आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (Ancient India History MCQ) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Indian History MCQ – Part – 1
(भारतीय इतिहास (प्राचीन भारत) – भाग – 1)
1. प्राचीन भारत में हुई वैज्ञानिक प्रगति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. प्रथम शती ईस्वी में विभिन्न प्रकार के विशिष्ट शल्य औजारों का उपयोग आम था।
2. तीसरी शती ईस्वी के आरम्भ में मानव शरीर के आन्तरिक अंगों का प्रत्यारोपण शुरू हो चुका था।
3. पाँचवी शती ईस्वी में कोण के ज्या का सिद्धान्त ज्ञात था।
4. सातवीं शती ईस्वी में चक्रीय चतुर्भुज का सिद्धान्त ज्ञात था।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
2. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों के शरीर को फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे?
(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर की ओर
(d) पश्चिमी से पूर्व की ओर
Show Answer/Hide
3. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार पशुपालन का प्रारम्भ हुआ था-
(a) निचले पूर्व पाषाण काल में
(b) मध्य पूर्व पाषाण काल में
(c) ऊपरी पूर्व पाषाण काल में
(d) मध्य पाषाण काल में
Show Answer/Hide
4. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी-
(a) नव-पाषाण काल में
(b) मध्य-पाषाण काल में
(c) पुरा-पाषाण काल में
(d) प्रोटो-ऐतिहासिक काल में
Show Answer/Hide
5. मध्यपाषाणिक संदर्भ में वन्य धान का प्रमाण कहाँ से मिला था?
(a) चोपानी माण्डो
(b) सराय नाहर राय
(c) लेखहिया
(d) लंघनाज
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से किसे ‘फलक संस्कृति’ कहा गया है?
(a) निम्न पुरापाषाणकालीन संस्कृति
(b) मध्य पुरापाषणकालीन संस्कृति
(c) उच्च पुरापाषणकालीन संस्कृति
(d) हड़प्पा संस्कृति
Show Answer/Hide
7. सराय नाहर राय और महदहा सम्बन्धित है –
(a) विन्ध्य क्षेत्र की नव-पाषाण संस्कृति से
(b) विन्ध्य क्षेत्र की मध्य-पाषाण संस्कृति से
(c) गंगा घाटी की मध्य-पाषाण संस्कृति से
(d) गंगा घाटी की नव-पाषाण संस्कृति से
Show Answer/Hide
8. प्राचीनतम कलाकृतियों का प्रमाण सम्बन्धित है –
(a) निम्न पूर्व पाषाण काल से
(b) मध्य पूर्व पाषाण काल से
(c) उच्च पूर्व पाषाण काल से
(d) मध्य पाषाण काल से
Show Answer/Hide
9. निम्न पूर्व पाषाण काल के मानव के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही है?
(a) वह पालिशदार कुल्हाड़ियों का प्रयोग करता था।
(b) वह कोर-उपकरणों का प्रयोग करता था।
(c) वह पशु पालक था।
(d) वह लघु पाषाण उपकरणों का प्रयोग करता था।
Show Answer/Hide
10. दक्षिण भारत की वृहद पाषाण समाधियाँ सम्बन्धित हैं:
(a) पूर्व पाषाण काल से
(b) नव पाषाण काल से
(c) ताम्र पाषाण काल से
(d) लौह काल से
Show Answer/Hide
11. दक्षिण भारत की महापाषाणिक समाधियाँ किस काल से सम्बन्धित मानी जाती हैं?
(a) पूर्व-पाषाण काल
(b) नव-पाषाण काल
(c) ताम्र-पाषाण काल
(d) लौह काल
Show Answer/Hide
12. वृहद पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है-
(a) संन्यासी गुफाओं के रूप में
(b) मृतक को दफनाने के स्थानों के रूप में
(c) मंदिर के रूप में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. राख के टीले किस क्षेत्र की नवपाषाणिक संस्कृति से सम्बन्धित हैं?
(a) पूर्वी भारत
(b) दक्षिण भारत
(c) उत्तरी विन्ध्य क्षेत्र
(d) कश्मीर घाटी
Show Answer/Hide
14. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है?
(a) बुदिहाल
(b) संगन कल्लू
(c) कोलडिहवा
(d) ब्रह्मगिरी
Show Answer/Hide
15. ‘सिहावल’ एक पुरास्थल है:
(a) निम्न पूर्व पाषाण संस्कृति का
(b) मध्य पूर्व पाषाण संस्कृति का
(c) उच्च पूर्व पाषाण संस्कृति का
(d) मध्य पाषाण संस्कृति का
Show Answer/Hide
16. पूर्व पाषाण कालीन मानव का मुख्य धंधा था:
(a) कृषि
(b) मिट्टी के बर्तन बनाना
(c) पशुपालन
(d) शिकार खेलना
Show Answer/Hide
17. अल्मोड़ा के निकट लखुओडयार पर लाल रंग से उकेरी गई जो मानव आकृतियाँ मिली हैं‚ वे किस काल की हैं?
(a) वैदिक काल
(b) कुषाण काल
(c) पाषाण काल
(d) चन्द काल
Show Answer/Hide
18. लम्बवत् पुरातात्विक उत्खनन के द्वारा किसी संस्कृति के इनमें से किस पक्ष का विशेष ज्ञान होता है?
(a) संस्कृति के क्षेत्र-विस्तार का
(b) संस्कृति के आकार का
(c) संस्कृति के स्वरूप का
(d) संस्कृति के काल-मापन का
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
(a) पुरा पाषाण युग (Old stone age)
(b) नव पाषाण युग (New stone age)
(c) ताम्र पाषाण युग (Copper age)
(d) लौह युग (Iron age)
Show Answer/Hide
20. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था─
(a) कृषि
(b) शिकार
(c) शिल्पकर्म
(d) व्यापार
Show Answer/Hide