CDS 1 2019 Answer Key Archives | TheExamPillar

CDS 1 2019 Answer Key

CDS Exam (I) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2019 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS I 2019
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
Date of Exam – 03 – Feb – 2019
Number of Question  –
120 

UPSC CDS (I) 2019 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. किस भारतीय समाजशास्त्री ने यह तर्क दिया कि एक सदृश हिन्दुत्व के विचार का निर्माण ‘पश्च-ज्ञानोदय यूरोप के सांस्कृतिक अहंकार’ के द्वारा हुआ है?
(a) आशीष नन्दी
(b) पार्थ चटर्जी
(c) टी० के० ओमेन
(d) रजनी कोठारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘उप-मुख्य संकट (सब-प्राइम क्राइसिस)’ शब्द निम्नलिखित में से किस घटना से संबंधित है?
(a) आर्थिक मंदी
(b) राजनीतिक अस्थिरता
(c) संरचनात्मक समायोजन कार्यक्रम
(d) बढ़ती सामाजिक असमानता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा लाया गया एक परिवर्तन निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) एक अंतरिम संविधान प्रदान करने के लिए भारत सरकार अधिनियम, 1935 को संशोधित किया गया था।
(b) भारत की अधीनता को समाप्त किया गया।
(c) नये संविधान के निर्माण तक सत्ता का स्रोत राजमुकुट था।
(d) भारतीय अधिराज्य का सांविधानिक प्रमुख गवर्नर-जनरल थी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. राज्य विधानमंडल में विधान परिषद् के उपबंध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार एवं तेलंगाना राज्य में विधान परिषद है।
(b) किसी राज्य के विधान परिषद् में सदस्यों की कुल संख्या, विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या, के एक-तिहाई से अधिक नहीं होगी।
(c) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश, स्थानीय निकायों और  सत्ताओं से मिलकर बने निर्वाचक-मंडले द्वारा निर्वाचित होगा।
(d) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश, राज्य में निवास कर रहे स्नातकों द्वारा निर्वाचित होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारत के संविधान के भाग IX में किए गए निर्धारण के अनुसार, पंचायतों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सी सही नहीं है?
(a) पंचायतों की बैठक में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी पंचायत के अध्यक्ष को जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित किए जाने की आवश्यकता है।
(b) राज्य विधानमंडल को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि पंचायतों में अध्यक्षों के पदों को अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों अथवा महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाए अथवा नहीं।
(c) प्रत्येक पंचायत पाँच वर्षों की अवधि तक बनी रहेगी, अगर पहले भंग न हुई हो।
(d) राज्य विधानमंडल विधि द्वारा पंचायत के लेखाओं के अंकेक्षण/लेखापरीक्षण के लिए उपबंध बना सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. प्रशासनिक न्यायाधिकरणों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) संसद, विधि द्वारा संघ एवं राज्य, दोनों ही स्तरों पर प्रशासनिक न्यायाधिकरणों का गठन कर सकती है।
(b) लोक सेवाओं के लिए नियुक्त किए गए व्यक्तियों की सेवा शर्तों तथा भर्ती से संबंधित शिकायतों एवं विवाद की जाँच-पड़ताल न्यायाधिकरण कर सकते हैं।
(c) संसद के कानून द्वारा स्थापित न्यायाधिकरण, अपील करने की विशेष इजाज़त देने के लिए, सभी न्यायालयों के क्षेत्राधिकार को अपवर्जित कर सकते हैं।
(d) न्यायाधिकरणों की स्थापना करने वाला कानून, प्रक्रियाओं के लिए उपबंध कर सकता है, जिसमें अनुसरण किए जाने के लिए साक्ष्य के नियम भी शामिल हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक ऐसी बाजार परिस्थिति, जिसमें बहुत-सी कंपनियाँ मिलते-जुलते किन्तु असर्वसम (समरूप नहीं) उत्पाद बेचती हैं, कहलाती है।
(a)  आदर्श (पूर्ण) प्रतियोगिता
(b) त्रुटिपूर्ण (सदोष) प्रतियोगिता
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 2017-18 के दौरान भारत में मुद्रास्फीति, संतुलित रही है।
2. खाद्य-संबंधी मुद्रास्फीति, विशेषकर दालों एवं सब्जियों में, इस दौरान उल्लेखनीय कमी रही।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राक्कल्पना यह मानती है कि किसी भी समय-अवधि में व्यक्ति उपभोग उस व्यक्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों, उसकी पूँजी पर प्रतिलाभ की दर तथा उस व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करती है?
(a) निरपेक्ष आय प्राक्कल्पना
(b) सापेक्ष आय प्राक्कल्पना
(c) जीवन-चक्र प्राक्कल्पना
(d) स्थायी आय प्राक्कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. जॉन मेनार्ड कीन्स के अनुसार रोजगार निर्भर करता है।
(a) समग्र माँग पर
(b) समग्र पूर्ति पर
(c) प्रभावी माँग पर
(d) ब्याज की दर पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. करारोपण के निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का पक्षसमर्थन एडम स्मिथ द्वारा नहीं किया गया था?
(a) समानता का सिद्धांत
(b) निश्चितता का सिद्धांत
(c) सुविधा का सिद्धांत
(d) राजकोषीय पर्याप्तता का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. कलनविधि (ऐल्गोरिद्म) के गणितीय शास्त्र के नामकरण का श्रेय, किस अरब वैज्ञानिक को दिया जा सकता है?
(a) अल-ख़्वारिज़्मी
(b) इब्न अल-हेथम
(c) इब्न रूश्द
(d) इब्न सीना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. 1854 के केन्सास-नेब्रास्का अधिनियम के कारण निम्नलिखित में से कौन-सा परिणाम निकला?
(a) मिसौरी समझौता निरस्त किया गया तथा केन्सास एवं नेब्रास्का की जनता को यह निर्धारित करने की अनुमति दी गई कि उन्हें गुलाम रखने चाहिए अथवा नहीं।
(b) इस अधिनियम ने राज्यक्षेत्रों को दास-प्रथा के प्रश्न पर मताधिकार की अनुमति नहीं दी।
(c) दास-प्रथा के मुद्दे के संबंध में बहुमत की आवाज को दबा दिया गया था।
(d) दास-प्रथा पर निर्णय लेने का पूरा अधिकार संघीय सरकार के पास था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. 2007 के भारत-अमेरिकी नाभिकीय (परमाणु) समझौते  के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा विषय शामिल किया गया था?
(a) भारत के पास यू० एस०-स्रोत सुरक्षित भुक्तशेष इंधन को ‘पुनःसंसाधित करने का अग्रिम अधिकार’ है।
(b) अन्य प्रदायक देशों की मदद से एक सामरिक इंधन संचय (रिज़र्व) बनाने का अधिकार भारत के पास नहीं होगा।
(c) भारत को नाभिकीय यंत्र का परीक्षण नहीं करना चाहिए।
(d) भारत के नाभिकीय (परमाणु) शस्त्र कार्यक्रम के विकास को अमेरिका रोकेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. भारत के संविधान के आलेखन (प्रारूपण) सदस्य के रूप में, अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. भारत के संविधान’ के निर्वचन से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्णयों के लिए जाने में उच्चतम न्यायालय की भूमिका के वे पक्षधर थे।
2. उनका यह मानना था कि स्वतंत्रता और सामाजिक निग्रह के बीच उच्चतम न्यायालय को एक रेखा खींचनी पड़ेगी।
3. न्यायपालिका पर कार्यपालिका के प्रभुत्व में उनका विश्वास था।
4. वे शासन के एक अधिनायकीय स्वरूप के पक्षधर थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार, 2018 इनमें से किसे/किन्हें प्राप्त हुआ?
(a) विराट कोहली
(b) एस० मीराबाई चानू और विराट कोहली
(c) नीरज चोपड़ा
(d) हीमा दास और नीरज चोपड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. पाक्योंग विमानपत्तन कहाँ स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिज़ोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 जुलाई
(b) 15 अगस्त
(c) 15 सितम्बर
(d) 15 अक्तूबर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. इनमें से कौन वह पहला भारतीय है जिसे पुलित्ज़र पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) गोविन्द बिहारी लाल
(c) विजय शेषाद्रि
(d) झुम्पा लाहिड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. सौरभ चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल में अग्रगण्य है?
(a) तीरंदाज़ी
(b) निशानेबाज़ी
(c) मुक्केबाज़ी
(d) जूडो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

CDS I Exam 2019 – English Paper (Answer Key)

/

UPSC conduct the CDS (Combined Defence Services) I Exam – 2019. CDS I 2019 Paper held on 03 Feb 2019. This paper is English Section. CDS I 2019 English Paper Answer Key available here.

Exam  – CDS I 2019
Organized by – UPSC
Subject – English
Date of Exam – 03 – Feb – 2019
Number of Question  –
120 

 

UPSC CDS (I) 2019 Exam Paper 
Subject – English 

ANTONYMS

Directions :
Each item in this section consists of a sentence with an underlined word followed by four words. Select the option that is opposite in meaning to the underlined word and mark your response on your Answer Sheet accordingly.

1. His religious views are rather fanatical.
(a) bigoted
(b) rabid
(c) moderate
(d) militant

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. Religious fundamentalists often consider the followers of other religions to be heretics.
(a) dissenter
(b) believer
(c) renegade
(d) apostate

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. According to GB Shaw, men have become inert. Therefore, life force has chosen women to perform its functions.
(a) lively
(b) quiescent
(c) dormant
(d) apathetic

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. Some of the men are highly misanthropic.
(a) anti-social
(b) philosophic
(c) atrophic
(d) philanthropic

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. The teacher was a very profound man.
(a) sincere
(b) erudite
(c) scholarly
(d) superficial

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. His hand-writing is readable.
(a) well-written
(b) decipherable
(c) illegible
(d) comprehensible

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. Mohan is his steadfast friend.
(a) committed
(b) unwavering
(c) unfaltering
(d) unreliable

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. Radha often goes tempestuous while debating
(a) calm
(b) violent
(c) fierce
(d) vehement

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. The thief had very vital information to pass on to the police.
(a) crucial
(b) inessential
(c) indispensable
(d) fundamental

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. His lectures are often wordy and pointless.
(a) diffuse
(b) concise
(c) garrulous
(d) voluble

Show Answer/Hide

Answer – (B)

ORDERING OF WORDS IN A SENTENCE

Directions :
Each of the following items in this section consists of a sentence, the parts of which have been jumbled. These parts have been labelled as P, Q, R and S. Given below each sentence are four sequences namely (a), (b), (c) and (d). You are required to re-arrange the jumbled parts of the sentence and mark your response accordingly.

11. the prize money (P)/ for refusing her (Q)/ Pepsico was ordered (R)/ to compensate the woman (S)
(a) R S Q P
(b) S P Q R
(C) R P S Q
(d) Q R S P

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. trade operating from a colony (Р) / held a meeting (Q) / demanding a probe into the illegal drug (R) / the residents of the city (S)
(a) Q R S P
(b) S P Q R
(c) S Q R P
(d) R S Q P

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. the university authorities cancelled the ongoing students’ union election and (P) / following students’ unrest on campus (Q) / closed till further orders (R) / declared the institution (S)
(a) Q R S P
(b) Q P S R
(c) S Q R P
(d) R S Q P

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. brushed past the latter’s pet dog (P) / stabbed to death by a man (Q) / after his vehicle accidentally (R) / a cargo van driver was allegedly (S)
(a) Q R S P
(b) Q P S R
(c) S Q R P
(d) S Q P R

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. an earthquake and tsunami (P) / the disaster mitigation agency (Q) / said that the death toll from (R) / in Indonesia has crossed 1500 (S)
(a) P Q S R
(b) R P S Q
(c) S Q R P
(d) Q R P S

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16 scientists say they have developed a new (P) / illnesses such as heart disease and cancer (Q) / DNA tool that uses machine learning to accurately (R) / predict people’s height and assess their risk for serious (S)
(a) P R S Q
(b) R P S Q
(c) P S R Q
(d) Q R P S

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. a rare evergreen tree in the Southern Western Ghats (P) / researchers have found that (Q) / common white-footed ants are the best pollinators of (R) / bees might be the best known pollinators but (S)
(a) P R S Q
(b) S Q R P
(c) Q S R P
(d) P Q R S

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. say from their forties onwards (P) / it is thus a good idea (Q) / and continue to exercise early enough (R) / for senior citizens to start (S)
(a) P R S Q
(b) Q R S P
(c) O S R P
(d) P Q R S

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. scientists have determined (P) / injury in animals and humans (Q) / that is linked to the severity of spinal cord (R) / a gene signature (S)
(a) P S R O
(b) Q R P S
(c) Q S P R
(d) P Q R S

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. like a muscle and repeating the process (P) / and stable reading circuit (Q) / helps the child build a strong (R) / the brain works (S)
(a) Q S R P
(b) S P R Q
(c) Q S P R
(d) R O P S

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!