Haryana CET Exam 2022

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 नवम्बर, 2022 को द्वितीय पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the Second Shift on November 06, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 6 Nov, 2022 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100 

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
06 Nov, 2022 (Second Shift) (Answer Key)

1. एक व्यक्ति ने 6,000 की वस्तुएं खरीदी तथा उनमें से आधी 10% लाभ पर बेच दी। शेष को यह कितने प्रतिशत लाभ पर ताकि उसे इस सौदे में कुल 25% लाभ हो ?
(1) 40%
(2) 25%
(3) 30%
(4) 35%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. तीन समान घनों को मिलाकर एक पंक्ति में रखा गया। इस प्रकार बने घनाभ के संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल का तीनों घनों के सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफलों के योगफल से अनुपात है :
(1) 7 : 9
(2) 1 : 3
(3) 2 : 3
(4) 5 : 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. एक व्यापारी के पास 500 किग्रा चीनी है, जिसका एक भाग वह 8% लाभ पर बेचता है तथा शेष 18% लाभ पर बेचता है। इस पूरे सौदे में उसे 14% लाभ होता है। 8% लाभ पर बेची गई चीनी की मात्रा है :
(1) 180 किग्रा
(2) 300 किग्रा
(3) 220 किग्रा
(4) 200 किग्रा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. ₹20,000 चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्षों में ₹ 22, 260-50 हो जाता है, जबकि ब्याज वार्षिक संयोजित होता है। ब्याज की दर है :
(1) 6%
(2) 5%
(3) 5.25%
(4) 5.5%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. \mathbf{\frac{(0.75)^3}{1-0.75} +[0.75 + (0.75)^2 + 1]}  का धनात्मक वर्ग मूल है : 
(1) 4
(2) 1
(3) 2
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. 15 पुरुष, 18 महिलाएं और 12 लड़के एक साथ काम करके एक दिन में ₹2070 कमाते हैं। यदि एक पुरुष, एक महिला 6 और एक लड़के के दैनिक वेतन में अनुपात 4 : 3 : 2 हो, तो 1 पुरुष, 2 महिलाओं और 3 लड़कों का दैनिक वेतन (₹ में) है :
(1) 240
(2) 135
(3) 180
(4) 205
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. यदि ₹ 516 तीन व्यक्तियों A, B, C में इस प्रकार बाँटे जाएँ कि A को B से 25% अधिक और B को C से 25% कम प्राप्त हो, तब C का हिस्सा होगा :
(1) 204
(2) 144
(3) 180
(4) 192
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. यदि संख्या, दूसरी संख्या y से 10% कम है तथा संख्या y, 125 से 10% अधिक है, तो x का मान है :
(1) 150
(2) 123.75
(3) 140.55
(4) 143
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. 50 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में 8 घंटे लेता जबकि उसी हस्तलिपि को 6 घंटे में कॉपी कर लेता है। उस प्रकार की 100 पेज की एक हस्तलिपि को कॉपी करने में उन कितने घंटे लगेंगे, यदि वह दोनों मिलकर काम करते हैं ?
(1) 14 घंटे
(2) 6 \frac{6}{7} घंटे
(3) 9 घंटे
(4) 9 \frac{5}{7} घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. दो मित्रों ने एक व्यापार में क्रमश: ₹30,000 तथा ₹ 50,000 लगाए । वर्ष के अन्त में उन्हें ₹ 16,000 लाभ प्राप्त हुआ । लाभ का आधा भाग उन्होंने बराबर-बराबर बाँटा जबकि बाकी आधा भाग, उनकी पूँजियों के अनुपात में बाँटा गया। प्रत्येक को कितना-कितना लाभ मिला ?
(1) ₹7,500, ₹8,500
(2) ₹7,000, ₹9,000
(3) ₹7,200, ₹8,800
(4) ₹7,400, ₹8,600
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी 100 किमी / घंटा की औसत चाल से चलती है तथा हर 75 किमी के बाद 3 मिनट के लिए रुकती है । प्रस्थान बिन्दु से 600 किमी पर अपने गंतव्य पर पहुँचने के लिए यह कितना समय लेती है ?
(1) 6 घंटे 30 मिनट
(2) 6 घंटे 21 मिनट
(3) 6 घंटे 24 मिनट
(4) 6 घंटे 27 मिनट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. 10,000 के निकटतम की दो संख्याएँ जो 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 12 से विभाजित होती हैं, है
(1) 10080, 10340
(2) 9660, 10080
(3) 9320, 10080
(4) 9660, 10060
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. 100 या 100 से कम हरों वाली सभी उचित भिन्नों का योगफल होता है :
(1) 2475
(2) 22\frac{1}{4}
(3) 1925
(4) 2124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. यदि 12 + 22 + 32 + … + 102 = 385 है, तो ( 22 + 42 + 62 + … + 202) बराबर है।
(1) 385 x 385
(2) 770
(3) 1540
(4) 1155
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. यदि a2 + b2 + c2 – ab – bc – ca = 0 है, तो a : b : c हैं:
(1) 2 : 1 : 1
(2) 1 : 1 : 2
(3) 1 : 1 : 1
(4) 1 : 2 : 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण में सीता नामक चरित्र के जन्म पर किस कला विधा का नाम पड़ा है ?
(1) मिथिला
(2) वनभी
(3) गोंड
(4) मण्डोला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. ‘महारत्न’, ‘नवरत्न’ और ‘लघुरा (मिनीशन)’ भारत में किस वर्गीकरण है ?
(1) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(2) नागरिक सम्मान
(3) सरकारी क्षेत्र एकक
(4) खनिज समृद्ध क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. अंतर्राष्ट्रीय अपराध का मुकाबला करने के लिए सीमा पार पुलिस समन्वय में सहायता करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठन का क्या नाम है ?
(1) सेफ्टीकॉम
(2) नाटो
(3) इंटरपोल
(4) पोलक्राई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. एंथ्रेसाइट क्या है ?
(1) यह वाणिज्यिक प्रयोग में सर्वाधिक लोकप्रिय कोयला है।
(2) यह एक निम्न कोटि वाला भूरा कोयला होता है।
(3) यह मुलायम और नमी की उच्च मात्रा वाले कोयले का एक रूप है।
(4) यह सर्वोत्तम गुण वाला कठोर कोयला है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मध्यम अभिक्रियाशील धातु है ?
(1) पोटैशियम (K)
(2) आयरन (Fe)
(3) कैल्शियम (Ca)
(4) ऐलुमिनियम (Al)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 नवम्बर, 2022 को प्रथम पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the First Shift on November 06, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 6 Nov, 2022 (First Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
06 Nov, 2022 (First Shift) (Answer Key)

1. एक व्यक्ति अपनी आमदनी का 75% खर्च करता है । उसकी 1 आमदनी 20% बढ़ जाती है तो वह अपने खर्चे में भी 10% की बढ़ोतरी कर लेता है । उसकी बचत में बढ़ोतरी होगी :
(1) 25%
(2) 37\frac{1}{2} %
(3) 50%
(4) 10%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. एक प्राकृत संख्याओं की सूची में 15 मिलाने पर, माध्य 2 से बढ़ जाता है । इस नई सूची में 1 मिलाने पर, संख्याओं का माध्य 1 से घट जाता है। वास्तविक सूची में कुल कितनी संख्याएँ हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 8
(4) 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. छ: संख्याएँ a, b, c, d, e, f इस प्रकार हैं कि ab = 1, bc = 1/2, cd = 6, de = 2  तथा ef = 1/2 है। (ad : be : cf) का मान क्या ?
(1) 6 : 1 : 9
(2) 8 : 9 : 9
(3) 72 : 1 : 9
(4) 4 : 3 : 27
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. A की आमदनी का 5%, B की आमदनी के 15% के बराबर है। और B की आमदनी का 10%, C की आमदनी के 20% के बराबर है । यदि C की आमदनी ₹ 2,000 है, तो A, B तथा C की आमदनी का योगफल (₹ में ) है
(1) 9,000
(2) 12,000
(3) 18,000
(4) 6,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. एक दूध वाले ने दूध में कुछ पानी मिलाया जिससे उसे मिश्रण को 5 क्रय मूल्य पर बेचने पर 25% लाभ हो । मिश्रण में क्रमश: पानी तथा दूध की मात्रा में अनुपात है?
(1) 4 : 5
(2) 1 : 5
(3) 1 : 4
(4) 5 : 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. एक बस जो 24 मी./से. की गति से जा रही है 3 मी./से. प्रति सेकंड की गति से धीमी होना प्रारम्भ करती है । रुकने से पहले यह कितनी दूरी तय कर लेगी ?
(1) 60 मी.
(2) 72 मी.
(3) 96 मी.
(4) 48 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. A ने ₹85,000 लगा कर एक व्यापार आरम्भ किया । कुछ समय के पश्चात् ₹ 42,500 के साथ B इस व्यापार में मिल गया । यदि वर्ष के अन्त में लाभ 3:1 के अनुपात में बाँटा गया, तो B कितने समय के लिए साझेदार रहा ?
(1) 5 मास
(2) 6 मास
(3) 8 मास
(4) 4 मास
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. यदि [p], p से कम या p के बराबर बड़े-से-बड़े पूर्णांक को दर्शाता है, तो
\mathbf{\left [ -\frac{1}{2} \right ] + \left [ 4\frac{2}{5} \right ] + [2]}   
बराबर है :

(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. एक लड़के को एक संख्या को 25 से गुणा करने को कहा गया । गलती से, उसने संख्या को 52 से गुणा कर दिया जिससे उसका गुणनफल, सही गुणनफल से 324 अधिक प्राप्त हुआ । गुणा करने वाली संख्या थी :
(1) 15
(2) 25
(3) 52
(4) 12
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. यदि n कोई प्राकृत संख्या है, तो बड़ी से बड़ी संख्या कौन-सी है जिससे (n3 – n) सदैव विभाजित है ?
(1) 6
(2) 12
(3) 18
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. y, (x + 3) के समानुपाती है तथा y =8 है जब x = 1 है। x = 2 के लिए y का मान क्या है ?
(1) 10
(2) 12
(3) 16
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. यदि किसी धनराशि पर \mathbf{7\frac{1}{2}} % वार्षिक दर से 15 मास का \mathbf{12\frac{1}{2}} % साधारण ब्याज, उसी धनराशि पर वार्षिक दर पर 8 मास के साधारण ब्याज से ₹ 32.50 अधिक है, तो धनराशि (₹ में) हैं:
(1) 3,060
(2) 3,120
(3) 3,250
(4) 3,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. A एक कार्य को 15 दिन में तथा B उसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है । यदि वह दोनों मिल कर उस कार्य को 4 दिन तक करते हैं, तो कार्य का कितना भाग बाकी रह जाता है 
(1) 1/10
(a) 7/15
(3) 8/15
(4) 1/4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई में क्रमशः 3 : 2 का अनुपात है जबकि इसके परिमाप तथा क्षेत्रफल में 59 का अनुपात है। आयत की चौड़ाई (मीटर में) है :
(1)8
(2) 9
(3) 13
(4) 6
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. पाँच संतरे ₹ 10 के भाव से खरीद कर छः संतरे ₹ 15 के भाव पर बेचे गए। लाभ प्रतिशत है :
(1) 35%
(2) 40%
(3) 50%
(4) 25%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा/से शब्द भारतीय संविधान की 1 प्रस्तावना में 42वें संशोधन द्वारा 1976 में जोड़े गए थे ?
(a) समाजवादी
(b) प्रभुत्व-संपन्न
(c) लोकतंत्रात्मक
(d) पंथनिरपेक्ष
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (a) तथा (c)
(2) (c) तथा (b)
(3) (a) तथा (d)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(1) यह अधिनियम केवल वैवाहिक संबंधों को संरक्षण देता है। तथा ‘लिव-इन’ संबंधों को कानूनी संरक्षण नहीं देता ।
(2) यह अधिनियम आर्थिक शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है ।
(3) यह अधिनियम यौन शोषण को घरेलू हिंसा का एक प्रकार मानता है ।
(4) यह अधिनियम महिलाओं की शारीरिक तथा वाचिक शोषण दोनों से सुरक्षा करता है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) सदस्य राज्यों के अभियोजक जनरल की 23 सितम्बर, 2022 को संपन्न होने वाली 20वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई थी ?
(1) ताशकंद
(2) कीव
(3) अस्ताना
(4) टोक्यो
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा नेटवर्क उपकरण डेटा पैकेट से गंतव्य | 1 पता (एड्रेस) निकालता है और इसे एक तालिका में देखता है कि पैकेट को कहाँ भेजा जाए और केवल निर्धारित उपकरणों को सिग्नल भेजता है ?
(1) स्विच
(2) रूटर
(3) गेटवे
(4) हब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. निम्नलिखित में से किस विकल्प में दिए गए सभी उपकरण कंप्यूटर से सूचना प्राप्त करने (आउटपुट) के काम आते हैं ?
(1) लेज़र प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर, स्कैनर
(2) एल ई डी डिस्प्ले मॉनीटर, इंकजेट प्रिंटर, प्लॉटर
(3) फ्लैट पैनल डिस्प्ले, प्लॉटर, बारकोड स्कैनर
(4) लेज़र प्रिंटर, ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर, प्लॉटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 05 नवम्बर, 2022 को द्वितीय पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the Second Shift on November 05, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 5 Nov, 2022 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
05 Nov, 2022 (Second Shift) (Answer Key)

1. A, B तथा C ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 80,000, ₹40,000 तथा ₹ 80,000 निवेश किए। छह मास के बाद A चला गया । यदि आठ मास के बाद कुल लाभ ₹40,050 हुआ, तो लाभ में B का भाग कितना है ?
(1) ₹5,000
(2) ₹9,000
(3) ₹8,000
(4) ₹8,900
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2.एक बर्तन में 40 लिटर दूध है। इसमें से 4 लिटर दूध निकाल कर उसकी जगह 4 लिटर पानी डाल दिया गया। ऐसा ही कार्य दो बार और किया गया। अब बर्तन में कितना दूध रह गया ?
(1) 28 लिटर
(2) 29.16 लिटर
(3) 26.34 लिटर
(4) 27.36 लिटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. A B से 30% अधिक कुशल है। दोनों एक साथ काम करते हुए, एक कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे, जबकि A अकेला उस कार्य को 23 दिन में पूरा कर सकता है ?
(1) 20\frac{3}{17}  दिन

(2) 15 दिन
(3) 11 दिन
(4) 13 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. छः घंटियाँ एक साथ बजती हैं और बाद में क्रमश: 2 सेकण्ड, 4 सेकण्ड, 6 सेकण्ड, 8 सेकण्ड, 10 सेकण्ड तथा 12 सेकण्ड के. अन्तराल से बजती हैं। 30 मिनट में ये छः घंटियाँ एक साथ कितनी बार बजेंगी ?
(1) 15
(2) 16
(3) 4
(4) 10
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. दो अभाज्य संख्याओं x और y(x > y) का LCM, 161 है । (3y – x) का मान है :
(1) 1
(2) 2
(3) -2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. यदि m = – 4 तथा n = – 2 हैं, तो m3 – 3m2 + 3m + 3n + 3n2 +n3 का मान होगा :
(1) – 126
(2) – 128
(3) – 120
(4) – 124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. यदि \mathbf{\frac{1}{3.718}} =0.2689 है, तो \mathbf{\frac{1}{0.0003718}} का मान है :
(1) 26890
(2) 0.2689
(3) 2689
(4) 2.689
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. धनराशि जो 3 वर्षों में \mathbf{6\frac{1}{4}} प्रति वर्ष चक्रवृद्धि व्याज की दर पर, जबकि ब्याज-संयोजन वार्षिक है, ₹4,913 बन जाती है, ब्याज की दर पर, हैं :
(1) ₹4,085
(2) ₹4,096
(3) ₹3,096
(4) ₹4,076
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. एक धनराशि को किसी साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष के लिए निवेश किया गया । यदि इस धनराशि को, उसी समय के लिए 1% अधिक साधारण ब्याज की दर पर निवेश किया जाता, यह धनराशि ₹5,100 अधिक अर्जित करती । यह धनराशि तो :
(1) ₹1,50,000
(2) ₹1,70,000
(3) ₹1,20,000
(4) ₹1,25,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. एक समकोण त्रिभुज की एक भुजा की लंबाई, दूसरी भुजा की लंबाई की दुगुनी है तथा कर्ण की लंबाई 10 सेमी है । त्रिभुज का क्षेत्रफल है। :
(1) 40 वर्ग सेमी
(2) 50 वर्ग सेमी
(3) 20 वर्ग सेमी
(4) 33 1/3 वर्ग सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. किसी दूरी को तय करते समय A तथा B की चालों में 3 : 4 का अनुपात है । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए B से 30 मिनट अधिक लगे । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने में लगा समय है :
(1) 2 घंटे
(2) 2 ¹/2 घंटे
(3) 2 घंटा
(4) 1 ¹/2 घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. एक 80 लिटर मिश्रण में दध और पानी का अनुपात 7: 3 है। 15 इस मिश्रण में कितना पानी (लिटर में) डाला जाए जिससे मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2: 1 हो जाए ?
(1) 6
(2) 8
(3) 4
(4) 5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. एक आयताकार कमरे के फर्श की विमाएँ, 4 मी. बढ़ाने पर 4:3 के अनुपात में और 4 मी. घटाने पर 2: 1 के अनुपात में हो जाती हैं। कमरे के फर्श की विमाएँ क्या हैं ? 
(1) 18 मी. x 22 मी.
(2) 18 मी. x 24 मी.
(3) 12 मी. x 8 मी.
(4) 16 मी. x 12 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. यदि \mathbf{\sqrt{2}}  = 1.4142 है, तो \mathbf{\sqrt{\frac{\sqrt{2} -1}{\sqrt{2} +1}}} बराबर है :
(1) 0.4142

(2) 0.3652
(3) 0.732
(4) 1.3142
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. यदि a, b, c का औसत M तथा ab + bc + ca =0 है, तो a2, b2, c2 का औसत है :
(1) 6M2
(2) 9M2
(3) M2
(4) 3M2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. यौगिक के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) यह घटक पदार्थों के गुणधर्मों को दर्शाता है ।
(b) प्रत्येक नए पदार्थ का संघटन सदैव स्थायी होता है ।
(c) घटकों को केवल रासायनिक या वैद्युत रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा ही पृथक किया जा सकता है ।
नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए :

(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) तथा (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन कोलॉइडी विलयन के गुणधर्मों के विषय में सही है/हैं ?
(a) कोलॉइड एक विषमांगी मिश्रण है।
(b) जब कोलॉइड को शांत छोड़ दिया जाता है तब विलेय कण तल पर बैठते हैं अर्थात् कोलॉइड अस्थायी होते हैं
(c) कोलॉइड इतने बड़े होते हैं कि प्रकाश की किरण को प्रकीर्ण करते हैं तथा उसके मार्ग को दृश्य बनाते हैं।
नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) तथा (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फ़ीचर फिल्म श्रेणी में किस फिल्म को ‘सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ घोषित किया गया ?
(1) तैलेडांडा (बिहेडिंग अ लाइफ) (कन्नड़)
(2) नाट्यम (नृत्य) (तेलुगू)
(3) मंडेला (तमिल)
(4) फ्यूनरल (मराठी)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. ‘जनांकिकीय सक्रमण’, एक अवधारणा जिसे फ्रैंक नोटेस्टीन ने 1945 में विकसित किया था, आर्थिक विकास तथा ______ के संबंधों की व्याख्या करती है ।
(1) महामारी में जीवन की हानि
(2) कार्टोग्राफिक सीमाएँ
(3) सामाजिक अपराध दर
(4) जन्म तथा मृत्यु दर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. सामान्यतया निम्नलिखित में से किसे भूमंडलीकरण का परिणाम नहीं माना जाता है ?
(1) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(2) बहुपक्षीय व्यापार समझौते
(3) आउटसोर्सिंग
(4) शुल्क अवरोध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 05 व 06 Nov, 2022 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 05 नवम्बर, 2022 को प्रथम पाली में आयोजित प्रश्नपत्र को उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 05 and 06 November 2022. Here the question paper held in the First Shift on November 05, 2022 has been available along with the answer key.

पद (Post Name) — HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 5 Nov, 2022 (First Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam – 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022
05 Nov, 2022 (First Shift) (Answer Key)

 

1. निम्नलिखित जलमार्गों में से किस जलमार्ग को सरकार द्वार राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 2 के रूप में घोषित किया गया है ?
(1) इलाहाबाद और हल्दिया के मध्य गंगा नदी (1620 कि.मी.)
(2) सदिया और धुबरी के मध्य ब्रह्मपुत्र नदी ( 891 कि.मी.)
(3) केरल में पश्चिम-तटीय नहर ( कोट्टापुरम – कोल्लम, उद्योगमंडल व चंपक्कारा नहरें 205 कि.मी. )
(4) काकीनाडा पुदुच्चेरी नहर स्ट्रेच के साथ-साथ गोदावरी – और कृष्णा नदियों के निर्दिष्ट भाग (1078 कि.मी.)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. किसी सरकारी क्षेत्र के उपक्रम (पी.एस.ई.) की इक्विटी के एक भाग को सार्वजनिक रूप से बेचना क्या कहलाता है ?
(1) राष्ट्रीयकरण
(2) विनिवेश
(3) परिसीमन
(4) समुदायीकरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. बाज़ार संतुलन रेखाचित्र में, यदि माँग वक्र बांईं ओर को शिफ्ट करता है तथा साथ ही पूर्ति वक्र दाई ओर को शिफ्ट करता है, तो संतुलन की कीमत पर क्या प्रभाव दिखेगा ?
(1) घटेगा
(2) बढ़ेगा
(3) अपरिवर्तित रहेगा
(4) अनिश्चित रहेगा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. भारत का पहला राष्ट्रवादी कला विद्यालय वर्ष 1919 में किस विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया था ?
(1) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(2) विश्व भारती विश्वविद्यालय विश्वभारती ।
(3) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(4) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. औपनिवेशिक भारत में अंग्रेजों द्वारा तैयार की गई एक व्यवस्था, सहायक संधि, की मुख्य विशेषता(एँ) निम्नलिखित में से कौन-सी थी/थीं?
(a) इसे लॉर्ड वेलेज़्ली द्वारा बनाया गया था ।
(b) सहयोगी पक्ष के भू-क्षेत्र में एक ब्रिटिश सैनिक टुकड़ी तैनात रहेगी ।
(c) सहयोगी पक्ष किसी अन्य शासक के साथ कोई संधि नहीं कर सकेगा ।
(d) ब्रिटिश सहयोगी पक्ष की केवल आंतरिक चुनौतियों से रक्षा करेंगे ।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b)
(3) (a), (b) और (c)
(4) (a) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘साथ आकर’ संघ बनाने के उदाहरण हैं ?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) स्पेन
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) (a) और (b)
(2) (b) और (c)
(3) (a) और (c)
(4) (b) और (d)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. भारत के संविधान में संशोधन करने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) संसद को भाग III को छोड़कर संविधान के किसी भी भाग को संशोधित करने की शक्ति है ।
(b) संविधान संशोधन विधेयक केवल लोक सभा में ही पेश किया जा सकता है ।
(c) संविधान संशोधन विधेयक को पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति की अनुमति की आवश्यकता होती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (a) और (c)
(2) केवल (b)
(3) केवल (c)
(4) (a) और (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. ओलम्पिक में भारत ने वर्ष 1900 से लेकर 2020 तक किस स्पर्धा में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(1) निशानेबाज़ी
(2) हॉकी
(3) मुक्केबाज़ी
(4) कुश्ती
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Q9. 17 सितम्बर 2022 को आयोजित ‘रोगी सुरक्षा दिवस’ का नारा क्या था ?
(1) “स्वास्थ्य, बिना दवा”
(2) “दवा की जगह ध्यान”
(3) “दवा, बिना नुकसान”
(4) “स्वास्थ्य के साथ योग”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. निम्नलिखित में से किस प्लास्टिक का प्रयोग बिजली के स्विच बनाने के लिए किया जाता है ?
(1) पॉलिथीन
(2) पीवीसी
(3) बैकेलाइट
(4) टेफ्लॉन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. उस पौध समूह का क्या नाम है, जिसके पौधे नग्नबीजी होते हैं और बहुवर्षी, सदाबहार तथा काष्ठीय होते हैं।
(1) जिम्नोस्पर्म
(2) एंजियोस्पर्म
(3) टेरिडोफाइटा
(4) ब्रायोफाइटा
(5) उत्तर नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है ?
(1) किलोबाइट > पिटाबाइट > योटाबाइट > मेगाबाइट
(2) मेगाबाइट > किलोबाइट > टैराबाइट-> गिगाबाइट
(3) एक्साबाइट > पिटाबाइट टेराबाइट गिगाबाइट
(4) पिटाबाइट > ज़ेटाबाइट > गिगाबाइट > टैराबाइट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. गूगल, बिंग तथा याहू इनमें से किसके उदाहरण हैं ?
(1) सर्च इंजन
(2) मोबाइल एप्लीकेशन
(3) सॉफ्टवेयर
(4) फायरवॉल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफाय के बारे में सही है ?
(1) यह नियमों का एक समूह है जिसके द्वारा वेब पर आपर में जुड़े हुए वेब पेजों को प्राप्त किया जा सकता है।
(2) यह वेब पर उपलब्ध प्रत्येक संसाधन के लिए एक यूनीव (अद्वितीय) एड्रेस अथवा पथ है।
(3) यह नेटवर्क एडेप्टर से जुड़ी एक यूनीक वेल्यू है।
(4) यह एक यूनीक एड्रेस है जिसके द्वारा नेटवर्क के प्रत्येव नोड को अनन्य तरीके से पहचाना जा सकता है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्नलिखित में से कौन सुनिश्चित करता है कि डाटाबेस में डाट ‘सटीक (त्रुटिहीन) तथा विश्वसनीय है ?
(1) डाटाबेस स्कीमा
(2) डाटाबेस कन्स्ट्रेन्ट
(3) डाटा डिक्शनरी
(4) डाटाबेस इन्स्टेन्स
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. जिस प्रकार ‘BLUNT’ का संबंध ‘1BuTh’ से है, उसी प्रकार ‘SHARP’ का संबंध किससे होगा ?
(1) HspaR
(2) PraHs
(3) hSaPr
(4) AhSpR
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. जिस प्रकार ‘ANGLES’ का संबंध ‘GNASEL’ प्रकार ‘SQUARE’ का संबंध किससे होगा ?
(1) UQSERA
(2) UQSARE
(3) USQERA
(4) UQSREA
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए
(1) सभाभवन – कुर्सी
(2) पंखुड़ी – फूल
(3) अंगुली – हाथ
(4) ईंट – दीवार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :

G N A E H R
1 2 3 4 5 6

(1) 5, 3, 1, 2, 4, 6
(2) 5, 3, 2, 1, 4, 6
(3) 5, 3, 1, 2, 6, 4
(4) 3, 5, 6, 2, 4, 1 
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. X Y Z A B C Q R S O P M N J H I # ÷ 1 2 3 4 5 दी गई शृंखला के मध्य घटक से दायीं ओर निम्नलिखित में से। तीसरा घटक कौन-सा होगा ?
(1) M
(2) N
(3) J
(4) H
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

error: Content is protected !!