RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper - 28 July 2024 (Answer Key)

RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam Paper – 28 July 2024 (Answer Key)

81. दी गई पाँच संख्याओं में से पहली दो संख्याओं का औसत 8 है। पहली चार संख्याओं का औसत 12 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 17 है तो पाँचवीं संख्या ज्ञात करें।
(A) 15

(B) 17
(C) 18
(D) 19
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. एक दुकानदार एक वस्तु को 20% हानि के साथ बेचता है। यदि वह उस वस्तु को ₹ 375 रुपये और अधिक पर बेचता तब उसे 5% का लाभ होता है, तो वस्तु का लागत मूल्य है-
(A) ₹1280
(B) ₹1350
(C) ₹1455
(D) ₹1500
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड लाइन इंटरफेस (सी.एल.आई) पर आधारित होता है?
(A) विंडोज़ NT
(B) विंडोज़ 2000
(C) विंडोज़ 11
(D) एम एस – डॉस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. वीडियो आउटपुट के लिए उपयोग किए जाने वाले आउटपुट डिवाइस का नाम बताइए ।
(A) प्रिन्टर
(B) मोनीटर
(C) स्पीकर
(D) स्कैनर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. आर. आर. ई. सी. एल. (RRECL) का पूर्ण रूपं है-
(A) राजस्थान रूरल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड
(B) राजस्थान रूरल एनर्जी कंपनी लिमिटेड
(C) राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड
(D) राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी लिमिटेड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की गई ___
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1985
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. उस कथन की पहचान करें जो रबड़ की फसल के बारे में सही नहीं है
(A) यह एक भूमध्यरेखीय फसल है।
(B) इसके लिए शुष्क जलवायु की आवश्यकता होती है।
(C) यह एक महत्वपूर्ण औद्योगिक कच्चा माल है।
(D) यह मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में उगाया जाता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. भूमि सुधार हमारी ____ पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य (फोकस) था।
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) छठीं
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. एक निश्चित राशि पर 5% की दर से 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के मध्य अंतर ₹ 279 है। तब यह राशि होगी-
(A) ₹1,00,000
(B) ₹1,10,000
(C) ₹1,11,600
(D) ₹1,16,000
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. यदि RSMSSB Hostel Superintendent Grade 2 Exam 2024 (Answer Key)= 2 : 3 : 5, तब x : y : z=
(A) 6:15:10
(B) 15:3:10
(C) 15:10:3
(D) 15:10:6
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध नहीं है?
(A) सैन्धव
(B) क्षिप्रहस्त
(C) चकर्पाणि
(D) जातिच्युत
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

92. ‘संकल्प’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) सन्
(B) अल्प
(C) सम्
(D) संग्
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ‘दुस्साहस’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) दुस
(B) दुस्
(C) दुश
(D) दुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ‘कोठी वाला रोवै छप्पर वाला सोवै’ कहावत का सही अर्थ है:
(A) सुविधा में कमी बनी रहना
(B) अधिक धन चिंता का कारण होता है
(C) नींद न आना
(D) अमीर और गरीब की तुलना करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नांकित वाक्य में क्रिया की कौन-सी अशुद्धि है?
“संध्या नृत्य करता है”
(A) विशेषण संबंधी
(B) लिंग संबंधी
(C) वचन संबंधी
(D) अव्यय संबंधी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. Match List-I with List-II
List-I (Word) – List-II (Opposite)
a. Discourage – I. Lax
b. Attractive – II. Encourage
c. Strict – III. Accept
d. Denounce – IV. Repulsive
Choose the most appropirate answer from the options given below:
(A) a-IV, b – II, c – III, d – I
(B) a- I, b- III, c – IV, d – II
(C) a-II, b- IV, c – I, d – III
(D) a- III, b-I, c- II, d- IV
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. Match List-I with List-II
List-I – List-II
a. Extole / Extol – I. Vague
b. Obscure – II. Frugal
C. Thrifty – III. Mysterious
d. Enigmatic – IV. Laud
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(A) a- II, b – III, c- I, d – IV
(B) a-IV, b – I, c – II, d – III
(C) a-l, b-IV, c – III, d – II
(D) a-III, b – II, c – IV, d- I
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. Choose the most appropriate option to complete the sentence given
The language used in floating a tender is
(A) brief and to the point
(B) descriptive and exhaustive
(C) informal and casual
(D) elaborate and flowery
(E) Question not attempted

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘आँखे फेर लेना’ इस मुहावरे का अर्थ है- (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प को चुनें)
(A) नजर बचाना
(B) उदासीन हो जाना
(C) प्रभाव जमना
(D) आमने-सामने होना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100 सूची I का सूची II से मिलान कीजिए
सूची-I (शब्द) – सूची-II (पर्यायवाची)
a. अश्व – I. अंशु
b. किरण – II. सुरसरित
c. गंगा – III. घोटक
d. इंद्र – IV. वासव
नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए
(A) a – I, b – II, c – III, d – IV
(B) a – III, b – II, c – I, d – IV
(C) a – III, b – I, c – II, d – IV
(D) a – IV, b – I, c – III, d – II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!