Uttarakhand Samany Gyan in Hindi Archives | TheExamPillar

Uttarakhand Samany Gyan in Hindi

उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी की कृषि संग्रहण

उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी की कृषि संग्रहण एवं विपणन
(Agricultural Collection and Marketing of Herbs in Uttarakhand)

सन् 1903 में उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय द्वारा कुमाऊँ में बैलाडोना का कृषि प्रयोग किया गया यह प्रयोग सफल रहने के बाद उत्तराखण्ड में अन्य जड़ी-बूटी की खेती की गयी। जड़ी-बूटी के संग्रहण व विपणन का नवीन रूप सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश की जड़ी-बूटी विकास योजना 1972 के तहत् आया। तत्पश्चात् 1980 से इसे संरक्षण देने की दिशा में प्रभावी कदम हेतु जिलेवार, भेषज सहकारी संघों की स्थापना की गयी। वर्तमान में उत्तराखण्ड में नौ भेषज संघ कार्यरत हैं।

उत्तराखण्ड में जड़ी-बूटी संग्रहण व निर्मित दवाओं का विपणन करने वाले संस्थान

संस्थान का नाम स्थान 
इण्डियन ड्रग्स एवं फार्मास्युटिकल्स  ऋषिकेश 
इण्डियन मेडिसन फार्मास्युटिकल्स लि. (IMPCL) मोहान (अल्मोड़ा) 
को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री रानीखेत 
कुमाऊँ मंडल विकास निगम  नैनीताल 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद फॉर ड्रग रिसर्च ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) 
गढ़वाल मंडल विकास निगम गढ़वाल

उत्तराखण्ड में प्रमुख जड़ी-बूटी शोध संस्थान 

जड़ी-बूटी शोध संस्थान  स्थान 
जी. बी. पन्त हिमालय पर्यावरणीय एवं विकास संस्थान कटारमल कोसी (अल्मोड़ा) 
जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान  गोपेश्वर (चमोली) 
उच्चस्थलीय पौध शोध संस्थान  श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) 
सीमैष पंतनगर 
सीमैष बैजनाथ 
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का रसायन विभाग  नैनीताल
कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल का वानस्पतिक विभाग  नैनीताल
हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल का रसायन विभाग  टिहरी गढ़वाल 
हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल का वानस्पतिक विभाग  टिहरी गढ़वाल 
वन अनुसंधान संस्थान देहरादून

उत्तराखण्ड में प्रतिबंधित जड़ी-बूटी (Banned herbs in Uttarakhand)

वन प्रबंधन अधिनियम, 1982 के द्वारा औषधीय पौधों का संग्रहण निर्देशित है। उत्तराखण्ड में आज भी 114 जड़ीबटियाँ प्रतिबंधित हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय आयात प्राधिकरण भी 44 प्रजातियों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें खैरा अफीम (पोस्त), चरस (गांजा), कुटकी (पिकोराइजा कुर्वा), धुनरे (टैक्सस बकाटा), किल्मोडा (बरबरिस एरिस्टाटा), वन क्कड़ी (पाडौफाइलम हेक्जेण्ड्रम) आदि प्रजाति पायी जाती हैं जिन पर प्रतिबंध हैं। कृषक को कृषि के अतिरिक्त विपणन का भी अधिकार नहीं हैं क्योंकि यह कार्य भी वन विभाग की अनुमति से भेषज सहकारी संघों द्वारा किया जाता है।

 

Read Also :

 

उत्तराखण्ड राज्य की पवित्र शिलायें 

उत्तराखण्ड राज्य की पवित्र शिलायें
(Holy rocks of Uttarakhand state)

शिला का नाम स्थिति 
गरुड़ शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
नारद शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
चरण पादुका  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
नरसिंह शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
बराह शिला  बद्रीनाथ (चमोली जनपद)
चन्द्र शिला  तुंगनाथ (रुद्रप्रयाग जनपद)
भृगु शिला  केदारनाथ (रुद्रप्रयाग जनपद)
भीम शिला  माणा गांव  (चमोली जनपद)
भगीरथ शिला  गंगोत्री (उत्तरकाशी जनपद)
काल शिला  कालीमठ (रुद्रप्रयाग जनपद)

 

Read Also :

 

UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 (With Answer Key)

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजन की गई । यहाँ पर मशीन सहायक ऑफसेट (Machine Assistant Offset) का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है – UKSSSC Machine Assistant Offset 2019 Exam Paper With Answer Key.

Exam – UKSSSC – मशीन सहायक ऑफसेट (Machine Assistant Offset)
Post Code – 72.1
Exam Date – 16 June 2019 (10.00 AM to 12.00 PM)

UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 (With Answer Key)

 

1. ‘आप स्वयं ही उनसे मिल ले – इस वाक्य में और स्वयं में कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) सम्बन्ध वाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) सम्बन्ध वाचक
(D) निजवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से ‘मतैक्य’ शब्द की सन्धि है।
(A) वृद्धि
(B) अयादि
(C) गुण
(D) यण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से ‘गंगा’ का पर्याय है :
(A) कुन्तल
(B) सलिल
(C) सुरसरि
(D) इन्दुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से, आगत शब्द है :
(A) मोर
(B) आदमी
(C) विद्वान
(D) झोला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘शेखर ने कहा कि वह लाल रंग की जैकेट नहीं पहनेगा।’ इस वाक्य में शेखर, वह, लाल रंग व पहनेगा शब्द क्रमशः हैं :
(A) संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया विशेषण, क्रिया
(B) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण
(C) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
(D) सर्वनाम, संज्ञा, क्रिया, क्रिया विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से, हिन्दी वर्णमाला में अघोष व्यंजन है :
(A) भ
(B) झ
(C) द
(D) च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. क्रिया या आधार को सचित करने वाली संज्ञा या सर्वनाम के स्वरूप को क्या कहते हैं ?
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) अपादान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘जिसका हाथ बहुत तेज चलता है।’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) क्षिप्रहस्त
(B) हस्तप्रमुख
(C) हस्तचालन
(D) विप्रहस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से प्रतिहारी शब्द का अर्थ है :
(A) द्वारपाल
(B) प्रतियोगी
(C) समर्थक
(D) प्रतिद्वन्द्वी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. हरिशंकर परसाई ने जबलपुर से किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) हंरा
(B) सरस्वती
(C) हिन्दूपंच
(D) वसुधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से ‘ऋजु’ शब्द का विलोम है :
(A) सरल
(B) वक्र
(C) प्रेय
(D) आर्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में से, संस्कृति का विशेषण है :
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘पाणि’ शब्द का अर्थ है :
(A) पानी
(B) हाथ
(C) हाथी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. कवि मंगलेश डबराल का जन्म उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में हुआ ?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) चमोली में
(C) टिहरी गढ़वाल में
(D) नैनीताल में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” नामक प्रसिद्ध कविता के रचयिता कौन हैं ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(D) हरिवंश राय बच्चन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से, शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) शुश्रूषा
(B) सुश्रुवा
(C) सुश्रुषा
(D) शुश्रुषा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘रंग चढ़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) घबराहट होना
(B) प्रभाव डालना
(C) किसी से प्रभावित होना
(D) व्यवहार बदलना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘रिपोर्ताज’ शब्द है :
(A) अंग्रेजी भाषा का
(B) हिन्दी भाषा का
(C) फ्रांसीसी भाषा का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘समान रूप रंग होने पर भी वस्तुओं में थोड़ा बहुत अंतर होता ही है।’ इस वाक्य के लिए कहावत है।
(A) बाप पै पूत जाति पर घोड़ा और नहीं तो थोड़ा-थोड़ा
(B) एक तवे की रोटी, कोई पतली कोई मोटी
(C) तुम डाल-डाल, हम पात-पात
(D) कहे आम सुने इमली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से, ‘दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार समा’ के आजीवन अध्यक्ष थेः
(A) पुरुषोत्तम दास टंडन
(B) जमनालाल बजाज
(C) एम0 श्रीनिवास आयंगर
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 दिसंबर 2018 UBTER DTP Operator की परीक्षा का आयोजन किया गया था। UBTER D.T.P. Operator की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

Post Name — DTP Operator
Post Code — 229
Exam Date — 20 December, 2018
Total Questions — 100

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 With Answer Key

1. दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुंदरी पटी सी
धीरे-धीरे-धीरे।
प्रयुक्त पक्तियों में कौन सा अलंकार है
(A) उपमा
(B) रुपक
(C) यमक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. रहिमन पानी राखिए, बिना पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा छन्द है
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सवैया
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘वीर रस’ का स्थाई भाव क्या है
(A) शोक
(B) भय
(C) क्रोध
(D) उत्साह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) पक्षियों की भाषा जानना
(B) पक्षी की भाषा बोलना
(C) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है
(A) चिकना होना
(B) निर्लज्ज होना
(C) समृद्ध होना
(D) चापलूसी करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘हो सकता है सीता का काम बन जाये’ यह वाक्य है
(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सन्देहवाचक
(D) आज्ञावाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. रिक्त स्थान की सही विकल्प से पूर्ति कीजिए
“चमड़ी जाए पर ______ न जाए”
(A) इज्जत
(B) पैसा
(C) पगड़ी
(D) दमड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘ऐसा रोग जिसका उपचार सम्भव न हो’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) असाध्य
(B) अतिरोगी
(C) विरोगी
(D) अरोगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘एकाधिकार’ का विलोम शब्द है
(A) अनेकाधिकार
(B) पराधिकार
(C) सर्वाधिकार
(D) परमाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) वारि
(B) कात्ता
(C) महिला
(D) सुन्दरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) सोम
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा
(A) आदरकारी
(B) आदरणीय
(C) आदरपूर्वक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 10 सेकण्ड में करती है तथा 150 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 16 सेकण्ड में पार करती है तो रेलगाड़ी की गति होगी।
(A) 60 किमी/घण्टा
(B) 90 किमी/घण्टा
(C) 120 किमी/घण्टा
(D) 180 किमी/घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि किसी वर्ग की सभी भुजाए 10% छोटी कर दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कम हो जायेगा।
(A) 20%
(B) 19%
(C) 18%
(D) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्न पंच केदारों में कौन सा रुद्रप्रयाग जनपद में है?
(A) केदारनाथ
(B) मद्महेश्वर नाथ
(C) तुंगनाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. “भंता संता’ किस प्रकार का गीत है?
(A) देशभक्ति पूर्ण गीत
(B) धार्मिक गीत
(C) मनोरंजनात्मक गीत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अत्यधिक प्रभावशाली नारा ‘करो या मरो’ भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किसने दिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. चोल शासकों की भाषा ______ थी।
(A) संस्कृत
(B) तेलगू
(C) तमिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. गांधी जी ने डांडी यात्रा का प्रारम्भ ______ से डांडी तक किया था।
(A) चम्पारण
(B) साबरमती आश्रम
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. NOT, AND, OR एवं XOR हैं
(A) एरिथमेटिक आपरेटर
(B) लाजिकल आपरेटर
(C) रिलेशनल आपरेटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!