121. उपग्रह ‘गगन’ को प्रक्षेपित करने का मुख्य उद्देश्य उपलब्ध कराना है अचूक –
(A) भूमि एवं जल संसाधन
(B) पंथ प्रदर्शन
(C) मौसम पूर्वानुमान
(D) आपदा प्रबन्धन मदद
Show Answer/Hide
122. Which one of the following is correct in an official letter?
(A) Yours truly
(B) Yours’ truly
(C) Your’s truly
(D) Yours Truly
Show Answer/Hide
123. समाई माता क्षेत्र को पर्यटक आकर्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह स्थित है
(A) भरतपुर में
(B) अलवर में
(C) जयपुर में
(D) बांसवाड़ा में
Show Answer/Hide
124. Choose the appropriate indirect narration for the sentence given :
I said to her, “Why are you working so hard?”
(A) I asked her why she was working so hard.
(B) I asked her why was she working so hard.
(C) I asked her why had she been working so hard.
(D) I asked her why she had been working so hard.
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित में से कौन-सा पेटेन्ट मुकदमा भारत द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पेटेन्ट ऑफिस में जीता गया था ?
(A) तुलसी पेटेन्ट केस
(B) नीम पेटेन्ट केस
(C) अदरक पेटेन्ट केस
(D) लौंग पेटेन्ट केस
Show Answer/Hide
126. एक खाद्य श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है ?
(A) अपघटक
(B) उत्पादक
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता
Show Answer/Hide
127. ______ की अध्यक्षता में 8-9 मई, 1938 के दौरान जयपुर राज्य प्रजामण्डल का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न हुआ।
(A) घनश्यामदास बिड़ला
(B) जमनालाल बजाज
(C) कपूरचन्द पाटनी
(D) हीरालाल शास्त्री
Show Answer/Hide
128. निम्न में से कौन-सा कोलॉइडी तन्त्र नहीं है ?
(A) रक्त
(B) गोंद
(C) दूध
(D) यूरिया का जलीय घोल
Show Answer/Hide
129. वह तकनीक जो मशीन कोड फंक्शन को फिक्स्ड अंग्रेजी शब्दों के द्वारा दर्शाने में प्रयोग की जाती है
(A) प्रोग्रामिंग
(B) बाइनरी ट्रांस्लेशन
(C) निमॉनिक्स
(D) बुलियन अलजेब्रा
Show Answer/Hide
130. 9, 13 एवं 153 का चतुर्थ समानुपाती क्या है ?
(A) 221
(B) 251
(C) 181
(D) 175
Show Answer/Hide
131. Which of the following is the correct active form of the sentence –
The bridge was considered a menace to navigation by the boat owners.
(A) The boat owners have considered the bridge a menace to navigation.
(B) The boat owners had considered the bridge a menace to navigation.
(C) The boat owners considered the bridge a menace to navigation.
(D) The boat owners consider the bridge a menace to navigation.
Show Answer/Hide
132. 30 व्यक्तियों की एक पंक्ति में सौरभ बायीं ओर से तेरहवाँ तथा गौरव दायीं ओर से पंद्रहवाँ है, सौरभ एवं गौरव के मध्य कितने व्यक्ति हैं ?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer/Hide
133. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन आधारित है
(A) पूर्व निर्णयों और परंपराओं पर
(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया पर
(C) विधि की उचित प्रक्रिया पर
(D) विधि का शासन पर
Show Answer/Hide
134. एक कक्षा के विद्यार्थियों को पंक्तियों में खड़ा होना है। यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी अधिक होते, तो 1 पंक्ति कम होती । यदि पंक्ति में 3 विद्यार्थी कम होते, तो 2 पंक्तियाँ अधिक बनती। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
(A) 37
(B) 34
(C) 35
(D) 36
Show Answer/Hide
135. ‘मणि – मणी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है
(A) रत्न – सर्प
(B) नशा – शराब
(C) आधार कीमत
(D) रस लय
Show Answer/Hide
136. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नांकित कौन से जिले में द्वितीय न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है ?
(A) चूरू
(C) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
137. Fill in the blank with the correct determiner.
We can’t make tea as there is ___ milk left.
(A) little
(B) a little
(C) much
(D) any
Show Answer/Hide
138. किसी मीनार के आधार से ‘a’ और ‘b’ दूरी पर एक ही रेखा पर स्थित दो बिन्दु क्रमशः P व Q से देखने पर मीनार के शिखर के उन्नयन कोण एक दूसरे के पूरक हैं। तो मीनार की ऊँचाई होगी –
(A) (a + b)/2
(B) ab
(C) √ab
(D) a + b
Show Answer/Hide
139. वैश्विक कवरेज के लिए न्यूनतम कितने क्रियाशील अन्तरिक्ष यान आवश्यक हैं ?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में भारतीय संविधान का कौन-सा भाग राज्यों में शासन के बारे में है ?
(A) III
(B) VI
(C) VII
(D) IV
Show Answer/Hide
Rajasthan