61. निम्नलिखित में से किस धातु का निष्कर्षण केवल विद्युत अपघटन के द्वारा किया जा सकता है ?
(A) Al
(B) Cu
(C) Ag
(D) Au
Show Answer/Hide
62. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) शूर्पणखा
(B) वाङ्मय
(C) लालायित
(D) वाल्मिकी
Show Answer/Hide
63. ‘एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटैलिस’ एक रोग है जिसमें Rh कारक के कारण ____ बच्चे की मृत्यु हो जाती है।
(A) चतुर्थ
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
लौह – अयस्क | खनन क्षेत्र – जिला |
(A) लोहारपुरा | अजमेर |
(B) चौमू – सामोद | जयपुर |
(C) सराय – पचलंगी | झुन्झुनू |
(D) नीमला | दौसा |
Show Answer/Hide
65. Go through the passage very carefully and answer the question given below:
In the past thirty years, drugs have been discovered that prevent and cure physical disease and reverse the disturbances that occur in some mental illness. Excitement over what drugs can do has led people to believe that any ailment, infective or psychic, can be relieved by taking a pill. At the first sign of nervousness, they try pep pills. Medical journals now advertise tranquillizers, and other mood- altering drugs; doctor prescribe them; and the public expects miracle from them. In such an atmosphere, it is not surprising that drug abuse has spread.
People often believe that
(A) doctors can not cure all the diseases.
(B) medicines can not cure all the diseases.
(C) doctors can cure all the diseases.
(D) medicines can cure all the diseases.
Show Answer/Hide
66. फाइल कम्प्रेशन में प्रयोग आने वाला सोफ्टवेयर है
(A) विनएम्प
(B) विनश्रिंक
(C) विनवई
(D) विनज़िप
Show Answer/Hide
67. निम्न में से श्वेत प्रकाश का कौन-सा वर्ण प्रिज़्म से न्यून विचलित होता है ?
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) नीला
(D) पीला
Show Answer/Hide
68. राजस्थान की सबसे बड़ी ‘बावड़ी’ जो जोधपुर में स्थित है,______ नाम से जानी जाती है।
(A) नाचुन की बावड़ी
(B) चाँद बावड़ी
(C) रानी की बावड़ी
(D) ईदगाह की बावड़ी
Show Answer/Hide
69. पावर पॉइन्ट में मास्टर स्लाइड का क्या उपयोग है?
(A) नई स्लाइड लाना व सभी स्लाइड्स को एक साथ देखना दोनों
(B) हर स्लाइड को एक जैसा फार्मेट करना
(C) नई स्लाइड लाना
(D) सभी स्लाइड्स को एक साथ देखना
Show Answer/Hide
70. पीपलाद पेयजल परियोजना का सम्बन्ध है
(A) पाली से
(B) अजमेर से
(C) झालावाड़ से
(D) जोधपुर से
Show Answer/Hide
71. अजमेर के चौहानों को _______ के नाम से भी जाना जाता है।
(A) नाडोल के चौहान
(B) जालोर के चौहान
(C) रणथम्भोर के चौहान
(D) सपादलक्ष के चौहान
Show Answer/Hide
72. पशु गणना – 2012 के अनुसार देश के कुल पशुधन में राजस्थान का हिस्सा कितना है ?
(A) 12.6%
(B) 9.4%
(C) 10.2%
(D) 11.5%
Show Answer/Hide
73. Which of the following phrases is a substitute for the word ‘Beaver”?
(A) An animal that lives in water and land
(B) A person who brews liquor illegally
(C) To tear up and damage a living body
(D) Public merry making and procession
Show Answer/Hide
74. ‘उपनिवेश’ शब्द से बना हुआ समुचित विशेषण शब्द होगा –
(A) औपनिषिद्ध
(B) उपनिवेशीप
(C) औपनिवेशिक
(D) उपनिवेशि
Show Answer/Hide
75. राजस्थान का कौन-सा शहर भारत में सबसे बड़े ऊन के बाजार के रूप में जाना जाता है ?
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
76. राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ?
(A) पशु पालन
(B) कृषि
(C) सेवा
(D) उद्योग
Show Answer/Hide
77. ‘वुल्फ हॉल’ ट्रायोलॉजी के लेखक, जिनका हाल ही में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया
(A) पीटर कैरी
(B) हिलेरी मेन्टल
(C) जे.जी. फारैल
(D) जे.एम. कॉटजी
Show Answer/Hide
78. Fill in the blank with suitable preposition.
You have to leave your shoes ___ the door when you enter the house.
(A) by
(B) in
(C) over
(D) to
Show Answer/Hide
79. निम्न में से किस शहर ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवॉर्ड 2022 जीता है ?
(A) मॉन्ट्रियल
(B) पेरिस
(C) मेल्बर्न
(D) हैदराबाद
Show Answer/Hide
80. उपराष्ट्रपति द्वारा होर्नबिल उत्सव का उद्घाटन किया गया
(A) मिजोरम में
(B) मेघालय में
(C) नागालैण्ड में
(D) त्रिपुरा में
Show Answer/Hide
Rajasthan