RSMSSB VDO Mains Exam 2022 Answer Key

RSMSSB VDO (Village Development Officer) Mains Exam – 9 July 2022 (Answer Key)

101. पृथ्वी उपसौर की अवस्था में पहुँचती है –
(A) जनवरी में
(B) सितम्बर में
(C) जुलाई में
(D) मार्च में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है –
(A) जैसलमेर और बाड़मेर में
(B) प्रतापगढ़ और सिरोही में
(C) चूरू, झुंझुनू और सीकर में
(D) जयपुर, अलवर और कोटा में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है?
(A) फलोदी पवन ऊर्जा परियोजना
(B) देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना
(C) अमरसागर पवन ऊर्जा परियोजना
(D) बीथढ़ी पवन ऊर्जा परियोजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है?
(A) कान्तली
(B) चंबल
(C) माही
(D) घग्घर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. ‘ग्रेट आर्टिसियन बेसिन’ अवस्थित है –
(A) अण्टार्कटिका में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) दक्षिणी अमेरिका में
(D) उत्तरी अमेरिका में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक रामसर आर्द्रभूमी स्थल हैं?
(A) उत्तराखण्ड

(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. सूची-1 को सूची-II से समुलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (नगर) सूची-II (उद्योग)
(i) डेट्रॉयट
(A) कटलरी
(ii) शेफील्ड
(B) ऑटोमोबाईल
(iii) लॉस एंजेलिस
(C) फिल्म
(iv) मुल्तान
(D) मिट्टी के बर्तन

कूट –
(A) (i)-(B), (ii)-(A), (iii)-(C), (iv)-(D)
(B) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(D), (iv)-(A)
(C) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(D)
(D) (i)-(C), (ii)-(A), (i)-(B), (iv)-(D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. कौनसा कथन असत्य है?
(A) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते हैं।
(B) उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाये जाते हैं।
(C) मिश्रित पतझड़ वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों में मिलते हैं।
(D) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशतः पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है?
(A) सितम्बर और अक्टूबर
(B) अप्रैल और मई
(C) दिसम्बर और जनवरी
(D) जुलाई और अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान तथा अर्द्ध-शुष्क संक्रमणकालीन मैदानों को कौनसी समवर्षा रेखा अलग करती है?
(A) 75 सेमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 10 सेमी.
(D) 50 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. क्षोभमण्डल में सामान्य ताप पतन दर है –
(A) 3°C/1000 मीटर
(B) 6.5°C/1000 मीटर
(C) 5.5°C/1000 मीटर
(D) 10°C/1000 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. शिवालिक के पर्वत पदों में कौनसी स्थलाकृति पायी जाती है?
(A) खादर
(B) भाबर
(C) भांगर
(D) डेल्टा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. निम्नलिखित में से कौन सा (जनजाति-स्थान / क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(A) गरासिया – सिरोही, उदयपुर
(B) डामोर – डूंगरपुर
(C) कथोड़ी – सिमलवाड़ा
(D) रेबारी – बारां

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति कब प्रारंभ की गयी?
(A) 18 दिसंबर, 2020
(B) 18 दिसंबर, 2017
(C) 17 दिसंबर, 2019
(D) 17 दिसंबर, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. राजस्थान में 1980-81 से 2015 तक के 35 वर्षों के दौरान किस फसल ने उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दिखाई?
(A) गेहूँ
(B) तोरिया और सरसों
(C) गन्ना
(D) बाजरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी भाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में ______ प्रतिशत योगदान करने का अनुमान है।
(A) 20.77
(B) 29.77
(C) 33.77
(D) 27.77

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. निम्नलिखित में से कौन सी नदी आंतरिक अपवाह से संबंधित नहीं है?
(B) साबी
(C) घग्घर
(D) काकनी
(A) सागी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. निम्नलिखित में से मावठ द्वारा लाभार्थी फसल कौन सी नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चना
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. कौन सा (स्थान – ऊर्जा का स्त्रोत) सही सुमेलित नहीं है?
(A) रावतभाटा – परमाणु ऊर्जा
(B) गिरल – भूतापीय ऊर्जा
(C) जैसलमेर – पवन ऊर्जा
(D) गौरीर – सौर ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!