81. △ ABC ~ △ POR यदि उनके क्षेत्रफल क्रमश: 25 सेमी2 और 36 सेमी2 हो । यदि AB = 2.5 सेमी है तब PQ है
(A) 3.6 सेमी
(B) 2 सेमी
(C) 3.0 सेमी
(D) 3.5 सेमी
Show Answer/Hide
82. यदि समीकरण (1 + t2)x2 + 2tcx + (c2 – a2 ) = 0 के मूल समान हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(A) c2 = a2 (1 + t2)
(B) t2 =c2(1 + a2)
(C) a2 =c2+(1 + t2)
(D) t2 = a2 (1 + c2)
Show Answer/Hide
83. Choose the correct passive form of the given sentence :
Close the door !
(A) Let the door be close.
(B) Let us close the door.
(C) Let the door be closed.
(D) You should close the door.
Show Answer/Hide
84. ‘छल्लो शो’ एक फिल्म है।
(A) मराठी
(B) बंगाली
(C) मलयाली
(D) गुजराती
Show Answer/Hide
85. ‘नीति आयोग का पूरा नाम है
(A) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टैलेन्ट इंडिया
(B) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉरमिंग इंडिया
(C) नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नीकल इंडिया
(D) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसपैरेन्सी इंडिया
Show Answer/Hide
86. Change the following sentence into indirect speech:
‘We wish we didn’t have to take exams’, said the children.
(A) ‘The children said they wish they do not had to take exams.
(B) The children said that they wished they didn’t have to take exams.
(C) The children said they wish they didn’t have to take exams.
(D) The children said they wished they do not have to take exams.
Show Answer/Hide
87. पानी में अस्थायी कठोरता का कारण है
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) सोडियम सल्फेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
Show Answer/Hide
88. घडियाल” के संरक्षण के लिए राजस्थान राज्य में कौन सा अभयारण्य स्थापित किया गया है ?
(A) चम्बल अभयारण्य
(B) मुकुंदरा पहाडियां अभयारण्य
(C) जयसमंद अभयारण्य
(D) नाहरगढ़ अभयारण्य
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में भारी अर्थ को प्रकट करने वाला शब्द है
(A) गुरु
(B) मोती
(C) रत्न
(D) नक्षत्र
Show Answer/Hide
90. निम्न में से कौन सा एक ऑपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(A) वर्ड प्रेस
(B) लिब्रे ऑफिस
(C) एडोब फोटोशोप
(D) फायरफॉक्स
Show Answer/Hide
91. क्रिक के अनुसार, आनुवंशिक सूचनाएँ केन्द्रक से बाहर की ओर ____ प्रवाह द्वारा प्रदत्त होती है।
(A) द्वि पथीय
(B) प्रतिलोम
(C) एक पथीय
(D) चक्रीय
Show Answer/Hide
92. ‘गंगाधर’ में कौनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
6, 10, 18, 34, 66, ?
(A) 130
(B) 132
(C) 98
(D) 128
Show Answer/Hide
94. अवतल लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन सदैव होता है :
(A) 1 से कम
(B) 1 से ज्यादा या 1 से कम
(C) 1 से ज्यादा
(D) 1 के बराबर
Show Answer/Hide
95. 2.3 का मान है
(A) 211/90
(B) 211/99
(C) 234/90
(D) 234/99
Show Answer/Hide
96. वर्ष 1957 में अन्तरिक्ष में भेजा गया पहला मानव निर्मित उपग्रह है :
(A) आर्यभट्ट -I
(B) आई. आर. एस-I
(C) स्पुतनिक- I
(D) रोहिणी-I
Show Answer/Hide
97. बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना ____ में की जाएगी।
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) अलवर
Show Answer/Hide
98. यदि secθ + tanθ = x, तो है –
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) secθ
(D) tanθ
Show Answer/Hide
99. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) पड़ौसी
(B) परिक्षा
(C) त्रिपुरारी
(D) नूपुर
Show Answer/Hide
100. ‘शावक’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा –
(A) शौ + अक
(B) शौ + आक
(C) शो + अक
(D) शो + आक
Show Answer/Hide