RSMSSB VDO Mains Exam 2022 Answer Key

RSMSSB VDO (Village Development Officer) Mains Exam – 9 July 2022 (Answer Key)

61. 700 ₹ को 3 वर्ष के लिए 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से लिए गए उधार को चुकता करने में कुल कितना ब्याज भुगतान करना पड़ेगा?
(A) 84₹
(B) 87.40₹
(C) 124₹
(D) 28₹

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. दिए गए चित्र में, O वृत्त का केन्द्र है और ACBO एक समान्तर चतुर्भुज है। ∠ACB = _____
RSMSSB VDO Mains Exam 2022 Answer Key
(A) 120°
(C) 110°
(B) 135°
(D) 90°

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. यदि 24 किसी संख्या के 3/4 का 2/3 है, तो उस संख्या का 1/4 क्या होगा?
(A) 10
(B) 14
(C) 12
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. RSMSSB VDO Mains Exam 2022 Answer Key  बराबर है –
(A) 1
(B) 0.5
(C) 0.7
(D) 0.8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. k के किस मान के लिए निम्न रैखिक समीकरण के निकाय के अनंत हल विद्यमान हैं?
x + (k+ 1)y = 5
(k+ 1)x + 9y = 8k -1
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. P और Q के पास कुछ धन है। यदि P.Q को 30₹ देता है, तो Q के पास P के बचे हुए धन का दुगुना धन है। परन्तु यदि Q, P को 10 ₹ देता है, तो P के पास Q के बचे हुए धन का तिगुना धन है। P के पास राशि है –
(A) 34₹
(B) 62₹
(C) 32₹
(D) 64₹

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. यदि 5 (3/a) x b (½) = 19, तो a और b के मान है
(A) a = 7; b = 3
(B) a = 8 ; b = 4
(C) a = 5 ; b = 4
(D) a = 5 : b = 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. 5 व्यक्तियों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि सामुदायिक कार्य के लिए क्रमशः 20, 14, 26, 40 और 30 घण्टे प्रति सप्ताह देते हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा औसंत समय प्रति सप्ताह कितना दिया जाता है?
(A) 26 घंटा
(B) 20 घंटा
(C) 14 घंटा
(D) 40 घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. यदि (2x – 1), 2x3 + ax2 + 11x + a + 3 का एक गुणनखंड है, तो a का मान है –
(A) -5
(B) 5
(C) 7
(D) -7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. 8 व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है, जब 20 वर्ष और 24 वर्ष आयु वाले दो व्यक्तियों को दो महिलाओं से बदल दिया जाता है। इन दोनों महिलाओं की औसत आयु है –
(A) 35 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. दिए गए चित्र में, x = ___
RSMSSB VDO Mains Exam 2022 Answer Key
(A) 2y/3
(B) 3y/2
(C) 4y/3
(D) 3y/4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाई क्रमशः 24 सेमी. और 18 सेमी. है। समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लंबाई है –
(A) 21 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 25 सेमी.
(D) 18 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. जी.पी.एस. सैटेलाईट किस ऊँचाई पर स्थापित किए जाते हैं?
(A) 9000 कि.मी.
(B) 30,200 कि.मी.
(C) 36,000 कि.मी.
(D) 20,200 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. मिट्टी के घड़ों में जमा पानी ग्रीष्मकाल में ठंडा हो जाता है, इसका कारण है –
(A) परासरण
(B) अवक्षेपण
(C) संघनन
(D) वाष्पीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लिए 5G टेस्ट बेड की स्थापना की जाएगी
(A) मिलिट्री कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेलीकम्युनिकेशन, बंगलौर में
(B) आर्मी कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन, बॉम्बे में
(C) आर्मी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेलीकम्युनिकेशन, इंदौर में
(D) मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. मरुस्थल में मृगतृष्णा के निर्माण का कारण है –
(A) ऊँचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक घटता है
(B) प्रकीर्णन
(C) ऊँचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक बढ़ता
(D) ऊँचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक नहीं बदलता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. एरिओलर संयोजी ऊतक नहीं पाया जाता है –
(A) आन्तरिक अंगों के बीच में
(B) अस्थिमज्जा में
(C) रक्त वाहिकाओं के आस पास में
(D) त्वचा और मांसपेशियों के बीच में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. किन चट्टानों को प्राथमिक चट्टानों के रूप में जाना जाता है?
(A) कायांतरित चट्टानें
(B) अवसादी चट्टानें
(C) आग्नेय चट्टानें
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. तेल पानी में क्यों नहीं घुलता है?
(A) तेल के अणु ध्रुवीय होते हैं ।
(B) तेल के अणु पानी से बड़े होते हैं
(C) केवल A सही है
(D) A और B दोनों सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. जी.पी.एस. सिग्नल को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
(A) 1/10 सेकेंड
(B) 1/15 सेकेंड
(C) 1/20 सेकेंड
(D) 125 सेकेंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!