21. पारिस्थितिक तन्त्र में दो अवयव होते हैं।
(A) मनुष्य एवं पहाड़
(B) पादप एवं जंतु
(C) पेड़ एवं कवक
(D) जैविक एवं अजैविक
Show Answer/Hide
22. राजस्थान के किस शहर में 1952 में मरु वनीकरण शोध स्टेशन की स्थापना की गई थी ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
23. राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है :
(A) राज्य विधानसभा का 10%
(B) राज्य विधानमंडल का 10%
(C) राज्य विधानमंडल का 15%
(D) राज्य विधानसभा का 15%
Show Answer/Hide
24. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था ?
(A) 22
(B) 15
(C) 18
(D) 19
Show Answer/Hide
25. ‘दिलवाड़ा मंदिर’ स्थित है
(A) जैसलमेर में
(B) सिरोही में
(C) माउन्ट आबू में
(D) श्री महावीरजी में
Show Answer/Hide
26. द्विघात समीकरण जिसका एक मूल (√5 – 2 ) हो, होगी
(A) x2 + 4x – 1= 0
(B) x2 + 2√5x + 1=0
(C) x2 – 2√5x – 1=0
(D) x2 – 4x+1 = 0
Show Answer/Hide
27. एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी हो, तो इसका परिमाप होगा –
(A) 10 √2 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 200 सेमी
(D) 40√2 सेमी
Show Answer/Hide
28. हीविया ब्रसिलियन्सिस का सामान्य नाम क्या है ?
(A) जीरा
(B) रवर
(C) टीक (सागवान )
(D) लौंग
Show Answer/Hide
29. क्लोरीन का विरंजन गुण निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति में होता है –
(A) शुद्ध ऑक्सीजन
(B) शुष्क वायु
(C) नमी
(D) सूर्य का प्रकाश
Show Answer/Hide
30. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं के बारे में दे?
(A) 13वीं
(B) 10वीं
(C) 11वीं
(D) 12वीं
Show Answer/Hide
31. ‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है ?
(A) मृदा उर्वरता का हास
(B) वन्य जीवों की मृत्यु
(C) नों का ह्रास
(D) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु
Show Answer/Hide
32. डी. एन. ए. अणु को विशिष्ट स्थलो होते हैं :
(A) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएजेज़
(B) डी. एन. ए. लिगेजेज़
(C) क्षारीय फॉस्फेटेजेज
(D) डी.एन.ए. पॉलीमरेज़ेज़ पर काटने वाले एंजाइम
Show Answer/Hide
33. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ किसकी रचना है ?
(A) सूर्यमल्ल मिश्रण
(B) वीरभाण रत्नू
(C) दयाल दास
(D) मुहणोत नैणसी
Show Answer/Hide
34. A, B एवं C X के मानों के तीन समुच्चय हैं
A: 2, 3, 7, 1, 3, 2, 3
B: 7, 5, 9, 12, 5, 3, 8
C: 4, 4, 11, 7, 2, 3, 4
निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) A के माध्य, माध्यिका एवं बहुलक समान
(B) A का माध्य = C का बहुलक
(C) C का माध्य = B की माध्यिका
(D) B की माध्यिका = A का बहुलक
Show Answer/Hide
35. धूलकोट कहाँ स्थित है ?
(A) आहड़ में
(B) कालीबंगा में
(C) बालाथल में
(D) बैराठ में
Show Answer/Hide
36. ‘चेतावणी रा चूंगटिया’ नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित की गई ?
(A) श्यामलदास
(B) केसरीसिंह बारहठ
(C) वांकीदास
(D) प्रतापसिंह बारहठ
Show Answer/Hide
37. सितम्बर 2022 में ‘मेक इन इन्डिया’ के कितने साल पूरे हुए ?
(A) 9 साल
(B) 6 साल
(C) 7 साल
(D) 8 साल
Show Answer/Hide
38. 2401 का वर्गमूल है –
(A) 39
(B) 41
(C) 49
(D) 51
Show Answer/Hide
39. साकर खान को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वे ____ लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे।
(A) खड़ताल
(B) कामायचा
(C) सारंगी
(D) मोरचंग
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन सा लोक देवता रामदेवजी के मौसेरे भाई थे ?
(A) हड़भूजी
(B) केसरिया कुंवर
(C) तल्लीनाथ
(D) पाबूजी
Show Answer/Hide
Rajasthan