Bihar Police Constable

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2014

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC – Central Selection Board of Constable) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही (Constable) भर्ती परीक्षा 2014 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) 19 अक्टूबर 2014 को आयोजित किया गया था। इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

पोस्ट :— बिहार पुलिस सिपाही (Constable)
परीक्षा तिथि :— 19 अक्टूबर 2014
परीक्षा आयोजक :— केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC)
कुल प्रश्न :— 100

बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2014 हल प्रश्नपत्र
(Bihar Police Constable – 2014) Solved Paper 

हिन्दी

1. ‘त्र’ वर्ण किन वर्गों के सहयोग से बना है?
(A) त + अ
(B) त् + र
(C) त + र
(D) त्र् + अ

Show Answer/Hide

उत्तर – B

2. ‘ड’ और ‘ढ’ को कहा जाता है
(A) सजातीय वर्ण
(B) विजातीय वर्ण
(C) विकसित वर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – C

3. वाच्य किसके अनुसार बनता है?
(A) कर्ता के
(B) कर्म के
(C) भाव के
(D) उपर्युक्त सभी के

Show Answer/Hide

उत्तर – D

4. तद्भव शब्द कौन-सा है?
(A) वेदना
(B) बेर
(C) वन
(D) वामन

Show Answer/Hide

उत्तर – B

5. ‘पौ बारह होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) संकट में पड़ना
(B) स्वावलंबी होना
(C) खूब लाभ होना
(D) भेद खोलना

Show Answer/Hide

उत्तर – C

6. ‘प्रिय वचन बोलना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) फूलकर कुप्पा होना
(B) फावड़ा चलाना
(C) फूल झड़ना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – C

7. निम्न में से जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित कहानी कौन-सी है?
(A) कवि की स्त्री
(B) आकाश दीप
(C) बड़े भाई साहब
(D) सुखमय जीवन

Show Answer/Hide

उत्तर – B

8. इनमें से कौन-सा विकल्प बाकी तीन विकल्पों से पूरी तरह अलग है?
(A) केतु
(B) ध्वज
(C) पताका
(D) कूट

Show Answer/Hide

उत्तर – D

9. अनेकार्थी शब्द ‘तिलक’ के लिए निम्न में से एक अर्थ नहीं है, उसे चुनिये।
(A) व्याख्या
(B) फलदान
(C) टीप
(D) टीका

Show Answer/Hide

उत्तर – C

10. निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है, चयन कीजिए।
(A) मिश्रित-अमिश्रित
(B) मुख्य-गौण
(C) मित्र-दोस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – C

11. निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही है, चयन कीजिए।
(A) प्रीति–प्रेम
(B) प्राप्त-अप्राप्त
(C) अप्राप्य–दुष्प्राप्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – B

12. “नौ दिन चले अढ़ाई कोस” इस लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(A) धीमी गति से चलना
(B) चलने में कष्ट होना
(C) बहुत अधिक सुस्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – C

13. “ओस चाटने से प्यास नहीं बुझती” लकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A) ओस सेवन से चेहरे में कांति आती है।
(B) अत्यल्प मात्रा में वस्तु लेने से तृप्ति नहीं होती
(C) ओस सेवन से आँखों की दृष्टि बढ़ती है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – B

14. करूण रस को ‘यमराज’ की उपाधि किसने दी?
(A) भरतमुनि ने
(B) दण्डी ने
(C) पंडितराज ने
(D) भवभूति ने

Show Answer/Hide

उत्तर – D

English

15. Fill up the blank with the correct option.
My car broke_____at the side of the highway in the snowstorm.
(A) down
(B) into
(C) up
(D) out

Show Answer/Hide

उत्तर – A

16. Supply the correct form of the tense.
I _____ many different color pebbles from the beach, when I was on holiday.
(A) collect
(B) collected
(C) will collect
(D) is collecting

Show Answer/Hide

उत्तर – B

17. Choose the correct sentence:
(A) If you hurried up, we would have reached on time for the movie.
(B) If you will hurry up, we would have reached on time for the movie.
(C) If you had been hurried up, we would have reached on time for the movie.
(D) If you had hurried up, we would have reached on time for the movie.

Show Answer/Hide

उत्तर – D

18. The phrase ‘get along’ means
(A) To have a friendly relationship with someone.
(B) To have enmity with someone.
(C) To play with someone.
(D) To crack jokes.

Show Answer/Hide

उत्तर – A

Directions (Q. 19-21): Choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
19. Deploy
(A) Seminar
(B) Develop
(C) Position
(D) Fast

Show Answer/Hide

उत्तर – C

20. Muster
(A) Gather
(B) Usage
(C) Reconsider
(D) Adept

Show Answer/Hide

उत्तर – A

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2012

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC – Central Selection Board of Constable) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही (Constable) भर्ती परीक्षा 2012 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) 9 दिसम्बर 2012 को आयोजित किया गया था। इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

पोस्ट :— बिहार पुलिस सिपाही (Constable)
परीक्षा तिथि :— 9 दिसम्बर 2012
परीक्षा आयोजक :— केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC)
कुल प्रश्न :— 100

बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2012 हल प्रश्नपत्र
(Bihar Police Constable – 2012) Solved Paper 

1. प्रागैतिहासिक काल का अर्थ है
(A) प्राचीकालीन इतिहास
(B) वह समय जिसका कोई ऐतिहासिक लिखित ब्यौरा ना हो
(C) वह समय जिसका ऐतिहासिक लिखित ब्यौरा उपलब्ध हो
(D) नवकालीन इतिहास

Show Answer/Hide

उत्तर – B

2. वास्को-डी-गामा यात्री था
(A) स्पेन
(B) इंग्लैंड
(C) पुर्तगाल
(D) अमेरिका

Show Answer/Hide

उत्तर – C

3. भारतीय संविधान में कितने वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गयी है?
(A) 6 से 10 वर्ष
(B) 8 से 12 वर्ष
(C) 8 से 14 वर्ष
(D) 6 से 14 वर्ष

Show Answer/Hide

उत्तर – D

4. नगर निगम का अध्यक्ष है
(A) चेयरमैन
(B) महापौर
(C) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(D) सरपंच

Show Answer/Hide

उत्तर – B

5. बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बना
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1977

Show Answer/Hide

उत्तर – A

6. 42वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित विशेषता जोड़ी गयी थी
(A) धर्मनिरपेक्षता
(B) गुप्त मतदान
(C) गणराज्य
(D) समप्रभुता

Show Answer/Hide

उत्तर – A

7. सांप्रदायिकता का अर्थ है
(A) मित्रता
(B) सांप्रदायिकता का अर्थ है धर्म के आधार पर सामाजिक विभाजन
(C) धार्मिक सहिष्णुता
(D) नैतिकता

Show Answer/Hide

उत्तर – B

8. 2011 की जनगणना के अनुसार महिलाओं का साक्षरता प्रतिशत लगभग है
(A) 50%
(B) 65%
(C) 48%
(D) 45%

Show Answer/Hide

उत्तर – B

9. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) ए ओ ह्यूम

Show Answer/Hide

उत्तर – D

10. भारत में चुनाव की सबसे छोटी इकाई ग्राम क्या है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) विधानसभा
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा

Show Answer/Hide

उत्तर – A

11. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के बारे में क्या सही नहीं है
(A) इसके 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य हैं।
(B) अस्थायी सदस्यों का चयन 5 वर्षों के लिए होता है।
(C) यह अंतर्राष्ट्रीय शान्ति बनाये रखने में मदद करता है।
(D) यह युद्ध को समाप्त करने के लिये राष्ट्रों से अपील करता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – B

12. भारत की स्वतंत्रता के बाद निम्न में से कौन भारतीय गवर्नर जनरल बना था?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(C) पुरूषोत्तमदास टंडन
(D) गोविन्द बल्लभ पंत

Show Answer/Hide

उत्तर – B

13. गुटनिरपेक्ष आन्दोलन की स्थापना से कौन नहीं जुड़ा है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) बेनजीर भुट्टो
(C) मार्शल टीटो
(D) कर्नल नासिर

Show Answer/Hide

उत्तर – B

14. किन कारणों के आधार पर भारत में कोई व्यक्ति मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता?
(A) मानसिक रूप से विकृत
(B) गरीबी रेखा से नीचे
(C) अवयस्क
(D) विकलांग

Show Answer/Hide

उत्तर – C

15. भारत में अभियुक्त को दी गयी फाँसी की सजा को निरस्त करने का अधिकार भारत के किसके पास है?
(A) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) मानवाधिकार आयोग

Show Answer/Hide

उत्तर – C

16. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने स्टांप एक्ट किस वर्ष में पारित किया था?
(A) 1765
(B) 1765
(C) 1766
(D) 1767

Show Answer/Hide

उत्तर – A

17. रौलैट एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1920
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1917

Show Answer/Hide

उत्तर – C

18. राजा राम मोहन राय ने किस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिये संघर्ष किया था?
(A) पर्दा प्रथा
(B) बहु विवाह प्रथा
(C) छुआछूत
(D) सती प्रथा

Show Answer/Hide

उत्तर – D

19. भारत में पुर्तगाल उपनिवेश की राजधानी गोवा को बनाने वाला व्यक्ति कौन था?
(A) फ्रांसिस्को डी अलमेड़ा
(B) अलफांसो-डी-अल्बुकर्क
(C) वास्को-डी-गामा
(D) वास्को अल्मेड़ा

Show Answer/Hide

उत्तर – B

20. अंग्रेज सरकार द्वारा किस ई. में सूती वस्त्रों पर आयात हटा लिया गया?
(A) 1880
(B) 1881
(C) 1882
(D) 1889

Show Answer/Hide

उत्तर – B

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2010

केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC – Central Selection Board of Constable) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस सिपाही (Constable) भर्ती परीक्षा 2010 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) 14 अप्रैल 2010 को आयोजित किया गया था। इस प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

पोस्ट :— बिहार पुलिस सिपाही (Constable)
परीक्षा तिथि :— 14 अप्रैल 2010
परीक्षा आयोजक :— केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC)
कुल प्रश्न :— 100

बिहार पुलिस भर्ती एग्जाम पेपर – 2010 हल प्रश्नपत्र
(Bihar Police Constable – 2010) Solved Paper 

1. नीचे दिए गए वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द चुनिए ‘पुरुष और स्त्री का जोड़ा।
(A) युगल
(B) दम्पति
(C) पति-पत्नी
(D) युग्म

Show Answer/Hide

उत्तर – B

2. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) गेहूं पिस रहा है
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है

Show Answer/Hide

उत्तर – A

3. ‘निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल’ पंक्ति किसकी है ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जगन्नाथशरण रत्नाकर
(C) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Show Answer/Hide

उत्तर – C

4. दिए गए चार विकल्पों में से सही युग्म अर्थ का चयन कीजिए
अली आली
(A) कली भौंरा
(B) सखी सखी
(C) भौंरा सखी
(D) भौंरा कली

Show Answer/Hide

उत्तर – C

5. ‘घर का जोगी जोगना, आन गांव का सिद्ध’ लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए।
(A) घर के ज्ञानी को सम्मान नहीं
(B) घर-घर में मिट्टी के चूल्हे
(C) घर की मुर्गी दाल बराबर
(D) घर का भेदी लंका ढाहे

Show Answer/Hide

उत्तर – A

6. सही वाक्य का चयन कीजिए-
(A) आप असफल हो गये तो क्या करोगे?
(B) शायद आप असफल हो गये तो फिर क्या करोगे?
(C) मानो आप असफल हो गये तो क्या करोगे?
(D) मानो आप असफल हो गये तो फिर क्या करोगे?

Show Answer/Hide

उत्तर – A

7. नीचे एक वाक्य दिया गया है। उसमें एक रेखांकित शब्द है। कालांकित शब्द का अर्थ बताएँ ?
‘वह मनुष्य कृतघ्न है।’
(A) पापी
(B) दुराचारी
(C) कामचोर
(D) अहसानफरामोश

Show Answer/Hide

उत्तर – D

8. नीचे लिखे वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द बताइए
‘किसी के गुण-दोषों का सम्यक रूप से विवेचन
(A) अनुवाद
(B) समालोचना
(C) आलोचना
(D) प्रत्यालोचन

Show Answer/Hide

उत्तर – B

9. ‘पैर फैला कर सोना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिये
(A) निश्चिन्त होकर सोना
(B) दूसरों की उपेक्षा करना
(C) सुविधापूर्वक सोना
(D) गहरी निद्रा में सोना

Show Answer/Hide

उत्तर – A

10. आजन्म शब्द का समास बताइए-
(A) द्वंद
(B) नञ् तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

उत्तर – D

11. नीचे दिए गए शब्द का सही अर्थ चुनिए
‘राशि’
(A) रास आना
(B) ढेर
(C) रात
(D) रूठना

Show Answer/Hide

उत्तर – A

Directions (Q. 12-13): Fill in the blanks with most appropriate word.

12. India’s nuclear programme has come _____ the ages.
(A) to
(B) through
(C) with
(D) on

Show Answer/Hide

उत्तर – B

13. For the last few years I have become _____ at handling my emotions.
(A) subjective
(B) oporectative
(C) possessive
(D) adept

Show Answer/Hide

उत्तर – D

Directions (Q. 14-15): Choose the word which is synonym of the word given in bold letters.

14. Evoke
(A) Develop
(B) Slow
(C) Call forth
(D) Remove

Show Answer/Hide

उत्तर – C

15. Conclave
(A) Private meeting
(B) Seminar
(C) Procession
(D) Party

Show Answer/Hide

उत्तर – A

16. 1917 ई. में कौन सा देश प्रथम विश्व युद्ध से अलग हो गया?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) इंग्लैण्ड
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

उत्तर – B

17. वर्साय की संधि से सर्वाधिक क्षति किस देश को हुई?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

उत्तर – A

18. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ? अथवा ‘काम के अधिकार को संवैधानिक अधिकार का रूप सबसे पहले कहाँ मिला?
(A) रूस में
(B) जर्मनी में
(C) इंग्लैण्ड में
(D) फ्रांस में

Show Answer/Hide

उत्तर – A

19. अक्टूबर, 1947 ई. की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसन किया था?
(A) स्टालिन ने
(B) लेनिन ने
(C) ट्राटस्की ने
(D) खुश्चेव ने

Show Answer/Hide

उत्तर – B

20. काँग्रेस का चुनाव चिह्न क्या है?
(A) कमल
(B) चक्र
(C) हाथ
(D) मशाल

Show Answer/Hide

उत्तर – C

error: Content is protected !!