21. पाशुपत नामक शैव सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे
(A) शंकराचार्य
(B) माध्वाचार्य
(C) लकुलिश
(D) ईशान
Show Answer/Hide
22. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I – सूची-II
1.खमसिन – a. पश्चिमी अफ्रीका
2. बोरा – b. मिस्र
3. लू – c. एड्रियाटिक सागर
4. हरमट्टन – d. उत्तरी भारत के मैदान
कूट
(A) 1-(B), 2-(C), 3-(D), 4-(A)
(B) 1-(C), 2-(A), 3-(B), 4-(D)
(C) 1-(A), 2-(B), 3-(C), 4-(D)
(D) 1-(D), 2-(C), 3-(B), 4-(A)
Show Answer/Hide
23. माही नदी का किनारा कहलाता है –
(A) देवल
(B) छप्पन
(C) कांठल
(D) थली
Show Answer/Hide
24. “राव जैतसी रो छन्द” के रचयिता हैं –
(A) बीटू सूजा
(B) चन्द बरदाई
(C) मुहणोत नैणसी
(D) सूर्यमल्ल मिश्रण
Show Answer/Hide
25. ‘रिन्दरोही’ किसकी रचना है?
(A) चंद्रप्रकाश देवल
(B) मालचंद तिवारी
(C) अर्जुनदेव चारण
(D) पारस अरोड़ा
Show Answer/Hide
26. टोक्यो पैरालंपिक्स-2021 में, अवनी लेखरा ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(A) डिस्कस फेंक
(B) शूटिंग
(C) भाला फेंक
(D) ऊँची कूद
Show Answer/Hide
27. भारत का कौन सा स्थल जलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ?
(A) कुतुब मीनार
(B) रामप्पा मंदिर
(C) मीनाक्षी मंदिर
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
28. संस्थान जो 5Gi तकनीक को विकसित करने वाले समूह का हिस्सा नहीं था –
(A) आई.आई.टी.- मद्रास
(B) आई.आई.टी.- बम्बई
(C) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (CEWiT)
(D) आई.आई.टी.- हैदराबाद
Show Answer/Hide
29. “रिंग ऑफ फायर’ अवस्थित है –
(A) हिन्द महासागर में
(B) आर्कटिक महासागर में
(C) अटलाण्टिक महासागर में
(D) प्रशान्त महासागर में
Show Answer/Hide
30. भारत के प्रथम मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम है –
(A) वरुणयान
(B) मत्स्ययान
(C) समुद्रयान
(D) विष्णुयान
Show Answer/Hide
31. कौन से लोक देवता को “ऊँटों के देवता के रूप में पूजा जाता है?
(A) रामदेवजी
(B) तेजाजी
(C) देवनारायण जी
(D) पाबूजी
Show Answer/Hide
32. नारियों द्वारा शिकार करते हुए चित्रण किस चित्रकला शैली की विशेषता है?
(A) उनियारा शैली
(B) जोधपुर शैली
(C) कोटा शैली
(D) मेवाड़ शैली
Show Answer/Hide
33. वर्ष 2020-21 के लिए सिविल सेवा के क्षेत्र में ‘पद्म भूषण पुरस्कार’ प्रदान किया गया है –
(A) सुमित्रा महाजन को
(B) नृपेन्द्र मिश्रा को
(C) कृष्णन नायर को
(D) त्रिलोचन सिंह को
Show Answer/Hide
34. अधोलिखित राजस्थान के प्रमुख पशु-मेलों व उनसे संबंधित स्थलों में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) श्री मल्लीनाथ पशु मेला – तिलवाड़ा, बाड़मेर
(B) श्री चन्द्रभागा पशु मेला – झालरापाटन, झालावाड़
(C) श्री गोगामेड़ी पशु मेला – नोहर, हनुमानगढ़
(D) श्री बलदेव पशु मेला – करौली
Show Answer/Hide
35. ब्राउन जल प्रपात कहाँ स्थित है?
(A) नॉर्वे
(B) स्विटजरलैण्ड
(C) पेरू
(D) न्यूजीलैण्ड
Show Answer/Hide
36. भारत में सर्वाधिक लाख उत्पादक राज्य है –
(A) मध्यप्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखण्ड
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौनसा (नस्ल – पशुधन) सहा सुमेलित नहीं है?
(A) लोही – भैंस
(B) बरवरी – बकरी
(C) चनोथर – भेड
(D) कांकरेज – गौवंश
Show Answer/Hide
38. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (पुस्तक) – सूची-II (लेखक)
i. अमरकोश – a. भास
ii. काव्यमीमांसा – b. गुणाढ्य
iii. बृहत्कथा – c. अमरसिंह
iv. रवप्नवारावदत्तम् – d. राजशेखर
कूट
(A) i-(A), ii-(B), iii-(C), iv-(D)
(B) i-(D), ii-(A), iii-(b), iv-(C)
(C) i (D), ii-(A), iii-(C), iv-(B)
(D) i-(C), ii-(D), iii-(b), iv-(A)
Show Answer/Hide
39. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (झील/ बाँध) – सूची-II (जिला)
1. तालाब-ए-शाही – i. पाली
2. गैब सागर – ii. बांसवाड़ा
3. कडाणा – iii. धौलपुर
4. हेमावास – iv. डूंगरपुर
कूट –
(A) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
(B) 1-(iii), 2-(iv), 3-(ii), 4-(i)
(C) 1-(ii), 2-(iii), 3-(i), 4-(iv)
(D) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)
Show Answer/Hide
40. ‘राजपूत पेंटिंग’ शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी?
(A) आनन्द कुमारस्वामी
(B) रायकृणदास
(C) वाचस्पति गेरोला
(D) जयसिंह नीरज
Show Answer/Hide