BPSC TRE Exam 09 Dec 2023 (Class 6 to 8) Answer Key Archives | TheExamPillar

BPSC TRE Exam 09 Dec 2023 (Class 6 to 8) Answer Key

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Language (Hindi & English) – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Language (Hindi & English) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster  Language (Hindi & English) Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8)
विषय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Language (Hindi & English)
परीक्षा तिथि
09 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 = 150
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Language (Hindi & English)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher (Hedmaster) Exam (Class 6 – 8) Q-01 – Q-70

PART – III
(HINDI)

71. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-I ( पुस्तक का नाम)  सूची-II (लेखक)
a. हिन्दी साहित्य की भूमिका  1. परशुराम चतुर्वेदी
b. हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास  2. हजारी प्रसाद द्विवेदी
c. उत्तरी भारत की संत परम्परा  3. बच्चन सिंह
d. हिन्दी साहित्य का दूसरा इतिहास  4. रामकुमार वर्मा
e. हिन्दी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास  5. गणपतिचन्द्र गुप्त

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-2, c-3, d-4, e-5
(B) a-2, b-4, c-1, d-3, e-5
(C) a-3, b-5, c-1, d-2, e-4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘मलिक मुहम्मद जायसी की प्रेम कविता’ – हिन्दी साहित्य के इतिहास का काल- विभाजन और नामकरण करते हुए उपर्युक्त नामकरण किस साहित्येतिहासकार ने सुझाया है?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ० जॉर्ज ग्रियर्सन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ‘विद्यापति की पदावली’ में वर्णित मुख्य विषय है
1. राजनीतिक द्वन्द्व
2. वयःसन्धि
3. पुरुष परीक्षा
4. अनमेल विवाह
5. बाल विवाह
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 4 और 5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्नलिखित में से किस भाषा का विकास ब्राचड़ अपभ्रंश से हुआ?
(A) मराठी
(B) बिहारी हिन्दी
(C) सिन्धी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. विद्वानों द्वारा रीतिकाल के नामकरण से सम्बन्धित कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) रीतिकाल – आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) अलंकृत — मिश्रबंधु
(C) शृंगार काल — विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

76. गोरखनाथ की रचनाओं को ‘साम्प्रदायिक’ कहकर साहित्य से बहिष्कृत करने वाले विद्वान कौन हैं ?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ० रामकुमार वर्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. हिन्दी साहित्य में ‘छन्दों का बादशाह’ तथा ‘छप्पयों का राजा’ किसे कहा जाता है?
(A) नरपतिनाल्ह
(B) अमीर खुसरो
(C) दलपति विजय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

78. संत काव्यधारा में सबसे शिक्षित संत कौन थे ?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) सुंदरदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. ‘रासो’ शब्द की उत्पत्ति ‘रसायण’ से किसने मानी है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) गार्सा द तासी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. प्रकाशन वर्ष के अनुसार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम है
(A) अर्चना, आराधना, अणिमा, गीतिका
(B) आराधना, अणिमा, अर्चना, गीतिका
(C) गीतिका, अणिमा, अर्चना, आराधना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश ( प्रश्न संख्या 81 से 85 तक) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में अंकित कीजिए ।

आचरण की सभ्यतामय भाषा सदा मौन रहती है । इस भाषा का निघण्टु धवल पत्रों वाला है । सभ्यता चरण प्रखर नाद करता हुआ भी मौन है, व्याख्यान देता हुआ भी गुप्त है, राग गाता हुआ भी सुर के भीतर है। मृदु वचन की मिठास में आचरण की सभ्यता मौन रूप से घुली है । नम्रता, दया, प्रेम और उदारता भी आचरण की भाषा है। मनुष्य के जीवन पर इस मौन व्याख्यान का प्रभाव क्षणिक अथवा स्वल्पजीवी नहीं, अपितु सनातन होता है ।

बर्फ का दुपट्टा बाँधे हिमालय इस समय तो अति सुन्दर मालूम होता है, परन्तु प्रकृति ने अगणित शताब्दियों के परिश्रम से रेत का एक-एक कण समुद्र में डुबो – डुबो कर इस हिमालय के क्षण दर्शन कराए हैं। आचरण भी हिमालय की तरह ऊँचे कलश वाला मन्दिर है। यह वह आम का पेड़ नहीं जिसे जादूगर भर में हथेली पर जमा दे। इसके बनने में अनन्त काल लगा है। पृथ्वी बन गई, सूर्य बन गया, नील – पिंगल संध्या बन गई, तारागण आकाश में दौड़ने लगे परन्तु अभी तक आचरण के सुन्दर रूप से पूर्ण दर्शन नहीं हुए। कहीं-कहीं उसकी छटा अवश्य दिखाई देती है।

81. गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है
(A) आचरण की सभ्यता
(B) सभ्यता की भाषा
(C) सभ्यता का रोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. “सभ्यता चरण प्रखर नाद करता हुआ भी मौन है” – इस वाक्य में ‘प्रखर’ शब्द है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ‘निघण्टु’ शब्द का अर्थ है
(A) बहुभाषा कोश
(B) पर्यायवाची कोश
(C) द्विभाषा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. किसके बनने में अनन्त काल लगा है ?
(A) सूर्य
(B) हिमालय
(C) आचरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. “नम्रता, दया, प्रेम और उदारता भी आचरण की भाषा है ” – इस वाक्य में ‘नम्रता’ शब्द है
(A) संज्ञा
(B) अव्यय
(C) क्रिया-विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. उड्डयन का सन्धि-विच्छेद होगा
(A) उड्+डयन
(B) उत+डयन
(C) उत्+अयन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. यदि इ, ई, उ, ऊ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आए, तो इनका परिवर्तन क्रमशः यू, व् और र् में हो, तो उसमें कौन-सी सन्धि होगी ?
(A) यण स्वर सन्धि
(B) गुण स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा समास की दृष्टि से अशुद्ध है?
(A) भरपेट — अव्ययीभाव
(B) रसोईघर — तत्पुरुष
(C) चाल-चलन — अव्ययीभाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. किस समास में प्रथम पद संख्यावाचक और अंतिम पद संज्ञा होता है ?
(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. शुद्ध वर्तनी है
(A) उज्जवल
(B) श्रृंगार
(C) श्रृंखला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Mathematics & Science – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) गणित और विज्ञान (Mathematics & Science) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster  Mathematics & Science Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8)
विषय गणित और विज्ञान (Mathematics & Science)
परीक्षा तिथि
09 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 = 150
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
गणित और विज्ञान (Mathematics & Science)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher (Hedmaster) Exam (Class 6 – 8) Q-01 – Q-70

PART – III (MATHEMATICS & SCIENCE)

71. वह एकल बट्टा ज्ञात कीजिए, जो 20% और 10% के दो क्रमागत बट्टों के समतुल्य हो ।
(A) 25%
(B) 26%
(C) 28%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एक निश्चित प्रयोग में, जीवाणुओं की संख्या 2.5% प्रति घण्टा की दर से बढ़ रही थी । प्रारम्भ में यह संख्या 512000 थी। 2 घण्टे के अन्त में जीवाणुओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 537920
(B) 536920
(C) 537960
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. एक मशीन के मूल्य में प्रति वर्ष 20% की दर से ह्रास होता है। इसे दो वर्ष पूर्व खरीदा गया था। यदि इसकी वर्तमान कीमत ₹40,000 हो, तो यह कितने में खरीदी गयी थी ?
(A) ₹62,500
(B) ₹65,200
(C) ₹56,500
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य नहीं है?
(I) यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे का समद्विभाजन करें, तो वह समान्तर- चतुर्भुज होगा।
(II) यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण बराबर हों, तो वह आयत होगा ।
(III) यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को समकोण पर काटते हैं, तो वह समचतुर्भुज होगा।
(IV) आयत, वर्ग और समचतुर्भुज विशेष प्रकार के समान्तर चतुर्भुज हैं।
(A) I
(B) II
(C) III
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ABCD एक समलम्ब है, जिसमें AB || DC, AB = 78 से० मी०, CD = 52 से० मी०, AD = 28 से० मी० और BC = 30 से० मी० । इस समलम्ब का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 1860 वर्ग से० मी०
(B) 1680 वर्ग से० मी०
(C) 1620 वर्ग से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. एक संचितालय की धारिता 108 घन मी० है । इसमें 60 लिटर प्रति मिनट की दर से पानी उड़ेला जाता है। संचितालय को भरने में कितने घण्टे लगेंगे?
(A) 30
(B) 32
(C) 28
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. यदि किसी घनाभ की प्रत्येक भुजा दुगुनी कर दी जाए, तो इसकी सतह का क्षेत्रफल
(A) दोगुना हो जाता है
(B) चार गुना हो जाता है
(C) छह गुना हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित बारम्बारता बंटन पर विचार कीजिए :

वर्ग अन्तराल  बारम्बारता
0-10 
3
10-20  8
20-30 
16
30-40  30
40-50 
17
50-60 
4

माध्यिका वर्ग है
(A) 20-30
(B) 30-40
(C) 40-50
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. यदि (23x – 1 + 10) + 7 = 6, तो x का मान क्या है?
(A) -2
(B) 1
(C) 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. एक स्टीमर धारा की दिशा में चलकर दो बन्दरगाहों के बीच की दूरी 4 घण्टे में तय करता है, जबकि यह धारा के विपरीत दिशा में चलकर वही दूरी 5 घण्टे में तय करता है। यदि धारा की चाल 2 कि० मी० / घण्टा हो, तो शान्त जल में स्टीमर की चाल क्या है?
(A) 18 कि० मी० / घण्टा
(B) 16 कि० मी० / घण्टा
(C) 15 कि० मी० / घण्टा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. sin θ + cos θ का अधिकतम मान है
(A) 2
(B) √2
(C) √3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. x के किस मान के लिए बिन्दुओं ( 2, 6) और (4, 8) से गुजरने वाली रेखा, बिन्दुओं (8, 12) और (x, 24 ) से गुजरने वाली रेखा पर लम्ब होगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. यदि दो रेखाओं के बीच का कोण π/4 हो और एक रेखा की प्रवणता ½ हो, तो दूसरी रेखा की प्रवणता होगी
(A) 2
(B) 3
(C) – ⅓
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. यदि तीन बिन्दुएँ (h, 0), ( a, b ) और (O, k) एक रेखा पर स्थित हैं, तो a/h +b/k का मान है
(A) -1
(B) 1
(C) 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. यदि किसी सरल रेखा पर मूलबिन्दु से डाला गया लम्ब y-अक्ष की धनात्मक दिशा से ∝ कोण बनाता है और यह p लम्बाई का है, तो उस सरल रेखा का समीकरण है
(A) x cos ∝ + y sin ∝ = p
(B) x sin ∝ + y cos ∝ =
(C) y = x tan ∝ + p
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. रेखा 3x – 4y + 10 = 0 द्वारा x – और y- अक्षों पर काटे गए अन्तःखण्ड हैं, क्रमशः
(A) -3/10, ⅖
(B) 5/2, -10/3
(C) -10/3, 5/2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. एक गाड़ी किसी दूरी को एक नियत चाल से तय करती है। यदि उसकी चाल 6 कि०मी०/घण्टा अधिक होती, तो यात्रा में 4 घण्टे कम लगते; यदि उसकी चाल 6 कि०मी० / घण्टा कम होती, तो यात्रा में 6 घण्टे अधिक लगते। दूरी है
(A) 640 कि० मी०
(B) 680 कि० मी०
(C) 720 कि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. श्याम ने अपने घर की मरम्मत के लिए ₹ 1,80,000 उधार लिया। यह राशि तीन समान वार्षिक किस्तों में ब्याज के साथ वापस की जानी है। यदि ब्याज की दर 10% वार्षिक हो, तो प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के अन्त में देय धनराशियाँ हैं, क्रमशः
(A) ₹ 78,000; ₹ 72,000; ₹ 66,000
(B) ₹ 78,000; ₹ 70,000; ₹ 65,000
(C) ₹ 78,000; ₹ 71,000; ₹ 67,000
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. cos(−1710°) का मान है
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. 11, 14, 15, 17, 18 का मानक विचलन है
(A) 2
(B) √5
(C) √6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster  Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8)
विषय Language, General Studies 
परीक्षा तिथि
09 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 = 150
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
(Official Answer Key)

PART – I (LANGUAGE)

Directions (Q. Nos. 1 and 2 ) : Fill in the blanks with suitable articles like ‘a’, ‘an’ and ‘the’:

1. Sarita is going to join as ________ BDO.
(A) the
(B) a
(C) an
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ________ Washington Post is the most read newspaper in the USA.
(A) The
(B) A
(C) An
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. Which of the following is not a part of kitchen?
(A) Bucket
(B) Geyser
(C) Tap
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. Which among the following is not a fruit?
(A) Carrot
(B) Turnip
(C) Beetroot
(D)More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Look there are ________ in the water.
(A) birds
(B) butterflies
(C) tadpoles
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. A year is called leap year if it has
(A) more days in a month
(B) more days in weeks
(C) less days in a month
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. Son of brother is known as
(A) nephew
(B) cousin
(C) sibling
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. Father’s sister is known as
(A) mausi
(B) sister-in-law
(C) cousin
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

9. कौन-सी बोली ‘मध्य पहाड़ी हिन्दी’ उपभाषा के अंतर्गत आती है?
(A) लहंदा
(B) नेपाली
(C) गढ़वाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘कन्नौजी’ किस उपभाषा की बोली है?
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) बिहारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना’ अर्थ के लिए सटीक मुहावरा है
(A) मन टटोलना
(B) तिल का ताड़ करना
(C) दाल न गलना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. तुलसीदास ने ‘कवितावली’ की रचना किस भाषा में की है?
(A) मैथिली
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. राजस्थानी उपभाषांतर्गत कितनी बोलियाँ आती हैं?
(A) छः
(B) पाँच
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. खड़ी बोली को ‘Artificial Dialect’ (कृत्रिम बोली ) किसने कहा है?
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) गिलक्राइस्ट
(C) गार्सा द तासी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘पहाड़ी’ उपभाषा के अंतर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है ?
(A) पूर्वी पहाडी
(B) मध्य पहाड़ी
(C) पश्चिमी पहाड़ी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ‘दक्खिनी’ को किस अन्य नाम से भी पुकारा जाता है?
(A) हिंदवी
(B) हिंदी
(C) हिन्दुस्तानी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध शब्द है ?
(A) अंत्याक्षरी
(B) अनत्याक्षरी
(C) अंताक्षरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘नवोढ़ा’ का संधि-विच्छेद है
(A) नवो + ढ़ा
(B) नव + उढ़ा
(C) नव + ऊढ़ा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘ऋजु’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) ऋचा
(B) सरल
(C) कुटिलता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!