MPPSC Pre Exam Answer Key 2022 Archives | TheExamPillar

MPPSC Pre Exam Answer Key 2022

MPPSC Pre Exam 2022 Paper II (CSAT) 19 June 2022 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 19 जून 2022 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2022 का सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – II) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2022, was held on 19 June 2022.  MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – II with Official Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam) – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies Paper – II)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
पेपर सेट (Paper Set) – C
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 19 June 2022 (Second Shift) 

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam Paper 2022 Paper – I (General Studies in English) 
Click Here To Read The MPPSC Pre Exam Paper 2022 Paper – I (General Studies in Hindi) 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2022 सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2022 General Studies Paper I)
(Official Answer Key) 

निर्देश (प्रश्न क्र.1 – 4): दिये गये विकल्पों में सही उत्तर चुनिये।

1. वायुमंडलीय कारणों से पानी के न होने पर भी उसके दिखने के भ्रम को कहा जाता है
(A) मृगतृष्णा
(B) शादवल
(C) भ्रान्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. जो लोग मात्र अपनी खपत के लिए ही पर्याप्त कृषि करते हैं और बाजार में बिक्री के लिए नहीं, उन्हें कहा जाता है
(A) जीविका कृषक
(B) जनजाति
(C) जैव कृषक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. कौन-सा शब्द समुदायों के कई पीढ़ियों में जमा पारंपरिक ज्ञान का सबसे अच्छा वर्णन करता है ?
(A) लोकज्ञान
(B) अनुभव
(C) दूरदर्शिता
(D) चतुरता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. यदि आप दो पक्षों को उनके मतभेदों को हल करने में सहायता करने का प्रयास रहे हैं, तो आपको क्या कहा जायेगा ?
(A) साक्षी
(B) मध्यस्थ
(C) अधिवक्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. आप एक निजी अस्पताल में मरीजों के प्रवेश के प्रभारी है। गरीब मरीजों को नि:शुल्क उपचार प्रदान करने के लिए आपका अस्पताल सरकार द्वारा बाध्य है । एक ऐसा ही गरीब रोगी आपातकाल में अस्पताल आता है । परन्तु, वह अपना आधार कार्ड भूल गया है, जो निःशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है । आप क्या करेंगे?
(A) इस शर्त पर उसे अस्थायी रूप से स्वीकार करेंगे कि उसे निर्वहन के समय आधार कार्ड प्रस्तुत करना पड़ेगा
(B) रोगी को मना कर देंगे
(C) रोगी को पहले आधार कार्ड प्रस्तुत करने को कहेंगे
(D) उसे केवल तभी स्वीकार करेंगे जब वह उपचार के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए सहमत हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. आप रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक घोषणा (पी. ए.) पर एक घोषणा सुनते हैं । निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी की घोषणा होने सबसे अधिक संभावना है ?
(A) खोया और पाया गया जानकारी
(B) अगली ट्रेन का प्रस्थान आगमन की सूचना
(C) रेलवे स्टेशन पर सहायता डेस्क के बारे में जानकारी
(D) आपकी ट्रेन की आरक्षण स्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. आपका पड़ोसी एक अत्यंत प्रभावशाली व्यक्ति है और आप अपने पड़ोसी के घर में श्रमिक के रूप में कार्यरत किसी बच्चे पर अत्याचारों के साक्षी होते हैं । आप क्या करेंगे?
(A) अपने पड़ोसी के डर के कारण आप शांत रहेंगे
(B) कुछ नहीं करेंगे
(C) अपने पड़ोसियों को बताएंगे कि बच्चे पर अत्याचार न करें क्योंकि यह कानूनी तौर पर अपराध है
(D) बच्चे को बचाने में मदद करने के लिए पुलिस और बाल कल्याण संगठनों को सूचित करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. आपको किसी मुद्दे पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा जाता है। आपके पास रिपोर्ट तैयार करने का समय नहीं है । आप क्या करेंगे?
(A) अपने अधीनस्थ से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहेंगे, अपना नाम डालेंगे और जमा करेंगे
(B) रिपोर्ट तैयार करने से इंकार कर देंगे।
(C) अपने वरिष्ठ को समझाएँगे कि आप अपने अधीनस्थ की मदद लेंगे और अपने नाम के साथ-साथ अपने अधीनस्थ के नाम के साथ रिपोर्ट सौंपेंगे
(D) अप्रासंगिक होने पर भी कुल सामग्री एक साथ रखकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. आप एक रिसर्च लैब में काम कर रहे हैं । आपके एक अधीनस्थ ने अपने दम पर कुछ अच्छा काम किया है और यह काम एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशन के योग्य है । आप क्या करेंगे?
(A) सारा डेटा लेंगे और अपने नाम से प्रकाशित करेंगे
(B) सह-लेखक के रूप में अपना नाम जोड़ने के लिए अधीनस्थ से कहेंगे
(C) अपने अधीनस्थ को बताएंगे कि जब तक आपको सह-लेखक नहीं बनाया जाता है, आप उसे पेपर प्रकाशित करने की अनुमति नहीं देंगे
(D) अधीनस्थ को पेपर स्वयं ही प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्रश्न क. 10 – 14) : निम्नलिखित लेखांश पढ़े और अंत में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होना चाहिए ।

शहर की सड़कों पर रहने वाले स्वतंत्र एवं अनियंत्रित घूमने वाले कुत्तों का विज्ञान की भाषा में आवारा कुत्तों के रूप में जाना जाता है। विश्व में आवारा कुत्तों की अधिकतम जनसंख्या वाले देशों में भारत एक प्रमुख देश है । जहाँ भारत की सड़कों पर लगभग 30 मिलियन आवारा कुत्तों की आबादी बसती है। सड़कों पर निर्वाध रूप से घूमने वाले ये कुत्ते मनुष्य में विभिन्न प्रकार की भावनाओं जैसे डर, असहिष्णुता, सहानुभूति एवं लगाव उत्पन्न करते हैं। अब भारत में जो आवारा कुत्ते पागल नहीं है, उनकी जनसंख्या कम करने के लिए उनको मारना प्रतिबंधित कर दिया गया है। देश की न्यायपालिका के विचारों में परिवर्तन एवं पशु जन्म नियंत्रण के उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के अभाव के परिणामस्वरूप आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जैसे-जैसे कुत्तों की आबादी बढ़ती है इसके सब इससे जुड़ी समस्याएँ जैसे कुत्तों को करना, रेबीज, शोर प्रदूषण एवं अन्य इत्यादि समस्याएँ बढ़ जाती है इन कारणों से असंख्य आवारा कुत्तों को भी अत्यंत कठोरतम परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए विवश होना पड़ता है। कई लोगों के लिए इन सभी प्रकार के मुद्दों में उनके कुत्तों के साथ संबंध और व्यवहार को पूरी तरह से बदल दिया है । कुत्ते जो पहले उनके प्यारे साथी होते थे वह अब उनके बुरे दुश्मन हो गए हैं। एक मिल मालिक ने 60 आवारा कुत्तों को मार डाला परंतु बाद में पश्चाताप को अनुभूति कर गांधीजी से भेंट की, जिन्होंने उसके इस कृत्यको अंततोगत्वा उचित प्रतिपादित किया । जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, अहिंसा की प्रतिमूर्ति ने स्वयं इस हिंसा को उचित ठहराया था । सभी प्रकार के जीवित प्राणियों का संरक्षण एवं सम्मान किया जाना चाहिए । और उन पर किसी भी प्रकार की हिंसा कि चेष्टा न कि जाकर ही वास्तव में अहिंसा की अवधारणा की नींव का निर्माण करती है । गाँधीजी के द्वारा मिल मालिक के इस हिंसक कृत्य को अहिंसा की वास्तविक व्याख्या के परिप्रेक्ष्य में समझा जा सकता है। उन्होंने सोचा कि उनके इस कार्य से कुत्तों को घोर उपेक्षा की क्रूर स्थिति से गुजरने से भी रोका।

10. निम्न में से कौन-सा कथन उपर्युक्त अंश से अनुमानित किया जा सकता है?
(A) आवारा कुत्तों को अंधाधुंध मारा जाना चाहिए
(B) सभी आवारा कुत्तों को जान से मारना अवैध ।
(C) हत्या करना कुत्ते की आबादी को सीमित करने के लिए एकमात्र रास्ता है
(D) पागल कुत्तों को मारने की अनुमति दी जा सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा आवारा कुत्तों पर गांधीवादी विचार के कार्यान्वयन का संभावित परिणाम हो सकता है?
(A) सभी आवारा कुत्तों की अंधाधुंध हत्या
(B) सभी पागल आवारा कुत्तों की अंधाधुंध हत्या
(C) पशु-मानव संघर्ष में वृद्धि
(D) आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए कुशल रणनीतियों की खोज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. वर्तमान पशु कल्याण कानून और पशु जन्म नियंत्रण उपायों के अक्षम क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से एक है
(A) परिणामस्वरूप आवारा कुत्तों की अस्वास्थ्यकर परिस्थिति
(B) पशु-मानव संघर्ष में कमी
(C) आवारा कुत्ते की आबादी में गिरावट
(D) सभी आवारा कुत्तों को मारने पर निषेध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. उपयुक्त लेखांश के संदर्भ में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) गांधीजी ने मिल मालिक के कृत्य को अहिंसा कार्य के रूप में माना
(B) कुत्ते हमारे दुश्मन हैं
(C) पशु जन्म नियंत्रण के उपाय बेकार है
(D) जान से मारना कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एकमात्र मानवीय विधि है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में किस कारण से भारत में कुत्ते की आबादी में वृद्धि हुई है?
(A) आवारा कुत्तों के लिए मनुष्यों का असहिष्णुता
(B) पशु प्रेमियों द्वारा आवारा कुत्तों को खिलाना
(C) आवारा कुत्तों को अंधाधुंध जान से मारने पर प्रतिबंध
(D) कुत्ते की आबादी का अक्षम प्रबंधन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एक दर्जी के पास 37.5 मीटर कपड़ा है और वह इस कपड़े के एक मीटर से 8 टुकड़े बना सकता है । वह इस कपड़े के कुल कितने टुकड़े बना सकता है ?
(A) 300
(B) 360
(C) 400
(D) 450

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. एक नियमित सप्ताह में कार्य दिवस होते हैं और प्रत्येक दिन के लिए कामकाजी घंटे 8 होते हैं। एक आदमी को नियमित काम के लिए रु. 2.40 प्रति घंटे और ओवरटाइम के लिए रु. 3.20 प्रति घंटे मिलते हैं । यदि वह 4 सप्ताह में 132 रुपये कमाता है, तो उसने कितने घंटे काम किया ?
(A) 160
(B) 175
(C) 180
(D) 195

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. यदि a * b = 2n – 3b+ab, तो 3 * 5 + 5 * 3 =
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. एक पिता और उसके बेटे की वर्तमान उसका योग 80 साल है। पांच साल पहले, पिता की उमा बेटे की उसकी चार गुना थी, तो अब बेटे की उम्र होगी
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. सचिन राहुल से 7 सात छोटा है । यदि उनकी आयु का अनुपात 7:9 है, तो सचिन की उम्र कितनी है?
(A) 24.5
(B) 25.5
(C) 26.5
(D) 27.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

MPPSC Pre Exam 2022 Paper I (General Studies) 19 June 2022 (Official Answer Key) in English

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2022, was held on 19 June 2022.  MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – I with Official Answer Key is available here.

Exam – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2022
Subject  – General Studies Paper – I
Number Of Questions  – 100
Paper Set – A
Date of Exam – 19 June 2022 (First Shift) 

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam Paper 2022 Paper – I (General Studies in Hindi) 

MPPSC Pre Exam 2022
Paper I – General Studies
(Official Answer Key) 

1. Match List – I with List – II and select the correct answer using the codes given below the lists:

List -I
(Tributaries) 
List – II
(Rivers)
a. Betwa  I. Chambal
b. Kshipra  II. Yamuna
c. Vainganga  III. Narmada
d. Tawa  IV. Godavari

.    a b c d
(A) III IV II I
(B) III I IV III
(C) III IV I IV
(D) I III II IV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. Which one of the following sentence is not correct regarding the climate of Madhya Pradesh ?
(A) Climate of Madhya Pradesh is influenced by the tropic of cancer that in middle of the state.
(B) Gwalior is an example of sub-tropical climate with hot summer.
(C) Madhya Pradesh receive rainfall from Arabian Sea branch and Bay of Bengal branch both.
(D) Approximate 50 percent rainfall of the state by south-west Monsoon.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. In which district of Madhya Pradesh, the tropic of cancer does not passes through?
(A) Vidisha
(B) Bhopal
(C) Ujjain
(D) Indore

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. Which of the following rock contains coal and petroleum?
(A) Granite
(B) Igneous
(C) Metamorphic
(D) Sedimentary

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. In which region of Madhya Pradesh, the black soils are not found?
(A) Malwa Plateau
(B) Narmada Valley
(C) Baghelkhand
(D) Satpura range

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. Corbett Tiger Reserve is located in which Indian State?
(A) Rajasthan
(B) Madhya Pradesh
(C) Uttarakhand
(D) West Bengal

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. When World Health Organization (WHO) was established ?
(A) 5 May, 1951
(B) 10 June, 1950
(C) 7 April 1948
(D) 10 July, 1949

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. What is the full name of ISRO?
(A) International Space Research Organisation
(B) Indian Society Research Organisation
(C) Iranian Space Research Organisation
(D) Indian Space Research Organisation

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. Which Indian State has recently radio tagged an Indian Pangolin on the occasion of World Pangolin Day?
(A) Kerala
(B) Madhya Pradesh
(C) Uttarakhand
(D) Bihar

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. Phosphate test is used for the analysis of ?
(A) Milk
(B) Tea
(C) Water
(D) All of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. Where is Sargasso Sea situated?
(A) North Atlantic Ocean
(B) South Atlantic Ocean
(C) Indian Ocean
(D) North Pacific Ocean

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. Which one of the following waterways has more economic and strategic significance?
(A) Palk Strait
(B) Malacca Strait
(C) Suez Canal
(D) Panama Canal

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Among the following, which one is not a young folded mountain?
(A) Sierra Nevada
(B) Rocky
(C) Himalaya
(D) Alps

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. Which of the two countries is divided by ‘McMohan Line’?
(A) India and China
(B) China and Afghanistan
(C) Pakistan and India
(D) Pakistan and Afghanistan

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘Truck farming’ is associated with _______ ?
(A) Vegetables
(B) Milk
(C) Cereals
(D) Poultry

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16.United Nation has declared the year 2023 as?
(A) The International Years of Millets
(B) The International Year of Wheat
(C) The International Year of Rice
(D) The International Year of Oil-Seeds

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17.On which date Vimukta Jati (Denotified Tribe) Day is celebrated in Madhya Pradesh?
(A) 31 August
(B) 15 July
(C) 15 September
(D) 21 March

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18.Shri Ram Sahay Pandey is associated to which folk dance art?
(A) Rai
(B) Beehu
(C) Lawani
(D) Nautanki

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. Smt. Durga Bai Vyam is associated with the tribal art?
(A) Gond Tradition
(B) Bhil Tradition
(C) Baiga Tradition
(D) Saharia Tradition

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. Match the column. District Tentative Product
1. Balaghat          a. Split Pigeon Pea (Tuar) and jaggery
2. Betul                b. Chilly and Chilly Product
3. Khargone        c. Teakwood (Sagon)
4. Narsinghpur  d. Kodo kutki
.    1 2 3 4
(A) a b c d
(B) b a d C
(C) d b c a
(D) d c b a

Show Answer/Hide

Answer – (D)

MPPSC Pre Exam 2022 Paper I (General Studies) 19 June 2022 (Official Answer Key)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC State Service Exam Prelims Exam) 19 जून 2022 को आयोजित की गई थी। MPPSC Pre Exam 2022 का सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – I) उत्तरकुंजी सहित (with Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।

MPPSC – Madhya Pradesh Public Service Commission Conducted the MPPSC State Service Prelims Exam 2022, was held on 19 June 2022.  MPPSC Pre Exam 2022 – General Studies Paper – I with Official Answer Key is available here.

परीक्षा (Exam) – MPPSC State Service Exam Prelims Exam 2022
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies Paper – I)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
पेपर सेट (Paper Set) – A
परीक्षा दिवस (Date of Exam) – 19 June 2022 (First Shift) 

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam Paper 2022 Paper – I (General Studies in English) 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 2022 सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र
(
MPPSC Pre Exam 2022 General Studies Paper I)
(Official Answer Key) 

1. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें :

सूची – I
(सहायक नदियाँ)  
सूची – II
(नदियाँ)
a. बेतवा  i. चम्बल
b. क्षिप्रा  ii. यमुना
c. वैनगंगा  ii. नर्मदा
d. तवा  iv. गोदावरी

कूट :
.  a b c d
(A) iii iv i i

(B) ii i iv iii
(C) ii iv iii
(D) i iii ii iv

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मध्यप्रदेश की जलवायु राज्य के मध्य से गुजरने वाली कर्क रेखा से प्रभावित है।
(B) ग्वालियर गर्म ग्रीष्मकाल के साथ उपोष्ण कटिबंधीय जलवायु का एक उदाहरण है ।
(C) मध्यप्रदेश में अरब सागर की शाखा और बंगाल की खाड़ी की शाखा दोनों से वर्षा होती है ।
(D) राज्य की लगभग 50 प्रतिशत वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून से प्राप्त होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. मध्यप्रदेश के किस जिले से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?
(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) उज्जैन
(D) इंदौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से किस चट्टान में कोयला एवं पेट्रोलियम पाया जाता है ?
(A) ग्रेनाइट
(B) आग्नेय
(C) कायान्तरित या परिवर्तित
(D) परतदार या अवसादी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में काली मिट्टी नहीं पायी जाती है ?
(A) मालवा का पठार

(B) नर्मदा घाटी
(C) बघेलखण्ड
(D) सतपुड़ा श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 5 मई (1951)
(B) 10 जून (1950)
(C) 07 अप्रैल (1948)
(D) 10 जुलाई (1949)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इसरो का पूरा नाम क्या है ?
(A) इंटरनेशनल स्पेस रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन
(B) इंडियन सोसाइटी रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन
(C) इरानियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन
(D) इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइज़ेशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. किस भारतीय राज्य ने अभी हाल ही में विश्व पैंगोलिन दिवस पर एक भारतीय पैंगोलिन को रेडियो टैग्ड किया है ?
(A) केरल
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. फास्फेटेज परीक्षण किसके विश्लेषण हेतु उपयोग में लिया जाता है ?
(A) दूध
(B) चाय
(C) पानी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. सारगैसो सागर कहाँ स्थित है ?
(A) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
(B) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) उत्तरी प्रशान्त महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से किस जलमार्ग का आर्थिक तथा युद्धनीतिक महत्व अधिक है ?
(A) पाक जलडमरूमध्य
(B) मलक्का जलडमरूमध्य
(C) स्वेज़ नहर
(D) पनामा नहर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीन वलित पर्वत नहीं है ?
(A) सियरा नेवादा
(B) रॉकी
(C) हिमालय
(D) आल्प्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. कौन-से दो देशों को ‘मैकमोहन रेखा’ विभक्त करती है ?
(A) भारत और चीन
(B) चीन और अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान और भारत
(D) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘ट्रक कृषि’ सम्बन्धित है
(A) साग-सब्जी से
(B) दूध से
(C) अनाज से
(D) मुर्गीपालन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2023 को घोषित किया गया है
(A) मोटे अनाज का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष
(B) गेहूँ का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष
(C) चावल का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष
(D) तिलहन का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. विमुक्त जाति दिवस मध्यप्रदेश में किस दिनांक को मनाया जाता है ?
(A) 31 अगस्त
(B) 15 जुलाई
(C) 15 सितम्बर
(D) 21 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. श्री राम सहाय पांडेय किस लोक नृत्य कला से सम्बंधित हैं ?
(A) राई
(B) बीहू
(C) लावणी
(D) नौटंकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. श्रीमती दुर्गा बाई व्याम किस जनजातिय कला से सम्बंधित है ?
(A) गोंड शैली
(B) भील शैली
(C) बैगा शैली
(D) सहरिया शैली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. सुमेलित कीजिए।

जिला  सम्भावित उत्पाद
1. बालाघाट  a. तुअर दाल एवं गुड़
2. बैतुल  b. मिर्ची एवं मिर्ची उत्पाद
3. खरगोन  c. सागौन
4. नरसिंहपुर  d. कोदो कुटकी

.    1 2 3 4
(A) a b c d
(B) b a d c
(C) d b c a
(D) d c b a

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!