41. ‘हरियाली अमावस्या’ का पर्व किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) आषाढ़ अमावस्या
(B) श्रावण अमावस्या
(C) फालगुन अमावस्या
(D) कार्तिक अमावस्या
Show Answer/Hide
42. एक तार को दो टुकड़ों में काटा जाता है। बड़ा टुकड़ा, तार की लम्बाई का 60% है। बड़ा टुकड़ा छोटे टुकड़े से कितने प्रतिशत लम्बा है ?
(A) 60%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%
Show Answer/Hide
43. रीको ने राजस्थान में कितने एग्रो फूड पार्क विकसित किये हैं?
(A) 10
(B) 6
(C) 4
(D) 2
Show Answer/Hide
44. मनुष्य में इन्सेफेलाइटिस निम्न में से किस वाहक से स्थानांतरित होता है ?
(A) घर मक्खी
(B) क्यूलेक्स
(C) एनोफिलीज
(D) खटमल
Show Answer/Hide
45. डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस है।
(A) 10 जून
(B) 12 फरवरी
(C) 14 अप्रैल
(D) 6 दिसम्बर
Show Answer/Hide
46. हिमालय की निम्नलिखित श्रृंखलाओं को उत्तर से दक्षिण क्रम में व्यवस्थित कीजिये
(i) जास्कर
(ii) लद्दाख
(iii) काराकोरम
(iv) शिवालिक
(A) (iii), (ii), (i) एवं (iv)
(B) (iv), (i), (ii) एवं (iii)
(C) (i), (iii), (ii) एवं (iv)
(D) (ii), (iii), (i) एवं (iv)
Show Answer/Hide
47. Choose the correct antonym of the following word from the options given below:
Knowledge
(A) unknown
(B) ignorance
(C) learning
(D) classic
Show Answer/Hide
48. वन विकास प्रोग्राम हरित राजस्थान’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) डेयरी विकास
(B) वृक्ष लगाना
(C) पशु पालन
(D) भूजल पुनर्भरण
Show Answer/Hide
49. राजस्थान के एकीकरण के अंतिम चरण में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित किया गया था ?
(A) टोंक
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) शाहपुरा
Show Answer/Hide
50. 125log255 का मान है
(A) 25
(B) 5
(C) 5√5
(D) ⅕
Show Answer/Hide
51. Translate the following sentence into English:
उसे टेनिस खेलना पसन्द है ।
(A) He/ She likes tennis.
(B) He/ She likes to play tennis.
(C) To play tennis is liked by her.
(D) He/ She loved to play tennis.
Show Answer/Hide
52. यदि sin A+ cos A = m और sin3A+ cos3A = n हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) m3 − 3m + 2n = 0
(B) m3 – 3m + n = 0
(C) n3 – 3n + 2m=0
(D) m3 + 3m + 2n = 0
Show Answer/Hide
54. दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता ?
(A) 21979 मेगावाट
(B) 20762 मेगावाट
(C) 23321 मेगावाट
(D) 31310 मेगावाट
Show Answer/Hide
54. जब कम्प्यूटर का स्विच ऑन करते हैं तो बूटिंग प्रोसेस करता है :
(A) पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट (Power on self test)
(B) रिलायबिलिटी टेस्ट (Reliability test)
(C) करेक्ट फंक्शन टेस्ट (Correct function test)
(D) इन्टीग्रिटी टेस्ट ( Integrity test)
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) रणथम्भौर नेशनल पार्क
(B) डेजर्ट नेशनल पार्क
(C) गिर नेशनल पार्क
(D) केवलादेव नेशनल पार्क
Show Answer/Hide
56. चौंप क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा –
(A) बीकानेर में
(B) जोधपुर में
(C) जयपुर में
(D) कोटा में
Show Answer/Hide
57. ‘दिनभर’ शब्द में कौन सा समास है ?
(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित में से कौन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के डिप्टी गवर्नर पद पर नहीं हैं ?
(A) श्री एस. सी. मुर्मु
(B) श्री एम.के. जैन
(C) डॉ. एम. डी. पात्रा
(D) श्री एम. आर. राव
Show Answer/Hide
59. 27 अक्टूबर, 2022 को भारत में ____ वाँ पैदल सेना (इन्फेन्ट्री ) दिवस मनाया गया।
(A) 79
(B) 74
(C) 76
(D) 78
Show Answer/Hide
60. मथुरादास माथुर पुरस्कार से सम्मानित अनिकेत चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) तीरंदाजी
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) मुक्केबाजी
Show Answer/Hide
Rajasthan