वैज्ञानिक उपकरण एवं कार्य (Scientific Instruments and Functions)

वैज्ञानिक उपकरण एवं कार्य (Scientific Instruments and Functions)

जीव विज्ञान में सूक्ष्मतम से वृहद्तम तक का अध्ययन किया जाता है, इसके लिए अनेक यंत्रों की आवश्यकता होती है। उदाहरणस्वरूप कोशिका एवं कोशिकांग सूक्ष्मदर्शीय होते हैं, तथा इनको देखने के लिए मात्र हमारी आँखें काफी नहीं होती, इसी प्रकार शरीर के अंदर के अंगों की क्रिया-विधि, हृदय की गति, पादपों की विभिन्न क्रिया-विधि आदि सभी कुछ का अवलोकन करने के लिए तथा उन पर वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए अनेक यंत्रों की आवश्यकता होती है।

कुछ महत्वपूर्ण यंत्र तथा जीवविज्ञान के क्षेत्र में उनका महत्व – 

क्रमांक 

उपकरण

कार्य 

1.  एल्गोमीटर दर्द के प्रति संवेदनशीलता को मापता है। 
2.  ऑडियोमीटर सुनने की स्पष्टता को मापता है। 
3.  ऑक्सेनोमीटर पादपों में वृद्धि की दर को मापता है।
4. कार्डियोग्राफ हृदय की गति को मापता है 
5.  साइटोमीटर कोशिका की संख्या को मापता है। 
6. इलेक्ट्रोएनसिफेलोग्राफ  मस्तिष्क की तरंगों को मापता है। 
7. इलेक्ट्रोस्कोप शरीर में विद्युत आवेश को मापता है। 
8. एनसिफेलोग्राफ मस्तिष्क के इमेज देखने के लिए 
9. हीमोसाइटोमीटर रक्त की कोशिकाओं को गिनने वाला यंत्र 
10. सूक्ष्मदर्शी (माइक्रोस्कोप)  सूक्ष्म संरचनाओं को देखने के लिए 
11. मैग्नीफाईंग ग्लास छोटी चीजों को बड़ा करके देखने के लिए 
12.  लैक्टोमीटर दूध का विशिष्ट गुरूत्व ज्ञान कर करके दूध की शुद्धता की जाँच करने का यंत्र 
13.  स्फीग्नोमैनोमीटर इस यंत्र का प्रयोग धमनी में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करने के लिए किया जाता है।
14.  स्फीग्नोफोन  इस यंत्र की सहायता से नाड़ी की चाल ध्वनि उत्पन्न करती है। 
15.  स्टेथोस्कोप हृदय और फेफड़े की गति सुनने और उसका विश्लेषण करने में इस यंत्र का उपयोग किया जाता है। 
16.  iron-lung machine or Drinker’s Chamber इसके द्वारा कृत्रिम श्वसन की क्रिया कराई जाती है।
17. बायोमीटर (जीवमापी) इसके द्वारा जीवित ऊतकों द्वारा उत्सर्जित कार्बन-डाई-ऑक्साइड मापा जाता है और श्वसन-क्रिया के आधार पर जीवन-अवधि भी मापी जाती है।
Read Also ...  कोशिका (Cell) 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!