Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

21. पारिस्थितिक तन्त्र में दो अवयव होते हैं।
(A) मनुष्य एवं पहाड़
(B) पादप एवं जंतु
(C) पेड़ एवं कवक
(D) जैविक एवं अजैविक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. राजस्थान के किस शहर में 1952 में मरु वनीकरण शोध स्टेशन की स्थापना की गई थी ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है :
(A) राज्य विधानसभा का 10%
(B) राज्य विधानमंडल का 10%
(C) राज्य विधानमंडल का 15%
(D) राज्य विधानसभा का 15%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था ?
(A) 22
(B) 15
(C) 18
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ‘दिलवाड़ा मंदिर’ स्थित है
(A) जैसलमेर में
(B) सिरोही में
(C) माउन्ट आबू में
(D) श्री महावीरजी में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. द्विघात समीकरण जिसका एक मूल (√5 – 2 ) हो, होगी
(A) x2 + 4x – 1= 0
(B) x2 + 2√5x + 1=0
(C) x2 – 2√5x – 1=0
(D) x2 – 4x+1 = 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी हो, तो इसका परिमाप होगा –
(A) 10 √2 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 200 सेमी
(D) 40√2 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. हीविया ब्रसिलियन्सिस का सामान्य नाम क्या है ?
(A) जीरा
(B) रवर
(C) टीक (सागवान )
(D) लौंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. क्लोरीन का विरंजन गुण निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति में होता है –
(A) शुद्ध ऑक्सीजन
(B) शुष्क वायु
(C) नमी
(D) सूर्य का प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं के बारे में दे?
(A) 13वीं
(B) 10वीं
(C) 11वीं
(D) 12वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. ‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है ?
(A) मृदा उर्वरता का हास
(B) वन्य जीवों की मृत्यु
(C) नों का ह्रास
(D) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. डी. एन. ए. अणु को विशिष्ट स्थलो होते हैं :
(A) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएजेज़
(B) डी. एन. ए. लिगेजेज़
(C) क्षारीय फॉस्फेटेजेज
(D) डी.एन.ए. पॉलीमरेज़ेज़ पर काटने वाले एंजाइम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ किसकी रचना है ?
(A) सूर्यमल्ल मिश्रण
(B) वीरभाण रत्नू
(C) दयाल दास
(D) मुहणोत नैणसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. A, B एवं C X के मानों के तीन समुच्चय हैं
A: 2, 3, 7, 1, 3, 2, 3
B: 7, 5, 9, 12, 5, 3, 8
C: 4, 4, 11, 7, 2, 3, 4
निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) A के माध्य, माध्यिका एवं बहुलक समान
(B) A का माध्य = C का बहुलक
(C) C का माध्य = B की माध्यिका
(D) B की माध्यिका = A का बहुलक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. धूलकोट कहाँ स्थित है ?
(A) आहड़ में
(B) कालीबंगा में
(C) बालाथल में
(D) बैराठ में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. ‘चेतावणी रा चूंगटिया’ नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित की गई ?
(A) श्यामलदास
(B) केसरीसिंह बारहठ
(C) वांकीदास
(D) प्रतापसिंह बारहठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. सितम्बर 2022 में ‘मेक इन इन्डिया’ के कितने साल पूरे हुए ?
(A) 9 साल
(B) 6 साल
(C) 7 साल
(D) 8 साल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. 2401 का वर्गमूल है –
(A) 39
(B) 41
(C) 49
(D) 51

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. साकर खान को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वे ____ लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे।
(A) खड़ताल
(B) कामायचा
(C) सारंगी
(D) मोरचंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित में से कौन सा लोक देवता रामदेवजी के मौसेरे भाई थे ?
(A) हड़भूजी
(B) केसरिया कुंवर
(C) तल्लीनाथ
(D) पाबूजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!