81. निम्नलिखित में से किस अरावली चाटी की ऊँचाई 1000 मीटर से कम है?
(A) नाग पहाड़
(B) गुरु शिखर
(C) रघुनाथगढ़
(D) कुम्भलगढ़
Show Answer/Hide
82. भोजी लम्बरदार का संबंध था –
(A) बिजौलिया किसान आंदोलन से
(B) मारवाड़ किसान आंदोलन से
(C) बेगू किसान आंदोलन से
(D) भरतपुर किसान आंदोलन से
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौन सा कथन चंबल बेसिन के बारे में गलत है?
(A) चंबल बेसिन में विशाल घाटियां हैं।
(B) चंबल का उद्गम मध्य प्रदेश में इंदौर के पास महू तहसील में जानापाव की पहाड़ियों से होता है।
(C) चंबल बेसिन के दक्षिण में, नीची पहाडीयां है जिन्हें ‘डांग’ कहा जाता है।
(D) विंध्यन कगार भूमियाँ चंबल बेसिन से संबंधित नहीं हैं।
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित (ताप विद्युत परियोजना-जिला) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) कवई – बारां
(B) कपूरड़ी एवं जालीपा – बाड़मेर
(C) काली सिंध – झालावाड़
(D) गिराल – बीकानेर
Show Answer/Hide
85. अल्ला – जिलाई – बाई की पहचान किस क्षेत्र में रही?
(A) मांड गायन
(B) लंगा गायन
(C) हवेली गायन
(D) भांगणियार लोक गीत
Show Answer/Hide
86. ओझियाना पुरास्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) हनुमानगढ़
(C) उदयपुर
(D) टोंक
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली के साथ गती। एवं चौतारा बजाया जाता है?
(A) भवाई
(B) तेरह ताली
(C) गैर
(D) घूमर
Show Answer/Hide
88. कोलायत लिपट नहर का नया नाम नया है।
(A) डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर
(B) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर
(C) पन्नालाल बारुपाल लिफ्ट नहर
(D) गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर
Show Answer/Hide
89. कोटा में “वीर भारत समा’ की स्थापना ______ की थी।
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) सावरकर
(C) साधु सीताराम दास
(D) प्यारे राम
Show Answer/Hide
90. अधोलिखित में से कौन मारवाड के ‘पंच पीरों’ में से एक नहीं है?
(A) रामदेव जी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) हलबू जी
Show Answer/Hide
91. जयपुर में ‘मीनाकारी’ की कला किस शासक के शासनकाल में आयी?
(A) मानसिंह-I
(B) भारमल
(C) सवाई जयसिंह-I
(D) सवाई जयसिंह-II
Show Answer/Hide
92. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नांकित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –
(1) सिवाना
(2) जालौर
(3) चित्तौड़
(4) रणथम्भौर
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 4, 2, 1, 3
Show Answer/Hide
93. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनियाँ थीं?
(A) 7
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Show Answer/Hide
94. अजमेर स्थित मेयो कॉलेज (शिक्षण संस्थान) की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1869 ई.
(B) 1875 ई.
(C) 1870 ई.
(D) 1883 ई.
Show Answer/Hide
95. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनकी कर्मस्थली (राज्य) के संबंध में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) बालमुकुन्द बिस्सा – जोधपुर
(B) रघुवर दयाल गोयल – बीकानेर
(C) हीरालाल शास्त्री – जयपुर
(D) गोपीलाल यादव – अलवर
Show Answer/Hide
96. ‘बुद्धि-विलास’ ग्रंथ के लेखक कौन हैं?
(A) हेमचन्द्र सूरी
(B) सोमेन्द्र
(C) बखतराम साह
(D) राजशेखर
Show Answer/Hide
97. राजस्थान के इतिहास में ‘हिन्दूपत’ किस शासक को कहा जाता है?
(A) महाराणा सांगा
(B) महाराणा राजसिंह
(C) महाराजा रायसिंह
(D) महाराणा कुम्मा
Show Answer/Hide
98. कोटा राज्य का संस्थापक शासक कौन था?
(A) किशोर सिंह
(B) राम सिंह
(C) जगत सिंह
(D) माधो सिंह
Show Answer/Hide
99. राजस्थानी लोकगीत ‘पावणा’ महिलाओं द्वारा गाया जाता है –
(A) नए दामाद के आने पर
(B) बेटे के जन्म पर
(C) चैत्र मास में खेतों में कार्य करते समय
(D) शादी की प्रतीक्षा करते हुए
Show Answer/Hide
100. राजस्थान का सबसे छोटा कृषि जलवायु प्रदेश कौनसा
(A) बाढ़ प्रवण पूर्वी मैदान
(B) सिंचित उत्तर पश्चिमी मैदान
(C) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(D) अर्धशुष्क पूर्वी मैदान
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|