RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

141. ‘इंडिया जो कि भारत है, राज्यों का संघ होगा’ शब्द ‘राज्यों का संघ’ किस देश के संविधान से लिया गया था?
(A) कनाडा
(B) स्विट्जरलैंड
(C) यू.एस.
(D) फ्रांस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. पंचायती राज इनमें से किस में सम्मिलित है?
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) अवशिष्ट शक्ति
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. भारतीय संविधान के मूल संस्करण की हिंदी में लिखावट (कैलीग्राफी) किसके द्वारा की गई थी?
(A) वसंत कृष्ण वैद्य
(B) राममनोहर सिन्हा
(C) उमा नाथ सेन
(D) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. 5 किमी चलने के बाद, मैं दाएं मुड़ा और 2 किमी की दूरी तय की, फिर बाएं मुड़ा और 6 किमी की दूरी तय की। अंत में, मैं उत्तर की ओर चल रहा था। किस दिशा में मैंने यात्रा शुरू की थी?
(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें: (प्रश्न क्रमांक 145 से 147)

शब्दों और संख्याओं के एक समूह को एक व्यवस्था मशीन में से गुजारा गया है जिसे निम्नलिखित पुनर्व्यवस्था प्राप्त हुई है:
Input: History 30 Maths 10 Chemistry 20 40 Sanskrit Economics 50
चरण 1: 10 History 30 Maths 20 40 Sanskrit Economics 50 Chemistry
चरण 2: 10 20 History 30 Maths 40 Sanskrit 50 Chemistry Economics
चरण 3: 10 20 30 History 40 Sanskrit 50 Chemistry Economics History Maths
चरण 4: 10 20 30 40 Sanskrit 50 Chemistry Economics History Maths
चरण 5: 10 20 30 40 50 Chemistry Economics History Maths Sanskrit
चरण 5: पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है।
शब्दों और संख्याओं का एक समूह नीचे दिया गया है। उपरोक्त चरणों में अपनाए गए नियमों के अनुसार, उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
इनपुट: 55 11 Geeta Babloo Radha 33 Omesh 22 44 Pinky

145. निम्नलिखित में से कौन सा चरण 2 है?
(A) 11 22 33 55 Radha 44 Pinky Babloo Geeta Omesh
(B) 11 22 55 Radha 33 44 Babloo Pinky Geeta Omesh
(C) 11 22 55 Radha 33 Omesh 44 Pinky Babloo Geeta
(D) 11 22 33 Radha 55 44 Pinky Babloo Geeta Omesh
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. चरण 4 में ’33’ और ‘Babloo’ के बीच कितने पद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. चरण 3 में बाएं छोर से ‘Radha’ का स्थान क्या है?
(A) नौवां
(B) पांचवां
(C) छठा
(D) चौथा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. A, B, C, D, E, F और G एक वृत्त के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। B, C के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। C, D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। F, G के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। G, B की बगल का पड़ोसी नहीं है। A, E के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है, तो F के दाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(A) E
(B) G
(C) D
(D) A
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. सात व्यक्ति M, N, O, P, Q, R और S उत्तर की ओर मुंह करके एक सीधी रेखा में बैठे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। R और S के बीच में केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। S, N के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S और N के बीच में केवल Q बैठा है। N पंक्ति के सबसे दाहिने छोर पर बैठा है, तो निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के ठीक बीच में बैठा है?
(A) M
(B) S
(C) O
(D) P
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. एक कक्षा में नीना का पाँचवाँ स्थान है। सीमा का स्थान पीछे से आठवां है। यदि तुषार नीना के बाद छठे स्थान पर है तथा नीना और सीमा के ठीक मध्य में है, तो कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 22
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop