UP Police Constable Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 31 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 31 August, 2024
पाली (Shift)   द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set CYX – 24

UP Police Constable Paper Exam 31 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)

1. संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
पाई : वृत्त : : फाई : _?_
(A) त्रिकोण
(B) स्वर्ण अनुपात
(C) पंच
(D) आयत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दिए गए आरेख का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)
कितने व्यक्ति केवल कॉफ़ी पीते हैं ?
(A) 55

(B) 70
(C) 45
(D) 75

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. 150 छात्रों की एक कक्षा में, 70 छात्र गणित उत्तीर्ण हुए, 60 छात्र रसायन विज्ञान में उत्तीर्ण हुए और 20 छात्र गणित और रा विज्ञान दोनों में उत्तीर्ण हुए। तो दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या है :
(A) 60
(B) 50
(C) 20
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. जब आप 5 किमी उत्तर की ओर चलते हैं और फिर 90 डिग्री बाई ओर मुड़ते हैं और 5 किमी और चलते हैं तो आप अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूर हैं? 
(A) 7 किमी
(B) 4 किमी
(C) 6 किमी

(D) 5 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उस आकृति को पहचानिए जो पैटर्न को पूरा करती है।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करने के लिए रिक्त स्थान भरिए 
ABC, GHI, ___, STU
(A) JKL
(B) LMN
(C) KLM
(D) MNO

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए :
हाथी : श्रीलंका :: कंगारू : __?__
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) रूस
(C) भारत
(D) इंग्लैंड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए. मधु ने अपनी सहेली कृष्णा से कहा, “वह मेरे पिता की माँ का इकलौता बेटा है ।” मधु का तस्वीर वाले व्यक्ति से क्या संबंध है?
(A) बेटी
(C) भतीजी
(B) चचेरी बहन
(D) पोती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर उत्तर आकृतियों में से उचित आकृति चुनिए ।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
डायमंड : बेसबॉल : : कोर्ट : __?__
(A) रिंक
(B) स्क्वैश
(C) रिंग
(D) एरिना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. एक निश्चित कोड में, ‘GARB’ को ‘HEAR’ लिखा जाता हैस कोड में ‘DROP’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) EUXG
(B) EVXF
(C) EWXF

(D) EUWG

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. दिए गए कथन और निष्कर्ष को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि कौन-सा/से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/करते हैं।
कथन : लाल बालों वाले लोगों को बाइक चलाना बहुत पसंद होता है।
निष्कर्ष :
I. सभी लोगों को बाइक चलाना पसंद है।
II. लाल बालों वाले लोग केवल बाइक चलाना पसंद करते हैं।
(A) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(B) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. दिए गए विकल्पों में से विषम (बेजोड़ ) को चुनिए ।
27, 125, 343, 512, 729
(A) 729
(B) 512
(C) 27
(D) 343

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. संबंधित संख्या ज्ञात कीजिए।
7 : 48 : : 12 : ?
(A) 143
(B) 112
(C) 121
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. यदि आप उत्तर-पूर्व की ओर मुँह करके शुरू करें और 45 डिग्री बायीं ओर मुड़ें, तो अब आप किस दिशा में मुँह कर रहे होंगे ?
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. यदि ‘P’, ‘÷’ को दर्शाता है, ‘Q’, ‘×’ को दर्शाता है, ‘R’, ‘+’ को दर्शाता है और ‘S’, ‘-‘ को दर्शाता है, तो ‘9 Q 15 P 3 R 8 S 5′ का मान क्या है ?
(A) 48
(B) 49
(C) 44
(D) 47

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. यदि m ≠ n = m2 – mn + n2 तथा m ? n = (m + n)2 – mn है, तो (2 ? 3) ≠ (5 + 3) =
(A) 361
(B) 876
(C) 4332
(D) 978

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. “TLSEEV” अक्षरों की श्रृंखला की व्यवस्था को ध्यान से देखिए तार्किक व्यवस्था निम्नलिखित में से कौन-सा सार्थक शब्द दे सकती है
(A) TEASEL
(B) LEAVE
(C) VESSEL
(D) STEEL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निर्धारित कीजिए कि दिए गए शब्द “POTASSIUM” के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द बनाया जा सकता है।
(A) MOUSE
(B) POPPS
(C) MASS
(D) TOAST

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़ ) को चुनिए :
1331, 1728, 2197, 2744, 3365
(A) 1728
(B) 1331
(C) 3365
(D) 2197

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (First Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 31 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 31 August, 2024
पाली (Shift)   प्रथम पाली (First Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set

UP Police Constable Paper Exam 31 August 2024 (First Shift)
(Answer Key)

1. ‘चमक उठी सन् सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी।’ रस भेद बताइए ।
(A) भक्ति रस
(B) वीर रस
(C) हास्य रस
(D) श्रृंगार रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ‘मानव’ शब्द का विशेषण निम्नलिखित में से क्या बनेगा?
(A) मानवीकरण
(B) मनुष्य
(C) मानवता
(D) मानवीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ‘पिता’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) शेखर जोशी
(B) उषा प्रियंवदा
(C) उदय प्रकाश
(D) ज्ञानरंजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘काटना ‘ का तत्सम है?
(A) कटन
(B) कटित
(C) कर्तन
(D) कट्टित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘इंदिरा – इंद्रा’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए ।
(A) भोजन – भेट
(B) चन्द्रमा – चूहा
(C) आइना – संकट
(D) लक्ष्मी – इंद्राणी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. बोलते समय मुख के कितने उच्चारण स्थानों का प्रयोग किया जाता है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) तीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘महिला जब भाषण दे रही थी, उसकी आवाज़ में एक आकर्षण था।’ निम्नलिखित में से कौन-सा इस वाक्य में प्रयुक्त ‘आकर्षण’ शब्द का विलोम नहीं है?
(A) अनाकर्षण
(B) विपकर्षण
(C) अपकर्षण
(D) विकर्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘कवीश्वर’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) कवी + अश्वर
(B) कवी + ईश्वर
(C) कवि + श्वर
(D) कवि + ईश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

प्र. सं. 9 से 13 गद्यांश प्रश्न

लंदन शहर टेम्स नदी के किनारे पर बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफ़ी पानी रहने के कारण, लंदन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज़ सैकड़ों जहाज़ आते-जाते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल जाता है और वहाँ से आता है। लंदन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिए जहाज़ों का आना-जाना बन्द हो जाए, तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिए ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती।

9. लंदन बन्दरगाह कहाँ पर स्थित है?
(A) समुद्र तट पर
(B) काफ़ी गहरे पानी पर
(C) नदी के तट पर
(D) जहाज़ों के जंगल में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति क्यों इतनी प्रबल बना ली?
(A) कोई शत्रु इसे हरा न सके
(B) कोई लंदन पर आक्रमण न कर सके
(C) कोई इसके जहाज़ों का आना-जाना न रोक सके
(D) लंदन शहर को कोई क्षति न पहुँच सके

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. मस्तूलों का जंगल कहने से लेखक का क्या अभिप्राय है?
(A) मस्तूलों की पंक्तियाँ
(B) असंख्या मस्तूल
(C) मस्तूलों का आकर्षक दृश्य
(D) मस्तूलों की बहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘ त्राहि-त्राहि मच जाने’ का क्या अर्थ है?
(A) हल्ला – गुल्ला आरम्भ होना
(B) हल्ला मच जाना
(C) हाहाकार मच जाना
(D) शोर-शराबा होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘टक्कर लेने’ का अर्थ है:
(A) मुकाबला करना
(B) तुलना करना
(C) लोहा मानना
(D) टकराना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘जिसका कोई आकार न हो’ के लिए एक शब्द है:
(A) आकार
(B) निराकार
(C) गोलाकार
(D) साकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. बाल का स्त्रीलिंग है:
(A) बालिका
(B) वालिका
(C) बाला
(D) वाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘पर्णकुटी’ शब्द में समास है:
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अव्यय नहीं है?
(A) आज
(B) कल
(C) इधर
(D) किसे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘गंगातट’ पर कुछ लोग भजन कर रहे थे। रेखांकित शब्द में कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘जाति’ शब्द का बहुवचन है:
(A) जाती
(B) जातीयां
(C) जातियाँ
(D) जातियों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘अम्बुज – अम्बुद’ शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
(A) कमल – बादल
(B) जल – कमल
(C) समुद्र – कमल
(D) बादल – समुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 30 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 30 August, 2024
पाली (Shift)   द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set CYX – 24

UP Police Constable Paper Exam 30 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)

1. ‘अभागा सुख से वंचित रह जाता है’ के अर्थ के लिए सही लोकोक्ति कौन-सी है ?
(A) अंधा बत्तख कीचड़ खाए
(B) अंधा बटेर कीचड़ खाए
(C)
अंधा बंगला कीचड़ खाए
(D) अंधा कबूतर कीचड़ खाए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?
(A) अनु
(B) उप
(C) आ
(D) प्रति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम है ?
(A) कौन
(B) जो
(C) कुछ
(D) आपका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. कारक के कितने भेद है ?
(A) 10
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. इनमें से किसके रचनाकार तुलसीदास नहीं है?
(A) खुमानरासो
(B) कवितावली
(C) रामचरितमानस
(D) विनय पत्रिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. स्वर ए ऐ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A) ओष्ठ
(B) कण्ठोष्ठ
(C) दन्तोष्ठ
(D) कण्ठतालव्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘स्वर्ग’, ‘पृथ्वी’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) चराचर
(B) गोचर
(C) गो
(D) खेचर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘आलोक पर्व’ किसकी रचना है ?
(A) भीष्म साहनी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) शिवमंगल सिंह सुमन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. 2002 में ‘दो पंक्तियों के बीच (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) अरुण कमल
(B) राजेश जोशी
(C) अलका सरावगी
(D) मंगलेश डबराल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. स्वर सन्धि कितने प्रकार के होते हैं?
(A) पाँच
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) कर्म
(D) करण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘त्र्यंबक’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) विरूपाक्ष
(B) त्रिलोक
(C) त्रिदृश
(D) त्रिचक्षु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(B) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(C) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(D) ‘राम चरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से किस रस का स्थायी भाव क्रोध है ?
(A) वीर रस
(B) वीभत्स रस
(C) भयानक रस
(D) रौद्र रस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिये।
(A) दिन – दिवस
(B) अपेक्षा – उपेक्षा
(C) संसार – जगत
(D) शाम – संध्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘परीक्षा’ शब्द निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है?
(A) विदेशज
(B) तत्सम
(C) तद्भव
(D) देशन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. कर्मवाच्य में प्रधान होता है :
(A) विचार
(B) कर्ता
(C) भाव
(D) कर्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘चन्द्रमा’ तथा ‘ब्राह्मण’ के लिए एक शब्द है :
(A) श्रेष्ठ
(B) सोम
(C) द्विज
(D) वर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ‘आ बैल मुझे मार’ का अर्थ है :
(A) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(B) छेड़छाड़ करना
(C) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(D) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 30 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 30 August, 2024
पाली (Shift)   प्रथम पाली (First Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set KWU-24

UP Police Constable Paper Exam 30 August 2024 (Morning Shift)
(Answer Key)

1. 3 * 4 का अर्थ है 3, 4 की माँ है।
3 # 4 का अर्थ है 3, 4 का पिता है।
3 @ 4 का अर्थ है 3, 4 का भाई है।
3 & 4 का अर्थ है 3, 4 की बेटी है।
3 + 4 का अर्थ है 3, 4 का पुत्र है।
L @ M & N # O + P * Q # R के अनुसार, M, R से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजी

(B) बुआ
(C) भतीजा
(D) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. रेमी ने अपनी घड़ी मेज़ पर इस प्रकार रखी कि शाम 6 बजे घंटे की सुई दक्षिण दिशा की ओर इशारा करती है। तो फिर मिनट की सुई किस दिशा की ओर इशारा करेगी ?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. विषम युग्म ज्ञात कीजिए :
(A) तराज़ू : द्रव्यमान
(B) बैरोमीटर : दाब
(C) तापमापी : तापमान
(D) स्क्रू गेज : आयतन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. श्रृंखला 1, 2, 6, 24, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 60
(B) 120
(C) 48
(D) 84

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. शिव का जन्म 15 अप्रैल, 2022 को हुआ था। उसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस सोमवार को मनाया गया। शिव का जन्म किस दिन हुआ था ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. मेरे पिता की बहन के बेटे के पिता के ससुर का मुझसे क्या संबंध है ?
(A) दादी
(B) चाचा

(C) पिता
(D) दादा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. यदि शब्द CATASTROPHE के अक्षरों को वर्णमाला क्रम में पुन:व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन-सा अक्षर मध्य क्रम में होगा ?
(A) S
(B) O
(C) P
(D) H

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. यदि FEMALE को 654135 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो LEAF को ______ से कूटबद्ध किया जाएगा।
(A) 3526
(B) 3625
(C) 3516
(D) 6523

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. यदि P और Q का अनुपात 5 : 6 है और Q और R का अनुपात 14 : 15 है, तो P और R का अनुपात क्या होगा ?
(A) 9 : 7
(D) 7 : 8
(C) 7 : 9
(B) 8 : 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. एक बस कोच्चि से कोयम्बटूर जा रही है। प्रत्येक 15 मिस्ट के 4 स्टॉप के साथ, बस की औसत गति 50 किमी/घंटा हो जाता है ! लेकिन ड्राइवर के बिना रुके बस चलाने से औसत गति 60 किमी/घंटा होती है। कोच्चि से कोयम्बटूर कितनी दूरी पर है ?
(A) 300 किमी
(B) 250 किमी

(C) 290 किमी
(D) 220 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11.
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
ऊपर दिया गया दंड आरेख ( बार चार्ट) एक कंपनी द्वारा दो वर्षों में निर्मित छह अलग-अलग प्रकार की कारों का प्रतिशत दर्शाता है। यदि 2001 में P प्रकार की कारों का उत्पादन प्रतिशत 2000 के समान होता, तो 2001 में उत्पादित P प्रकार की कारों की संख्या क्या होती ?
(A) 132000

(B) 225000
(C) 120000
(D) 145000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. श्रृंखला 13, 32, 57, 88, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 125
(B) 136
(C) 110
(D) 132

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. असमान संख्या ज्ञात कीजिए ।
216, 343, 504, 512, 729

(A) 216
(B) 504
(C) 512
(D) 729

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. नीचे दिया गया बार ग्राफ वर्ष 2013 के लिए विभिन्न व्यय श्रेणियों में कंपनी के कुल व्यय का प्रतिशत वितरण प्रदर्शित करता है।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
यदि विज्ञापन पर व्यय ₹ 2.55 करोड़ है, तो परिवहन और कर पर व्यय के बीच का अंतर क्या है ?
(A) ₹50.5 लाख
(B) ₹42.5 लाख
(C) ₹32.5 लाख
(D) ₹35.5 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. यदि पूर्व को पश्चिम से बदल दिया जाए, तो दक्षिण-पश्चिम को किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) पश्चिम

(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. शृंखला 211, 227, 233, 241, ___ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 263
(B) 257
(C) 251
(D) 277

17. यदि SCREW को RCSWE के रूप में लिखा जाता है, तो, NAILS को इस प्रकार लिखा जाएगा :
(A) AILNS
(B) IANSL
(C) NAISL

(D) INALS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक आयताकार मैदान की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 8 7 के अनुपात में है। साइकिल पर सवार एक व्यक्ति, इस मैदान के परितः परिमाप के अनुदिश 28.8 किमी/घंटा की गति से 2.5 मिनट में एक चक्कर पूरा करता है। मैदान का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 89600 वर्ग मी.
(B) 84600 वर्ग मी.

(C) 79600 वर्ग मी.
(D) 99600 वर्ग मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. दिए गए शब्द “INCIDENCE” में प्रत्येक अक्षर कितनी बार आया है, यह दर्शाने वाले सही विकल्प को पहचानिए ।
(A) I2 N1 C1 D1 E1
(B) I2 N2 C2 D1 E2
(C) I2 N2 C1 D1 E1
(D) I2 N2 C1 D2 E1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. यदि x > y = x3 + y3 तथा x @ y = x3 – y3, तो 3 > (2 @ 1) =
(A) 400
(B) 280

(C) 370
(D) 420

Show Answer/Hide

Answer – (c)

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 25 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 25 August, 2024
पाली (Shift)   द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set MYZ-24

UP Police Constable Paper Exam 25 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)

1. चरण-कमल बन्दौं हरि राई में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) अतिशयोक्ति
(D) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘गौ’ का अर्थ नहीं है ?
(A) नदी
(B) इन्द्रिय
(C) गज
(D) गाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है :
(A) जगाना
(B) पढ़ना
(C) बदलना
(D) चलना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. ‘अमित- अमीत’ शब्द युग्म का सही अर्थ है :
(A) शत्रु-मित्र
(B) पर्याप्त-अधिक
(C) अधिक-न्यून
(D) बहुत – शत्रु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘यदि बारिश होती तो सूखा ना पड़ता’ – इस वाक्य में काल का कौन सा रूप है ?
(A) हेतुहेतुमद भविष्य
(B) संभाव्य भविष्य
(C) हेतुहेतुमद भूतकाल
(D) संदिग्ध भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ।
(A) वह एक विदुषी महिला थी ।
(B) विदुषी महिला थी वह ।
(C) वह एक विद्वान महिला थी ।
(D) वह एक महिला विद्वान थी ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस भाषा से संबंधित है ?
(A) संस्कृत से
(B) तमिल से
(C) संविधान की आठवीं अनुसूची की सभी भाषाओं से
(D) हिन्दी से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. वह कौन-सा समास है जिसका उत्तर पद प्रधान होता है, किन्तु प्रथम पद द्वितीय पद की विशेषता बतलाता है ?
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘जिसकी तुलना न की जा सके ‘ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
(A) अतुलनीय
(B) अन्यमनस्क
(C) तुलनीय
(D) अनुपम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर हैं ?
(A) अर्द्धसंवृत
(B) विवृत
(C) अर्द्धविवृत
(D) संवृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘गो’ शब्द का वचन पहचानिए ।
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) सदा एकवचन
(D) सदा बहुवचन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. एकवचन ‘काठ की हाँडी बार-बार नहीं चढ़ती’ का अर्थ है :
(A) छल कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(B) लकड़ी का बर्तन आग से जल सकता है
(C) दुर्भाग्य की मार बार – बार नहीं होती
(D) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द का कौन-सा कारक है ?
‘अनुज की किताब मेज पर है। ‘
(A) अपादान कारक
(B) संबोधन कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबंध कारक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ‘मंदिर – मंदिरा’ युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन-सा होगा ?
(A) घर-संवारी
(B) गुफा – बड़ा गुफा
(C) देवालय – अश्वशाला
(D) पूजाघर – पुजारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘अचल’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है ?
(A) जन्म से
(B) स्थान
(C) धुरी
(D) पर्वत और स्थिर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) विप्र
(B) व्योम
(C) हृय
(D) दृग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ‘हेडमास्टर’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(A) हे
(B) ह
(C) हेडम
(D) हेड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. वरिष्ठ साहित्यकार काशीनाथ सिंह को उनकी कृति ‘रेहन पर राधू’ के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) कथा सम्मान
(B) राजभाषा सम्मान
(C) शरद जोशी
(D) साहित्य अकादमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(A) आम
(B) आग
(C) आसरा
(D) आलस्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. ‘श्याम को पुस्तक पढ़नी है।’ यह किस वाच्य में है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्तृ और कर्मवाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) भाववाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 25 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 25 August, 2024
पाली (Shift)   प्रथम पाली (First Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set AUT-24

UP Police Constable Paper Exam 25 August 2024 (First Shift
(Answer Key)

1. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर उत्तर आकृतियों में से उचित आकृति चुनिए ।
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर उत्तर आकृतियों में से उचित आकृति
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. पियानो संगीत के लिए है, तो साहित्य के लिए क्या है ?
(A) क्रिकेट

(B) माइक्रोफ़ोन
(C) कलाकार
(D) कविता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. सादृश्य पूरा कीजिए:
‘ओटिटिस मीडिया’: ‘कान’ : : ‘मोतियाबिंद’ : ______
(A) हड्डी
(B) गुर्दा
(C) आँख
(D) फेफड़े

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. 7 का 49 से संबंध है, वैसे 9 का इससे संबंध है :
(A) 22

(B) 81
(C) 77
(D) 65

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि आप शुरू में दक्षिण की ओर मुँह करके खड़े हैं और फिर 180 डिग्री बायीं ओर मुड़ें, तो अब आप किस दिशा में मुँह करके खड़े होंगे ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. दिया गया बार ग्राफ एक शोरूम में पाँच अलग-अलग उत्पादों के अंकित मूल्य को दर्शाता है।
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
यदि लैपटॉप का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 15% अधिक है और दुकानदार लैपटॉप के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है, तो लैपटॉप का लाभ % ज्ञात कीजिए।

(A) 2.5%
(B) 28%
(C) 30%

(D) 3.5%

Show Answer/Hide

Answer – (*)

8. अरुण, अनु के घर जाना चाहता है। अनु का घर प्रिया के घर से 5 किमी उत्तर-पश्चिम में है जो थारुन के घर से √12.5 km पूर्व में है । थारुन का घर अरुण के घर से 5 km उत्तर-पश्चिम में है। अरुण का घर अनु के घर से किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित प्रश्न में, आपको दिए गए शब्द के साथ चार अन्य शब्द दिए गए हैं। उनमें से एक शब्द को दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता। उस शब्द को पहचानिए ।
दिया गया शब्द: “INDEPENDENCE”

(A) NEEDED
(B) INDEED
(C) PEENAD

(D) DENIED

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कथनों को पढ़िए और सर्वोत्तम निष्कर्ष / निष्कर्षो का चयन कीजिए जो कथनों में दी गई धारणाओं का अनुसरण कर हो / करते हों ।
कथन:
1. एक T20 क्रिकेट मैच में एक टीम द्वारा बनाए गए कुल रन 120 थे।
2. इनमें से 60 रन स्पिनरों ने बनाए ।

निष्कर्ष :
1. टीम में 20% स्पिनर हैं।

2. मध्यक्रम के बल्लेबाज स्पिनर थे।
(A) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष 1 और न ही निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न दी गई जानकारी से संबंधित है :
M % N का अर्थ है M, N का पुत्र है।
M @ N का अर्थ है M, N की बहन है।
M $ N का अर्थ है M, N का पिता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध “S, Q का पिता है” दर्शाता है ?
(A) Q $ S @ P
(B) P @ Q % S
(C) Q $ P % S
(D) Q @ S % P

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. “G”, “A”, “R”, “N”, “I”, “T” अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकने वाला शब्द ढूँढिए ।
(A) GRIND

(B) TRAIN
(C) GEAR
(D) NIGHT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. बादल बारिश से उसी तरह संबंधित है जैसे हवा इससे संबंधित है :
(A) ठंडा
(B) गर्म
(C) हवा
(D) धूल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. दिए गए आरेख का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
कितने शिक्षित व्यक्ति पिछड़े माने जाते हैं ?

(A) 8
(B) 14
(C) 13
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. एक सर्वेक्षण में, यह पाया गया कि 21 व्यक्ति अंग्रेजी समाचार-पत्र पढ़ते हैं, 26 व्यक्ति हिंदी समाचार-पत्र पढ़ते हैं और 29 व्यक्ति क्षेत्रीय भाषा के समाचार-पत्र पढ़ते हैं। इसके अलावा, 14 व्यक्ति अंग्रेजी और हिंदी दोनों प्रकार के समाचार-पत्र पढ़ते हैं, 15 व्यक्ति हिंदी और क्षेत्रीय भाषा दोनों प्रकार के समाचार-पत्र पढ़ते हैं, व्यक्ति अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा दोनों प्रकार के समाचार-पत्र पढ़ते हैं, और 8 व्यक्ति तीनों प्रकार के समाचार-पत्र पढ़ते हैं। कितने लोग केवल क्षेत्रीय भाषा के समाचार-पत्र पढ़ते हैं ?
(A) 10
(B) 12

(C) 14
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।,
13, 1, 17, 2, 21
(A) 9
(B) 7
(C) 11
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. लुप्त पैटर्न खोजिए ।
C22D, ______, C6D4, C58D, C106D
(A) C43D
(B) C2C3D
(C) CCD7
(D) C2C2D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. यदि a!b = a – b, इसी प्रकार, p = 6 और q = 4 होने पर p!q का मूल्य क्या है ?
(A) 2

(B) 12
(C) 10
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों से कहती हैं, “नियमित रूप से अध्ययन करने से शैक्षणिक प्रदर्शन बेहतर होता है ।” इस कथा निहित अर्थ क्या है ?
(A) पढ़ाई का शैक्षणिक प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(B) नियमित अध्ययन की आदतें ग्रेड में सुधार लाती हैं
(C) अनियमित पढ़ाई भी उतनी ही कारगर होती है

(D) शैक्षणिक प्रदर्शन अनियमित है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. एक मिश्रण के 40 लीटर में 17 : 3 के अनुपात में दूध और पानी हैं। इसमें कुछ और दूध मिलाने के बाद, परिणामी मिश्रण में पानी का अनुपात 7 : 1 हो जाता है। तो इसमें मिलाए गए दूध की मात्रा कितनी थी ?
(A) 8 लीटर
(B) 6 लीटर

(C) 4 लीटर
(D) 12 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 24 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 24 August, 2024
पाली (Shift)   द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set HTZ-24

UP Police Constable Paper Exam 24 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)

1. यदि ABC का कोड ZYX है, तो DEF का कोड क्या है ?
(A) VUT
(B) WVU
(C) VWU
(D) UVW

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. असमान संख्या युग्म ज्ञात कीजिए ।
(A) 4/7, 12/25
(B) 2/4, 8/16
(C) 3/9, 27/81
(D) 2/5, 12/30

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. एक समतल (प्लेन) एक नियमित चतुष्फलक (टेट्राहेड्रॉन) का इस तरह से प्रतिच्छेदन करता है कि प्रतिच्छेद (इंटरसेक्शन) एक समबाहु त्रिभुज (इक्विलैटेरल ट्राएंगल) बनाता है। ऐसे कितने समतल (प्लेन्स) ऐसा कर सकते हैं?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. चार मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। सैम, टॉम के दाई ओर है। एमी, टॉम के बाईं ओर है लेकिन उसके बगल में नहीं है। रिक, एमी और टॉम के बीच है। सबसे दाएँ कौन बैठा है ?
(A) टॉम
(B) सैम
(C) एमी
(D) रिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. अरुण ने ₹ 800 में एक साइकिल खरीदी और फिर उसे ₹920 में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 10

(B) 15
(C) 20
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़ ) को चुनिए ।
3, 5, 7, 9, 11, 13, 17, 19
(A) 9
(B) 3

(C) 17
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक आकृति दी गई है। आपको यह पहचानना है कि इस आकृति को बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस टुकड़े की आवश्यकता नहीं होती।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. विषम को ज्ञात कीजिए। 
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. दी गई श्रृंखला से X ज्ञात कीजिए । 
64, 57, 50, X, 36, ____
(A) 42
(B) 43
(C) 44
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
280, 275, 265, 245, ____
(A) 205
(B) 210
(C) 220
(D) 215

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. दिए गए विकल्पों में से विषम (बेजोड़) को ज्ञात कीजिए ।
(A) मिल्कशेक
(B) बर्गर
(C) पिज़्ज़ा
(D) कुकीज़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12.
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपर्युक्त श्रृंखला में अगली आकृति ज्ञात कीजिए ।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) IV
(B) V
(C) II
(D) III

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. श्रृंखला में अगली आकृति को ज्ञात कीजिए।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. श्रृंखला में से विषम (बेजोड़ ) को ज्ञात कीजिए।
B4, D16, F38, H64, J100
(A) H64
(B) F38
(C) B4
(D) D16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

(A) 16
(B) 12
(C) 18
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. एक तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए आशा ने कहा, “उसकी माँ की इकलौती बेटी मेरी माँ है।” आशा उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) भांजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से विषम को चुनिए ।
(A) 23
(B) 63
(C) 17
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. एक पासे की निम्नलिखित स्थितियों का अध्ययन कीजिए और निर्धारित कीजिए कि तीन बिंदुओं वाले पासे के फेस के विपरीत वाले पासे के फेस पर कितने बिंदु हैं।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
(A) 6

(B) 2
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए विनोद ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बहन की बेटी है।” विनोद उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) दादा
(B) मामा
(C) कज़िन 
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (First Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 24 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 24 August, 2024
पाली (Shift)   प्रथम पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set BXV-24

UP Police Constable Paper Exam 24 August 2024 (First Shift)
(Answer Key)

1. ट्रोजन वायरस कई सोलरविंड्स ओरियन प्लेटफॉर्मों पर डाला गया था।
(A) स्पाय
(B) रूटकिट
(C) सनबर्स्ट
(D) रैंसम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. पृथ्वी के प्रथम सुपर कॉन्टिनेंट (बड़े महाद्वीप) का क्या नाम है ?
(A) वाल्बारा
(B) कोलंनिया
(C) पैंजिया
(D) गोंडवाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. कौन-सा संगठन दुनिया के सबसे ग़रीब विकासशील देशों को ऋण और अनुदान प्रदान करता है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) विश्व बैंक

(D) विश्व व्यापार संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. वेदों में मानव अधिकार को निम्नलिखित अवधारणा से दर्शाया गया है :
(A) समानता
(B) असमानता
(C) आर्थिक प्रणाली
(D) अस्पृश्यता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. हर वर्ष किस दिन को ‘विश्व कला दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 15 अप्रैल
(B) 16 अप्रैल
(C) 14 अप्रैल
(D) 13 अप्रैल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 352 मुख्य रूप से संबंधित है :
(A) नए राज्य के गठन की घोषणा से

(B) सीजेआई की नियुक्ति की घोषणा से
(C) लोक सभा भंग करने की घोषणा से
(D) राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. महिलाओं और एससी/एसटी (SC/ST) समुदायों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-सा कार्यक्रम शुरु किया गया था ?
(A) स्टैंड अप इंडिया
(B) स्टार्ट इंडिया
(C) स्किल इंडिया
(D) डिजिटल इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 में किसके द्वारा की गई थी ?
(A) कृष्णदेवराय
(B) नरसिम्हा सलुवा 
(C) हरिहर और बुक्का
(D) देवराय प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. मेगा शहर वे शहर हैं जिनकी जनसंख्या ________ से अधिक है।
(A) 20 मिलियन
(B) 15 मिलियन
(C) 10 मिलियन
(D) 5 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. किस भारतीय योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम ₹ 3,000 प्रति माह पेंशन प्रदान करना है ?
(A) प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन
(B) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली
(C) प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
(D) प्रधान मंत्री वय वंदना योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. “द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया” श्रृंखला किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) जे.के. राउलिंग
(B) सी. एस. लुईस

(C) रोअल्ड डाहूल
(D) जे. आर. आर. टोल्कीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. ‘जन्म’ या ‘आप्रवासन’ के माध्यम से जनसंख्या में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या का ‘उत्प्रवास’ या ‘मृत्यु’ से इसे छोड़ने वाले लोगों की संख्या के बराबर होने वाली स्थिति कहलाती है :
(A) ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि
(B) तेजी से जनसंख्या वृद्धि
(C) शून्य जनसंख्या वृद्धि

(D) धनात्मक जनसंख्या वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है ?
(A) वित्तीय बाज़ारों का विनियमन करना
(B) सैन्य सहयोग बढ़ाना
(C) सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना

(D) तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण प्रदान करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. भारत के GST मॉडल में संरचनाओं (स्ट्रक्चर्स) की संख्या है
(A) 4

(B) 5
(C) 6
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. WTO के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं ?
(A) क्लाउडिया गोल्डिन
(B) हर्नान्डो डी सोटो
(C) न्गोजी ओकोन्जो – इवेला
(D) एरिक बेटिंगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गॉडफादर’ किसके द्वारा लिखा गया था
(A) मारिओ पुज़ो
(B) जॉन मिल्टन
(C) विक्टर ह्युगो
(D) हेरॉल्ड रॉबिन्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. PAN का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) प्राइवेट अकाउन्ट नंबर (निजी खाता संख्या)
(B) पर्सनल अकाउन्ट नेम (व्यक्तिगत खाता नाम)
(C) परमानेंट अकाउन्ट नंबर (स्थायी खाता संख्या)
(D) पर्सनल अकाउन्ट नंबर (व्यक्तिगत खाता संख्या)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. पृथ्वी की जलवायु प्रणाली के लिए ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है :
(A) सूर्य
(B) महासागर की लहरें
(C) भू-तापीय ऊर्जा

(D) परमाणु ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार किसके पास है ?
(A) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(D) वित्त मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. फेसबुक ग्राहक सबसे महत्त्वपूर्ण सोशल मीडिया मार्केटिंग टूल में से एक, ________ के माध्यम से विशेष ऑफर और ऑन डिमांड प्रमोशन के बारे में पता लगा सकते हैं।
(A) पोस्ट प्लानर
(B) चैटीपीपुल
(C) अगोरापल्स
(D) सोशलओम्फ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 23 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 23 August, 2024
पाली (Shift)   द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set DZU-24

UP Police Constable Paper Exam 23 August 2024 (Second Shift) (Answer Key)

1. दिए गए आरेख में :
I. आयत उन व्यक्तियों को दर्शाता है जोन्ग्रेजी जानते हैं।
II. त्रिकोण उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो मराठी जानते हैं। 
III. वर्ग उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो तेल जानते हैं
IV. वृत्त उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो हिंदी जानते हैं।
1 से 12 तक अंकित किए गए क्षेत्र व्यक्तियों के बीच भाषा प्रवीणता के विभिन्न संयोजनों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
कितने व्यक्ति केवल अंग्रेजी बोल सकते हैं
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
(A) 19
(B) 5
(C) 17
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

2. यदि अक्षरों का क्रम A, F, K, P, है, तो अगला क्या आएगा ?
(A) T
(B) U
(C) V

(D) W

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

3. उस विकल्प को चुनिए जिसमें संख्याएँ उसी संबंध को साझा करती हैं जो दिए गए संख्या युग्म द्वारा साझा किया गया है।
185 : 199

(A) 126 : 134
(B) 178 : 187
(C) 139 : 153

(D) 89 : 106

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

4. एक निश्चित कोड में, ‘LEARNING’ को ‘160′ के रूप में लिखा जाता है। उस कोड में ‘PREPARATION’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 248
(B) 124

(C) 266
(D) 133

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

5. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और जो पहले आता है, उसे चुनिए :
Hardboard, Handspring, Handover, Handstand
(A) Handover
(B) Handspring
(C) Handstand
(D) Hardboard

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

6. श्रृंखला पूरी कीजिए।
2, 6, 12, 20, 30, 42, ___

(A) 65
(B) 56
(C) 49
(D) 51

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

7. यदि H + I का अर्थ है H, I की बहन है; H – I का अर्थ है H, I का भाई है और H × I का अर्थ है H, I की माँ है. तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि J. P की बेटी है ?
(A) P – Q × J – M
(B) P + Q – J × M
(C) P – Q × J + M
(D) P × Q – J+ M

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

8. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द ‘PARANORMAL’ के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।
(A) NORM

(B) PALM
(C) ROAR
(D) RARE

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

9. श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
20, 35, 60, 105, 190, _____
(A) 225

(B) 280
(C) 560
(D) 355

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख पृथ्वी, समुद्र और सूर्य के बीच के संबंध को सबसे अच्छे ढंग से दर्शाता है ?
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

11. शेर गुफा में है जैसे मकड़ी _______ में है ।
(A) जाला
(B) टीला
(C) पेड़
(D) ओसारा (शेड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

12. प्रिया 20 मी. पूर्व की ओर चलना शुरू करती है, फिर बाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है, फिर दाएँ मुड़ती है और 30 मी. चलती है । अब वह दाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है। प्रिया अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
(A) 50 मी.
(B) 70 मी.
(C) 60 मी.
(D) 65 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

13. दी गई आकृतियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उत्तर आकृतियों में से वह विकल्प चुनिए जो प्रश्न आकृतियों में देखे गए पैटर्न को बनाए रखता हो ।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

14. एक साइकिल चालक 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर जाता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 7 किलोमीटर की दूरी तय करता साइकिल चालक अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

15. एक स्कूल में कक्षा IX के छात्रों के चार सेक्शन A, B, C, D हैं

परिणाम सेक्शन A सेक्शन B सेक्शन C सेक्शन D
दोनों परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र 28 23 17 27
अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र 14  12 8 13
अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र 6 17 9 15
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र 64 55 46 76

दोनों परीक्षाओं में से किस सेक्शन में उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) सेक्शन A
(B) सेक्शन B
(C) सेक्शन C
(D) सेक्शन D

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

16. ग्राफ का अध्ययन कीजिए और पता लगाइए कि पिछले वर्ष से अगले वर्ष तक चाय की अधिकतम प्रतिशत वृद्धि क्या है।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
(A) 10%
(B) 30.25%
(C) 17.65%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

17. दी गई कोड भाषा का उपयोग करके निम्नलिखित अभिव्यक्ति को सरल बनाइए, जहाँ ‘+’ ‘x’ को दर्शाता है, ‘x’ ‘-‘ को दर्शाता है, ‘-‘ ‘÷’ को दर्शाता है और ‘÷’ ‘+’ को दर्शाता है।
9 + 4 – 6 × 6 ÷ 8
(A) 16
(B) 8
(C) 12
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

18. अगला चित्र चुनिए जो दिए गए पैटर्न को जारी रखता है।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

19. सादृश्य पूरा कीजिए :
145 : 154 : : 532 : _?_
(A) 325
(B) 523
(C) 352

(D) 522

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 23 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization) उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) 23 August, 2024
पाली (Shift)   प्रथम पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions)  150
Paper Set GWZ-24

UP Police Constable Paper Exam 23 August 2024 (First Shift)
(Answer Key)

1. यदि आप शुरुआत में पश्चिम की ओर मुँह करके 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा में मुँह करके खड़े हैं ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

2. एक व्यक्ति 15 मीटर पूर्व की ओर चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 10 मीटर चलता है, फिर दोबारा बाएँ मुड़ता है और 15 मीटर चलता है। वह शुरुआती बिंदु से कितना दूर है ?
(A) 20 मीटर
(B) 18 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 10 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित पाई चार्ट एक परीक्षा के लिए नामांकित अभ्यर्थियों और विभिन्न संस्थानों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों (नामांकित अभ्यर्थियों में से) का वितरण दर्शाते हैं :
नामांकित अभ्यर्थी = 8550,
UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी = 5700
UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key

संस्थान S और P से उत्तीर्ण हुए कुल अभ्यर्थियों की संख्या तथा संस्थान T और R से नामांकित अभ्यर्थियों की कुल संख्या के बीच का अंतर क्या है ?
(A) 400
(B) 440
(C) 300
(D) 399

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. कथनों को पढ़िए और निष्कर्ष के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए।
कथन 1 : ट्रे टेबल टेनिस खेलती है ।
कथन 2 : टेबल टेनिस एक कठिन खेल है।
निष्कर्ष : ट्रे एक कठिन खेल खेलती है।
उपर्युक्त कथनों से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि :
(A) बताया गया निष्कर्ष संभवतः ग़लत है
(B) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से सही है
(C) बताया गया निष्कर्ष निश्चित रूप से ग़लत है

(D) किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बाकी से अलग है ?
(A) त्रिकोण
(B) गोला
(C) वृत्त
(D) वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘SCRABBLE’ को ‘19318122125’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी भाषा में ‘STUNNED’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(A) 192021141545
(B) 192022141454
(C) 192021141454
(D) 192020141545

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक महिला की ओर इशारा करते हुए निर्मला ने कहा, “वह मेरी बहन की माँ के इकलौते बेटे की बेटी है।” निर्मला का उस महिला से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) बुआ

(D) माँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. अगला अक्षर क्या है ?
P : Q : : T : ___
(A) R
(B) P
(C) T
(D) U

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. पर्दे कपड़े से उसी तरह संबंधित हैं जिस तरह ब्लाइंड्स संबंधित हैं :
(A) स्लैट्स से

(B) लिफ्टर्स से
(C) डोरियों से
(D) कवर से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. साबुन का संबंध साफ-सफाई से है, उसी तरह इत्र का संबंध है :
(A) साफ-सुथरा से
(B) गंध से
(C) बुद्धिमान से
(D) ताजगी से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. यदि आप दक्षिण-पश्चिम की ओर मुँह करके खड़े हैं और 180 डिग्री दाईं ओर मुड़ते हैं, तो अब आप किस दिशा की ओर मुँह करके खड़े हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्व

(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम

(D) उत्तर-पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. 140 विद्यार्थियों के सर्वेक्षण में पाया गया कि 60 विद्यार्थी वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं, 70 विद्यार्थी इनडोर गेम खेलना पसंद करते हैं, तथा 75 विद्यार्थी आउटडोर गेम खेलना पसंद करते हैं। इसके अतिरिक्त 30 छात्र इनडोर और आउटडोर दोनों खेल पसंद हैं, 18 को वीडियो गेम और आउटडोर गेम दोनों खेल पसंद हैं, 42 को वीडियो गेम और इनडोर गेम दोनों खेल पसंद हैं, तथा 8 को सभी प्रकार के खेल पसंद हैं। वेन आरेख का उपयोग करके उन छात्रों को ज्ञात कीजिए जो केवल आउटडोर खेल खेलते हैं।
(A) 57
(B) 32

(C) 35
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. श्रृंखला में लुप्त संख्याएँ (A, B) ज्ञात कीजिए और B + A का मनि ज्ञात कीजिए ।
25, 36, 49, A, 81, B, 121.
(A) 146

(B) 125
(C) 152
(D) 164

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि p > q = p2 + q3 और p < q = p3 – q2, तो (1 > 2) < 3 =
(A) 720
(B) 840

(C) 600
(D) 480

Show Answer/Hide

Answer – (*)

15. निम्नलिखित अनुक्रम की बारीकी से जाँच कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
R K 5 9 # B 2 % * E ? A 8 L $ I 4 S V 7 ! C 6 N @ H 1 3 D
ऐसे कितने अक्षर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले और ठीक बाद एक चिह्न है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 0
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. दिए गए संयोजनों में पैटर्न को देखते हुए, आप ‘?’ द्वारा निरूपित संयोजन को कैसे व्यक्त करेंगे ?
AZ3B, CY6D, EX9F, ?

(A) KX18L
(B) NZ210
(C) GW12H
(D) IV15J

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. दी गई संख्याओं में पैटर्न को देखते हुए, आप ?” द्वारा निरूपित संख्या को कैसे व्यक्त करेंगे ?
1, 1, 9, 27, 25, 125, ?, 343

(A) 49
(B) 37
(C) 22
(D) 34

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला क्रम में हैं ?
(A) Collops

(B) Envelops
(C) Bloops
(D) Adrops

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. दिए गए आरेख का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए ।
UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (First Shift) Answer Key
पिछड़े माने जाने वाले कितने व्यक्ति शिक्षित नहीं हैं ?
(A) 31
(B) 22
(C) 20
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. 0.05, 0.5, 0.25, 1.25 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए ।
(A) 1.25

(B) 0.25
(C) 0.05
(D) 0.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!