41. 2 आदमी और 3 औरत एक कार्य को 10 दिन में पूरा करते हैं, जबकि उसी कार्य को 3 आदमी तथा 2 औरत 8 दिन में पूरा करते हैं तो 2 आदमी तथा 1 औरत उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 2 दिन
(B) 7 दिन
(C)
(D) 8 दिन
Click To Show Answer/Hide
42. एक बस सुबह 7:00 बजे A से B की ओर 50 किमी/घंटा तथा दूसरी बस B से A की ओर सुबह 8:00 बजे 60 किमी/घंटा की गति से चलना प्रारंभ करती है। दोनों बसें बीच में स्थान c पर सुबह 10:00 बजे मिलती है। AC तथा BC की दूरियों का अनुपात ज्ञात करें।
(A) 5:6
(B) 5:4
(C) 6: 5
(D) 4:5
Click To Show Answer/Hide
इतिहास
43. भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाली महिला कौन है?
(A) जे. जयललिता
(B) ममता बनर्जी
(C) शीला दीक्षित
(D) मायावती
Click To Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल सिक्खों के पांचवे गुरु, गुरु अर्जुन साहिब द्वारा डिजाइन किया गया था?
(A) कमल मंदिर
(B) स्वर्ण मंदिर
(C) मीनाक्षी मंदिर
(D) सूर्य मंदिर
Click To Show Answer/Hide
45. निम्न में से किसने प्रसिद्ध पुस्तक ‘गीत गोविंद’ लिखी है?
(A) गुरु गोविंद
(B) कालिदास
(C) जयदेव
(D) पनपा
Click To Show Answer/Hide
46. तानसेन_____ के दरबार में रहते थे।
(A) आदिल शाह
(B) अशोक
(C) अकबर
(D) बहादुर शाह जफर
Click To Show Answer/Hide
47. “द ब्लू अम्ब्रेला” उपन्यास किसने लिखा है?
(A) रस्किन बाँड़
(B) किरन देसाई
(C) खुशवंत सिंह
(D) विक्रम सेठ
48. खजुराहो मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाये थे?
(A) चोल वंश
(B) चंदेल वंश
(C) पांडे्य वंश
(D) चेरा वंश
Click To Show Answer/Hide
49.”स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” का नारा किसने दिया था?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एनी बेसेंट
(C) डा. बी. आर. अंबेडकर
(D) बाल गंगाधर तिलक
Click To Show Answer/Hide
50. जनरल माइकल ओ’डायर की हत्या किसने की थी?
(A) भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) ऊधम सिंह
(D) अनंत खरे
Click To Show Answer/Hide
51. 1861 में इंडियन मिरर (Indian Mirror) नामक से समाचार-पत्र किसने संपादित तथा प्रकाशित किया था?
(A) देवेंद्रनाथ टैगोर
(B) राजा राधाकांत देब
(C) रबींद्रनाथ टैगोर
(D) हरीश चंद्र मुखर्जी
Click To Show Answer/Hide
52. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) आगरा
(C) बरेली
(D) लखनऊ
Click To Show Answer/Hide
53. माउंट आबू में दिलवाड़ा जैन मंदिर किसने बनवाए थे?
(A) सोलंकी
(B) चन्देल
(C) पाल
(D) परमार
Click To Show Answer/Hide
54. चन्दावर का युद्ध किसके–किसके बीच लड़ा गया था?
(A) मुहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान
(B) मुहम्मद गौरी व जयचन्द
(C) महम्मद गौरी व भीम द्वितीय
(D) जयचन्द व पृथ्वीराज चौहान
Click To Show Answer/Hide
55. गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) श्म्मुद्दीन कैमुर्स
(D) रजिया बेगम
Click To Show Answer/Hide
56. अंग्रेजो द्वारा प्रथम व्यापार केन्द्र किस स्थान पर स्थापित किया गया था?
(A) कोलकता
(B) लखनऊ
(C) सूरत
(D) मुम्बई
भूगोल
57. पृथ्वी की सतह पर जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। पृथ्वी पर जल की उपलब्धता संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) पृथ्वी की सतह के केवल 3 प्रतिशत भाग पर जल है।
(B) पृथ्वी की सतह के केवल आधे भाग पर जल है।
(C) पृथ्वी की सतह के लगभग 71 प्रतिशत भाग पर जल है।
(D) पृथ्वी की सतह के लगभग 97 प्रतिशत भाग पर जल है।
Click To Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित कथनों में से पृथ्वी की भूपर्पटी से संबंधित कौन-सा कथन सही है?
(A) महाद्वीपों पर इसकी मोटाई लगभग 500 कि.मी. है।
(B) महासागरीय सतह पर इसकी मोटाई लगभग 5 कि.मी. है।
(C) इसके महाद्वीपीय भूपर्पटी के द्रव्यमान की सियाल कहते हैं।
(D) महासागरीय भूपर्पटी को सीमा कहते हैं।
Click To Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में किस गैस की वायुमंडल में नाइट्रोजन के बाद उच्च सांद्रता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) अर्गन (Argon)
(D) कार्बन डाई आक्साइड
Click To Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमंडल की परत नहीं है?
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) स्थलमंडल
(D) तापमंडल (Thermostat)
Click To Show Answer/Hide
this helps me to prepare for my exam
Sir please Bihar daroga ka Jo paper hal hi me huva h uske dono shift ke solved paper upload kar deejiye to mahan dya hogi.kyoki Mera Bihar police ka exam hone vala h. To use samajhane me aasani rahegi.
Thanks for providing me this platform
Sir Bihar police ka ko 20 Jan 2020 ko exam huva tha to uska dono shift ka upload kar deejiye please sir