101. यदि 4 कमीज और 2 पेंट की कीमत ₹3,000 है, तो 6 कमीज और 3 पेंट की कीमत (₹ में) क्या होगी ?
(A) 5,500
(B) 4,500
(C) 4, 200
(D) 3,800
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
102.

उपरोक्त क्लास के क्षेत्र की विशिष्ट जानकारी कौन प्रदान करेगा ?
(A) निजी
(B) सार्वजनिक-निजी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) लोक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
103. ___ इम्पेक्ट प्रिंटर का एक उदाहरण है।
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) डेस्कजेट प्रिंटर
(C) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(D) लेजर प्रिंटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
104. 2 से बारंबार भाग विधि का प्रयोग ____से ____ में बदलने के लिए किया जाता है।
(A) द्विआधारी, दशमलव
(B) दशमलव, दशमलव
(C) द्विआधारी, द्विआधारी
(D) दशमलव, द्विआधारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
105. ____ एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जिसे वि निजी नेटवर्क को, अविश्वासी बाहरी नेटवर्क जिस जुड़ा है, की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
(A) कुकीज़
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(B) फायरवॉल
(D) ब्रिज
Show Answer/Hide
106. सुमती को एक दिए स्प्रेड शीट में चिन्हित सेल का औसत निकालना है। उसे प्रत्येक पंक्ति का औसत तथा सभी स्तंभों का योग दिखाना है। सेल A1 से H100 पर विचार करें। उसके द्वारा प्रयुक्त सही उत्तर पहचानें ।

(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
107. नीचे एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो धारणाएँ I और II दी गई हैं। आपको कथन पर विचार करना है और निर्णय लेना है कि कौन सी धारणा कथन में अंतर्निहित है।
कथन : ‘BURBURRY’ ब्रांड के पर्स धनी लोगों के लिए है ।
धारणा :
I. कई लोग धनी कहलाना पसंद करते है ।
II. यदि किसी के पास इस ब्रांड का पर्स नहीं है तो वह व्यक्ति धनी नहीं है।
उत्तर दीजिए
(A) केवल धारणा II मान्य है ।
(B) न ही धारणा I और न ही II मान्य है ।
(C) दोनों धारणाएँ I तथा II मान्य हैं ।
(D) केवल धारणा I मान्य है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
108. न्यायमूर्ति अगस्टिन जार्ज मसीह, राजस्थान हाइकोर्ट के _____ वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं।
(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
109. ___ सिग्नल असंतत है तथा उसे डिजिटल प्रतिरूपण से प्राप्त किया जाता है ।
(A) डिजिटल
(B) शोर
(C) बैंडविथ
(D) सदृश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
110. चार व्यक्ति एक पार्टी में एक दूसरे से मिलते हैं और वे सभी व्यक्ति एक बार सभी से हाथ मिलाते हैं। कुल कितनी बार हाथ मिलाया गया ?
(A) 12
(B) 6
(C) 5
(D) 10
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
111. मैं एक मेमोरी यंत्र हूँ । मुझे ट्रांजिस्टर एवं केपेसिटर द्वारा बनाया गया है। मैं तीव्रता से डाटा को ग्रहण कर सकता हूँ। मैं कौन हूँ ?
(A) स्थैतिक RAM
(B) गतिक RAM
(C) स्थैतिक ROM
(D) गतिक ROM
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
112. इनमें से कौन सा तार्किक प्रचालक नहीं है ?
(A) AND
(B) OR
(C) NOT
(D) Check
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
113. नीचे दिये गये शब्दों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित करो। तब कौन सा शब्द मध्य में आएगा ?
ANUJ, ANKIT, ASHISH, BABY, BUSY
(A) ASHISH
(B) BABY
(C) BUSY
(D) ANKIT
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
114. विकसित उपकरण जैसे टेक्सट एडीटर, कोड लाईब्रेरी कंपाइलर तथा टेस्टिंग प्लेटफार्म, IDE के ___ फ्रेमवर्क में मौजूद रहते हैं ।
(A) विभिन्न
(B) एकल
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बहुल
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
115. यदि + को x, x को -, ÷ को + और – को ÷ कहा जाए तो नीचे दिए गए प्रश्न में
225 ÷ 25 + 4 × 10 – 5 x 20 का मान क्या होगा ?
(A) -10
(B) 303
(C) 250
(D) 1700
(E) अनुत्तरित
Show Answer/Hide
116. एलगोरिथम को पढ़ें तथा चुनें कि इनमें किस प्रकार की छँटाई का उपयोग हुआ है ?
सैट A = 0
WHILE (अभी तक छँटाई नहीं हुई)
सबसे छोटा बिना छँटाई वाला आइटम ज्ञात करें ।
सबसे छोटे सैट A से A + 1 द्वारा प्रथम बिना छँटाई बने आइटम को स्वैप (अदला-बदली) करें ।
(A) प्रविष्टि
(B) चुनाव
(C) बुलबुला
(D) द्विआधारी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
117. प्रत्येक OS में एक ______ होता है जो कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी में स्थित रहता है तथा कुछ सामान्य कार्यों को करने के लिए सक्षम होता है।
(A) कर्नेल
(B) हार्डवेयर
(C) नोड़
(D) केन्द्र
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
118. अष्ट आधारी संख्या पद्धति में आधार होता है _____
(A) 8
(B) 16
(C) 4
(D) 10
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
119. राम, माला का पिता है और राकेश शीला का बेटा है। विजय, राम का भाई है । यदि माला, राकेश की बहन है, तो शीला, विजय से क्या सम्बंध रखती है ?
(A) माँ
(B) चाची
(C) भाभी
(D) बहन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
120. राजस्थान का पहला लोकायुक्त कौन है ?
(A) एम. एल. जोशी आई. डी. दुआ
(B) के. एस. सिद्धू
(C) आई. डी.
(D) डी. पी. गुप्ता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
