RSMSSB Stenographer, Personal Asst. Gr-II Exam Paper 2024 (Answer Key)

RSMSSB Stenographer Exam Paper – 5 October 2024 (First Shift) (Answer Key)

121. राजस्थान के ‘राज्य पशु’ हैं :
(A) चिंकारा और भेड़
(B) चिंकारा और ऊँट
(C) ऊँट और हाथी
(D) भेड़ और ऊँट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का “जलियांवाला बाग” कहलाता है ?
(A) मंडलगढ़
(B) चित्रा महल
(C) लोहागढ़ किला
(D) मानगढ़ धाम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक कैंसर कारक पाया जाता है ?
(A) गामा किरणें
(B) UV किरणें (पराबैंगनी किरणें)
(C) एक्स-रे
(D) तम्बाकू का धुँआ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. निम्नलिखित में से विषमांगी मिश्रण को चुनिए :
(A) पानी में घुली हुई चीनी
(B) पानी में घुला हुआ कॉपर सल्फेट
(C) नमक और सल्फर
(D) पानी में घुला हुआ नमक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. निम्नलिखित में से क्या लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए किया जाता है?
(a) लोहे की वस्तुओं पर क्रोमियम का लेपन
(b) लोहे की वस्तुओं का जल में संग्रहण
(c) लोहे की वस्तुओं पर ग्रीस लगाना
(d) लोहे को अन्य तत्वों के साथ मिलाकर जंग ना लगने वाले (एलॉय) मिश्रधातु बनाना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) केवल (b) और (c)
(B) केवल (b)
(C) केवल (a), (c) और (d)
(D) केवल (b), (c) और (d)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान पर बड़े और बोल्ड डिजाइन और पैटर्न मुद्रित किये जाते हैं ?
(A) बाड़मेर
(B) चुरू
(D) जोधपुर
(C) जयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

127. अजमेर शहर की स्थापना किसने की ?
(A) विग्रहराज
(B) पृथ्वीराज III
(C) अरनोराज
(D) अजयराज
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. कुछ धातु जैसे लौह की सतह संक्षारित (कोरोडेड) हो जाती है जब उन्हें लंबे समय तक ___ में अनावृत/ खुला रखा जाता है।
(A) जल और सौर प्रकाश
(B) आर्द्र वायु
(C) शुष्क वायु और सौर प्रकाश
(D) जल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. निम्न में से रॉयल राजस्थान फाउंडेशन का ‘विजन कथन’ क्या है ?
(A) द रॉयल्स वे
(B) औरत है तो भारत है
(C) रॉयल राजस्थान लॉयल राजस्थान
(D) लव क्रिकेट लव इंडिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

130. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन (I) : राजस्थान में बावड़ियों का निर्माण व्यक्तिगत एवं सामाजिक उपयोग के लिए किया जाता था ।
कथन (II) : बूंदी शहर को वहाँ की बावड़ियों की प्रमुखता के कारण बावड़ियों के शहर के रूप में जाना जाता है।
उपर्युक्त कथनों के आलोक में निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें :
(A) कथन (I) सत्य है, किन्तु कथन (II) असत्य है ।
(B) कथन (I) असत्य है, किन्तु कथन (II) सत्य है ।
(C) कथन (I) और कथन (II) दोनों सत्य हैं।
(D) कथन (I) और कथन (II) दोनों असत्य हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

131. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे अधिक तन्य धातु (ductile metal) है ?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) एल्यूमिनियम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. भारत में पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसमें स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य रखी गई है, हैं:
(A) अपर हाई लेवल कनाल परियोजना
(B) परवन वृहद परियोजना
(C) नोखिला परियोजना
(D) नर्मदा नहर परियोजना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. कृषि उपज का वह भाग जो किसान द्वारा बाजार में बेचा जाता है कहलाता है:
(A) विपणन अधिशेष
(B) निर्वाह उपज
(C) सम्पूर्ण सामग्री
(D) सहायक सामग्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) आउवा
(D) नीमच
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. मिसेल गठन में हाइड्रोकार्बन पूंछ है ___
(निम्न में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) परिवर्तनीय
(B) किसी भी ओर
(C) जावक / बाहर की ओर
(D) आंतरिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. किसी समुदाय में पोषी स्तर के संबंध में एक मात्रात्मक नियम प्रदान करने का पहला प्रयास अंग्रेज पारिस्थितिकी विज्ञानी द्वारा किया गया था ।
(A) रॉबर्ट ओडम् (1971)
(B) पीटर लिंडेमैन (1918)
(C) रेमंड लिंडेमैन (1942)
(D) चार्ल्स एल्टन (1927)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

137. राजस्थान के कौन से भू-आकृतिक क्षेत्र में मुकुन्दरा और बून्दी पहाड़ियाँ स्थित है ?
(A) दक्षिणी-पूर्वी पठार क्षेत्र
(B) अरावली क्षेत्र
(C) पश्चिमी मरुस्थल मैदानी क्षेत्र
(D) पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. दांत का इनेमल बनता है
(A) कैल्शियम सल्फेट से
(B) कैल्शियम क्लोराइड से
(C) कैल्शियम कार्बोनेट से
(D) कैल्शियम फॉस्फेट से
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. राणा कुम्भा ने मेवाड़ राज्य में निम्न में से कितने किले बनवाये ?
(A) 32
(B) 34
(C) 28
(D) 30
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. दो बल्ब 80 W, 220 V और 120 W, 220 V के रूप में रेट किए गए है। उनके प्रतिरोधों का अनुपात है :
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) 3:2
(D) 2:3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!