उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित जेल बन्दी रक्षक (Jail Guard) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र (Exam Paper) उत्तर कुंजी सहित यहाँ उपलब्ध है –
पोस्ट (Post) — जेल बन्दी रक्षक (Jail Guard)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
परीक्षा वर्ष (Exam Year) — 2013
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
Uttarakhand Jail Guard (Jail Bandi Rkshak) Exam Paper 2013
1. ‘देने की इच्छा’ के लिए एक शब्द है –
(A) ईर्ष्या
(B) मुमूर्षा
(C) दान
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. ‘सदा + एव’ किस शब्द का संधि विच्छेद है –
(A) सदैव
(B) सदेव
(C) सदाव
(D) शदैव
Show Answer/Hide
3. ‘महोत्सव’ का संधि-विच्छेद होगा –
(A) महो + त्सव
(B) महा + उत्सव
(C) महोत्स + सव
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. ‘ग्नगोर्मि’ का संधि-विच्छेद है –
(A) गंग + और्मि
(B) गंगा + उर्म
(C) गंगा + ऊर्मि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. निम्न में कौन सा/से शब्द तत्सम है –
(A) आश्चर्य
(B) अर्ध
(C) अक्षि
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
6. निम्न में कौन सा/से शब्द तद्भव हैं –
(A) आम
(B) आंसू
(C) (A) और (B) दोनों
(D) अष्ट
Show Answer/Hide
7. निम्न में कौन सा/से शब्द देशज है –
(A) थैला
(B) रोटी
(C) लुटिया
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
8. निम्न में कौन से/सा शब्द विदेशी है –
(A) सर्कस
(B) कर्फ्यू
(C) चाय
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
9. मुगल (पुल्लिंग) का स्त्रीलिंग क्या है –
(A) मुगली
(B) मुगलानी
(C) मुगलयानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. ‘भगवान’ (पुल्लिंग) का स्त्रीलिंग क्या है –
(A) भगवती
(B) भगवानी
(C) देवी
(D) लक्ष्मी
Show Answer/Hide
11. ‘अत्यावश्यक’ में कौनसा समास है –
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययी भाव
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वंद्व
Show Answer/Hide
12. ‘गगनचुंबी’ में कौन सा समास है –
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वंद्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. ‘गौरी शंकर’ में कौन सा समास है –
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वंद्व समास
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. ‘दशानन’ में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्व समास
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. ‘लड़का’ शब्द से भाववाचक संज्ञा होगी –
(A) लड़की
(B) लड़के
(C) लड़कपन
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
16. ‘अमृत’ के पर्यायवाची है –
(A) सुधा
(B) पीयूष
(C) सोम
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
17. ‘आकाश’ का पर्यायवाची क्या है –
(A) व्योम
(B) अम्बर
(C) गगन
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
18. ‘हनुमान’ के पर्यायवाची हैं –
(A) महावीर
(B) पवन कुमार
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) शंकर
Show Answer/Hide
19. ‘आदि’ का विलोम शब्द है –
(A) अन्त
(B) शुरू
(C) अन्तकाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. ‘उपकार’ का विलोम शब्द है –
(A) उपकारी
(B) अपकार
(C) उपयोगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide