरुद्ध स्वर्ण पदक जीता था :
(A) जापान
(B) चीन
(C) मलेशिया
(D) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्न में से बेमेल का चयन कीजिए :
(A) साइना नेहवाल – बैडमिंटन
(B) सानिया मिर्जा – टेबिल टेनिस
(C) साक्षी मलिक – कुश्ती
(D) हीना सिद्ध – निशानेबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. भारतीय क्रिकेटर जिसने अपने पहले अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सैकड़ा लगाया :
(A) विराट कोहली
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) अजिंक्य रहाणे
(D) के.एल. राहुल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. रियो ओलम्पिक 2016 में किस देश ने फुटबाल का गोल्ड मेडल जीता :
(A) जर्मनी
(B) अर्जेन्टीना
(C) ब्राजील
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. ओलम्पिक 2020 का आयोजन होगा :
(A) टोक्यो
(B) लन्दन
(C) मास्को
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. एनालाक्स रोलर्स का प्रयोग होता है :
(A) ग्रेव्योर मुद्रण मशीनों में
(B) वेब आफसेट
(C) स्क्रीन मुद्रण मशीनों में
(D) फ्लेक्सोग्राफिक मुद्रण मशीनों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. एक अच्छे प्रूफ के क्या-क्या गुण होने चाहिए :
(A) सही इम्पोजीशन
(B) सही कम्पोजीशन
(C) सही रजिस्ट्रेशन
(D) उपरोक्त सभी सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!