81. कौन सा वैब पेज अलग प्रयोग करने वालों के लिए अलग तरीके से प्रदर्शित होता है ?
(A) होम
(B) डायनैमिक (गतिशील)
(C) वर्तमान
(D) स्टेटिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
82. गैल्वेनोमीटर एक ऐसा यंत्र है जो-
(A) परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह और दिशा का अभिज्ञान देता है।
(B) परिपथ में विद्युत धारा की दिशा को मापता है।
(C) परिपथ में विभव को मापता है।
(D) परिपथ में विद्युत धारा को मापता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
83. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में पुरुषों की साक्षरता ________ प्रतिशत है-
(A) 79.2%
(B) 72.9%
(C) 78.9%
(D) 75.7%
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
84. Match the words of List-I with the word having a similar meaning in List-II.
List-I (Words) | List-II (Synonyms) |
a. Inception | I. Idea |
b. Bizarre | II. Dissolve |
c. Notion | III. Beginning |
d. Liquidate | IV. Unusual |
Choose the correct answer from the options given below:
(A) a-II, b-III, c-IV, d-I
(B) a- III, b-IV, c-I, d-II
(C) a-IV, b-I, c-II, d-III
(D) a-I, b-II, c-III, d-IV
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
85. (0.04)-2.5 का मान क्या होगा?
(A) 3125
(B) 125
(C) 25
(D) 625
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
86. परि + भ्रमण का सही शब्द कौनसा है?”
1. प्ररीभ्रमण
2. प्रभ्रमण
4. प्रतिभ्रमण
3. परिभ्रमण
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2
(B) केवल 3
(D) केवल 1
(C) केवल 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
87. निम्न में से कौनसा शब्द अमृत का पर्यायवाची नहीं है?
1. सुधा
2. पीयूष
3. अमिय
4. प्राण
5. जीवन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 2, 3
(B) 4
(C) 3, 5
(D) 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौनसा हार्डवेयर उपकरण नहीं है?
(A) सी पी यू
(B) एक्सल
(C) माउस
(D) मानीटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
89. Change the given sentence of Indirect speech to Direct form by selecting the appropriate option.
Sudha informed me that she would go to meet her mother next week.
(A) Sudha said, “I must go to meet my mother next week with you”.
(B) Sudha said to me, “I may go to meet your mother next week”.
(C) Sudha said to me, “I shall go to meet my mother next week”.
(D) Sudha said to me, “I would go to meet my mother next week”.
(E) Question not attempted
Show Answer/Hide
90. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I (महत्वपूर्ण स्थान) | सूची-II (किसके द्वारा निर्माण किया गया) |
a. जयगढ़ का किला | I. कुतुबुद्धीन ऐबक |
b. हवा महल | II. सुल्तान गियासुद्दीन खिलजी |
c. अढ़ाई दिन का झोंपड़ा | III. मिर्जा राजा जय सिंह |
d. अजमेर शरीफ दरगाह | IV. महाराजा सवाई प्रताप सिंह |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a- III, b- IV, c-II, d-I
(B) a- III, b- IV, c-I, d-II
(C) a-III, b-II, c-IV, d-I
(D) a- III, b-I, c-IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से किसे UNESCO विश्व पुरातन धरोहर घोषित नहीं किया गया है?
(A) जंतर मंतर, जयपुर
(B) आमेर किला
(C) मेहरानगढ़ किला
(D) केवलादेव राष्ट्र उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
92. नीचे दी गई धातुओं को उनकी अभिक्रिया के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. जस्ता (जिंक)
2. कैल्शियम
3. कॉपर
4. पोटैशियम
5. सीसा (लेड)
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 4, 2, 1, 3, 5
(B) 2, 4, 1, 5, 3
(C) 4, 2, 1, 5, 3
(D) 4, 1, 2, 3, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
93. एक बल्य को 220 वोल्ट के विद्युत स्रोत से जोड़ा जाता है। बहने वाली विद्युत धारा का मान 0.30 A है। बल्ब की शक्ति होगी-
(A) 66 वाट
(B) 660 वाट
(C) 7.3 × 102 वाट
(D) 6.6 वाट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
94. वेबसाइट के पते को कहते हैं:
(A) यू आर एल
(B) आई डी
(C) डी एन एस
(D) लोकेशन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
95. “पानी उतरना ” का क्या अर्थ है?
(A) इज्ज़त उतारना
(B) इज्जत लेना
(C) इज्ज़त जाना
(D) इज्ज़त करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
96. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
a. अनुरूप संकेत | I. कमज़ोर संकेतों का प्रवर्धन करके दुबारा भेजता है। |
b. पुनरावर्तक (रिपीटर) | II. बहुल उपकरणों को जोड़ता है। |
c. अंकीय संकेत | III. सतत संकेत |
d. एच यू बी | IV. असतत संकेत |
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-IV, b-II, c-III, d-I
(B) a-III, b-I, c-II, d-IV
(C) a-III, b-I, c-IV, d-II
(D) a-IV, b-I, c-III, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
97. ‘जो थोड़ा जानता हो’ के लिए एक शब्द है:
(A) अल्पज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) दूरगामी
(D) ज्ञानी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
98. हवा कई कारणों से प्रदूषित होती है। इनमें से कौनसे प्रत्यक्ष रूप से वायु प्रदूषण का कारण नहीं हैं?
1. धूल भरी आँधी
2. ज्वालामुखी से निकलता धुआँ
3. घरेलू मलजल
4. कृषि अपशिष्ट
5. लकड़ी और कोयले का जलना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1, 2 और 4
(B) 3 और 4
(C) 3, 4 और 5
(D) 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
99. वैबसाइट को हर समय (24×7) उपलब्ध करने के लिए विश्वभर में कौनसी सेवाएँ प्रयोग में लाई जाती हैं?
(A) वेब होस्टिंग
(B) एच टी टी पी
(C) टैली कम्यूटिंग
(D) विडियो सम्मेलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
100. एच टी एम एल में बुलेट लिस्ट के लिए कौनसा टैग प्रयोग करते हैं?
(A) <डी डी>
(B) <ओल>
(C) <यू आई>
(D) <यू एल >
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|