RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 02 April 2016 (2nd Shift)

61. एक निश्चित धनराशि का साधारण ब्याज की एक निश्चित दर से 6 वर्षों के लिए निवेश किया गया। यदि यह 3% अधिक दर पर निवेश की गई होती तो 900 रुपये अधिक प्राप्त होते है। मूलधन ज्ञात करो?
(a) 3500 रुपये
(b) 4000 रुपये
(c) 4500 रुपये
(d) 5000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. नीचे दिये गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिये है।
आपको इस कथन को सत्य मानना है, भले ही ये सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन सा इस कथन से तर्कसंगत है।
कथनः
भारत में जून-सितंबर बरसात का मौसम है।
निष्कर्षः
I. भारत में हमेशा इन चार महीनों के दौरान बारिश होती है।
II. भारत में केवल बरसात के मौसम के दौरान बारिश होती है।
(a) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(b) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(c) I और II दोनों तर्कसंगत है।
(d) न तो I न ही II तर्कसंगत है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. आधुनिक प्रिंटर की गति को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी इकाई का प्रयोग किया जाता है?
(a) अक्षर प्रति मिनट (cpm)
(b) पंक्ति प्रति मिनट (1pm)
(c) पृष्ठ प्रति मिनट (ppm)
(d) शब्द प्रति मिनट (wpm)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. वैज्ञानिक नाम ‘होमो सेपियंस’ (‘Homo Sapiens’) का अर्थ क्या है?
(a) सीधा आदमी
(b) लम्बा आदमी
(c) बुद्धिमान आदमी
(d) कामकाजी आदमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. 2016 मे, दुनिया की सर्वप्रथम तेजी से असर करनेवाला रेबजी – रोधी दवा का लांच में किया गया था।
(a) भारत
(b) इंग्लैं ड
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. जॉन ने कहा, “शेरोन मेरी दादी के एकलौते बेटे की बेटी है।” शेरोन जॉन से कैसे संबंधित है?
(a) बहन
(b) मामी (Maternal Aunt)
(c) चचेरा भाई (Cousin)
(d) माँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्नलिखित मस्जिदों में से किसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा किया गया था?
(a) जामा मस्जिद, दिल्ली
(b) बादशाही मस्जिद, लाहौर
(c) काबुली बाग मस्जिद, हरियाणा
(d) किला-ए-कुहना मस्जिद, दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. 25, 23, 26, 29, 31, 39 और 11 की माध्यिका ज्ञात कीजिए।
(a) 25
(b) 26
(c) 29
(d) 31

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. नई दिल्ली में स्थित भारतीय संसद भवन की रचना को ____ द्वारा तैयार किया गया था।
(a) सर एडविन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर (Sir Edwin Lutyens and Sir Herbert Baker)
(b) ड्यूक ऑफ कनॉट (Duke of Connaught)
(c) सर जॉन आर्चर और सर एडवर्ड बार्टले (Sir Claude Batley and Sir John Begg) (d) सर क्लाड बाटले और सर जॉन बेग (Sir Claude Batley and Sir John Begg)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. निम्नलिखित ग्रहों में से किस ग्रह का कोई भी चंद्रमा (उपग्रह) नहीं है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) नेपच्यून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71, 13, 19, 21 और 22 का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात करें।
(a) 114114
(b) 124124
(c) 141114
(d) 142214

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. P की लम्बाई 5 फीट है, और उसने ध्यान दिया कि उसकी परछाई की लंबाई 7 फीट है। उसके बाद उसने मापा कि स्कूल की इमारत की परछाई की लंबाई 42 फीट बनती है। तो स्कूल की इमारत की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 50 फीट
(b) 36 फीट
(c) 30 फीट
(d) 32 फीट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. नीचे कुछ कथन उनके निष्कर्षों के साथ दिये गए है।
आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाते हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन सा इन कथनों से तर्कसंगत है।
कथनः
A. कुछ लड़के लड़कियाँ हैं।
B. सभी लड़कियाँ गायक हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ गायक लड़कियाँ हैं।
II. कुछ गायक लड़के है।
(a) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(b) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(c) I और II दोनों तर्कसंगत है।
(d) न तो 1 न ही II तर्कसंगत है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. NaCI किसका रासायनिक सूत्र है?
(a) अमोनिया
(b) पानी
(c) नमक
(d) चीनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. नीचे दिये गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिये है।
आपको इस कथन को सत्य मानना है, भले ही ये सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन सा इस कथन से तर्कसंगत है।
कथनः
उच्च जोखिम लेने पर उच्च प्रतिफल मिलता है।
निष्कर्षः
I कोई जोखिम नहीं, कोई लाभ नहीं
II. प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में जोखिम लेना चाहिए।
(a) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।
(b) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।
(c) I और II दोनों तर्कसंगत है।
(d) न तो 1 न ही II तर्कसंगत है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित में से कौन सा जल प्रदूषण का कारण नहीं है?
(a) समुद्री डंपिंग
(b) घर का कचरा
(c) तट पर मछली पकड़ना
(d) तेल फैलना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें केसर की खेती की जाती है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. नीचे कुछ कथन उनके निष्कर्षों के साथ दिये गए है।
आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाते हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन सा इन कथनों से तर्कसंगत है।
कथनः
I. सभी कलम किताबें हैं।
II. सभी किताबें मेज है।
(a) सभी मेज कलम है।
(b) कुछ मेज कलम है।
(c) सभी किताबें कलम है।
(d) कोई भी मेज किताब नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. एक व्यक्ति अपने पुत्र से 26 वर्ष बड़ा है। 3 वर्ष बाद उसकी आयु अपने पुत्र की आयु की 3 गुनी हो जाएगी। पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 10 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 32 वर्ष
(d) 40 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. यदि X393, 11 से विभाजित होता है, तो सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या X का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!