81. निम्नलिखित में से किस एजेंट का उपयोग विशेष रूप से आधान प्रयोजनों के लिए एकत्र किए गए रक्त के . जमाव को रोकने के लिए किया जाता है ?
(A) ईडीटीए (EDTA)
(B) सोडियम साइट्रेट ऑक्सलेट
(D) सोडियम फ्लु ओराइड
Show Answer/Hide
82. दवाजो मौखिक रूप से दी जाती है, प्राथमिक कारण को हटाकर या रुमिनो-रेटिकुलर गतिशीलता को सुविधाजनक बनाकर रूमिनल स्टैसिस (प्रथम अमाशय के रस के बहाव में अवरोध) से राहत प्रदान कर सकती है, वह ____ है।
(A) कपूर
(B) तरल पैराफिन
(C) वनस्पति तेल
(D) केओलिन
Show Answer/Hide
83. ‘चिकित्सा के जनक’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) सलिहोत्रा
(C) डेमोक्रिटस
(B) अरस्तू
(D) हिप्पोक्रेट्स
Show Answer/Hide
84. जब संक्रामक रोग /महामारी किसी देश में असामान्य रूप से बड़े आकार में पहुँच जाती है या कई देशों या महाद्वीपों में भी फैल जाती है तो इसे _____ कहा जाता है।
(A) छिटपुट रोग/छितराया हुआ
(B) पैनजूटिक या महामारी रोग
(C) स्थानिक रोग
(D) एपिजूटिक रोग
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन सी नैदानिक स्थिति बधिया नर मवेशियों में अधिक देखी जाती है?
(A) अंडकोश का हर्निया
(B) यूरोलिथियासिस
(C) सींग का कैंसर
(D) दर्दनाक पेरीकार्डिटिस
Show Answer/Hide
86. जानवरों में हीट स्ट्रोक से ______ होता है।
(A) अतिताप/ हाइपरथर्मिया
(B) अल्प तापावस्था
(C) सामान्य शरीर का तापमान
(D) जानवरों का जमना
Show Answer/Hide
87. अपने या अन्य जानवरों के मल को खाने को ____ कहा जाता है।
(A) जिओफैजिया/ मृतभक्षी
(B) पाइलोफैजिया
(C) ऑस्टिओफेजिया
(D) कोप्रोफेजिया/ शमलभोजी
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से किस जानवर में मूत्र का अम्लीय ph सामान्य रूप से पाया जाता है ?
(A) मवेशी
(B) भेड़
(C) घोड़ा
(D) कुत्ता
Show Answer/Hide
89. मवेशियों और भैंसों में, पैर और मुंह की बीमारी (एफएमडी) के लिए प्राथमिक टीकाकरण के बाद, पुनः टीकाकरण किया जाता है
(A) हर 4 महीने
(B) हर 6 महीने
(C) हर 12 महीने
(D) हर 2 साल
Show Answer/Hide
90. रेबीज वायरस आमतौर पर के माध्यम से संचारित हो सकता है।
(A) संक्रमित मूत्र
(B) संक्रामक लार
(C) वायु
(D) संक्रमित जानवर के बाल
Show Answer/Hide
91. दो ______ की संतति तब उपजाऊ संतान उत्पन्न नहीं करती जब वे आगे सहवास/संगम करते हैं।
(A) नस्लों
(B) प्रजातियों
(C) स्ट्रैन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. रक्तस्रावी सेप्टीसीमिया ____ के कारण होता है।
(A) जीवाणु
(C) कवक
(B) वाइरस
(D) परजीवी
Show Answer/Hide
93. निम्न में से किस रोग में लहरदार अथवा भूमध्यसागरीय (माल्टा) ज्वर होता है ?
(A) पैर और मुंह की बीमारी
(B) यक्ष्मा
(C) रक्तस्रावी सेप्टीसीमिया
(D) ब्रूसिलोसिस
Show Answer/Hide
94. व्यक्ति की पिछली कुछ पीढ़ियों में पूर्वजों की सूची या रिकॉर्ड को ____ कहा जाता है।
(A) संतति
(B) सहोदर भाई-बहन
(C) वंशावली
(D) झुंड
Show Answer/Hide
95. एक ही नस्ल के असंबंधित पशुओ के बीच संगम के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) बहिः प्रजनन
(B) बहिः संकरण
(C) संकरण
(D) अंत: प्रजनन
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन सी पशु नस्ल दुधारू नस्ल नहीं है?
(A) सहिवाल
(B) लाल सिंधी
(C) थारपारकर
(D) कांकरेज
Show Answer/Hide
97. भारत में विश्व की ____ से अधिक भैंस की आबादी है।
(A) 75%
(B) 70%
(C) 65%
(D) 50%
Show Answer/Hide
98. एनडीडीबी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) नेशनल दूध डेवलपमेन्ट बोर्ड
(B) नेशनल डेयरी डिस्कवरी ब्यूरो
(C) नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट बोर्ड
(D) नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट ब्यूरो
Show Answer/Hide
99. केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान (CSWRI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) अविकानगर, राजस्थान
(B) बीकानेर, राजस्थान
(C) दंतीवाड़ा, गुजरात
(D) भोपाल, मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
100. भेड़ की द्विगुणित गुणसूत्र संख्या _____ होती है।
(A) 54
(B) 48
(C) 62
(D) 60
Show Answer/Hide