Uttarakhand Assistant Bookmaker Exam Paper with Answer Key

UBTER सहायक जिल्दसाज (Assistant Bookmaker) Exam Paper 2016 (Answer Key)

July 7, 2021

41. भूकम्प का मैग्नीट्यूड निम्न में से किसमें मापा जाता है :
(A) बैरोमीटर
(B) एनीमोमीटर
(C) रियेक्टर स्केल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. कॉपर सिटी के नाम से जाना जाता है :
(A) अल्मोड़ा
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) टिहरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. रणथम्बौर राष्ट्रीय पार्क स्थित है :
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(D) मध्य प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क प्रसिद्ध है :
(A) चीता के लिए
(B) गेण्डा के लिए
(C) मगरमच्छ के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है :
(A) वनों के लिए
(B) अखबारी कागज बनाने के लिए
(C) खानों के लिए
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. उत्तराखण्ड का राज्य पशु है :
(A) शेर
(B) चीता
(C) कस्तूरी मृग
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. उत्तराखण्ड विधान सभा में कितने सदस्य नामित होते है :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 71

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. ‘आर्यभट्ट रिसर्च इन्स्ट्टीयूट ऑफ ऑब्सर्वेशनल साइन्स’ स्थित है :
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. ‘वाडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी’ स्थित है :
(A) नैनीताल
(B) गोपेश्वर (चमोली)
(C) देहरादून
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. पेशावर काण्ड के नायक के रूप में कौन प्रसिद्ध है :
(A) हरक सिंह रावत
(B) नारायण सिंह
(C) बलदेव सिंह
(D) वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ड्रायोग्राफी है एक :
(A) स्याही सूखने की विधि
(B) मुद्रण विधि
(C) प्लेट बनाने की विधि
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. मल्टीमेटल प्लेट बनाने में किस धातु का प्रयोग होता है :
(A) टिन
(B) ताँबा
(C) क्रोमियम
(D) केवल B और C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. क्लोराइड्स का प्रयोग होता है :
(A) डीप-एच प्लेट बनाने में
(B) निगेटिव बनाने में
(C) पेपर की साइजिंग में
(D) ब्लैंकेट साफ करने में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. वेब आफसेट मशीन में यदि कागज की सप्लाई अधिक हो जाए तो डांसिंग रोलर जाएगा :
(A) ऊपर
(B) नीचे
(C) बीच में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. किसी टाइप की कौन सी माप कभी नहीं बदलती :
(A) चौड़ाई
(B) सेट माप
(C) ऊँचाई
(D) काया माप

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. डैडी रोल का प्रयोग होता है :
(A) प्लेट बनाने में
(B) सिलिडर बनाने में
(C) केस बनाने में
(D) पेपर निर्माण में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. CCD का अर्थ है :
(A) चार्ज कपल डिवाइस
(B) सर्कुलर काम्पैक्ट डिस्क
(C) सेन्टर कवर डिजाइन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. मैंजेटा में श्यान रंग मिलाने से कौन सा रंग बनेगा :
(A) नीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नारंगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. मुद्रण की अप्रत्यक्ष मुद्रण विधि कौन सी है :
(A) रिलीफ प्रिंटिंग
(B) आफसेट प्रिंटिंग
(C) लीथो प्रिंटिंग
(D) क्वालिटी प्रिंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. म्वायर क्या है :
(A) प्रकाश की किरणें
(B) उपयोगी पैटर्न
(C) दोषयुक्त पैटर्न
(D) आकर्षणयुक्त पैटर्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop