RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 Second Shift (Answer Key)

81. “हौसला 2017″ क्या है, जिसे 16 नवम्बर, से 20 नवम्बर, 2017 तक मनाया गया।
(a) वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों का उत्सव
(b) ट्रांसजेंडरों के अधिकारों का उत्सव
(c) महिलाओं के अधिकारों का उत्सव
(d) बच्चों के अधिकारों का उत्सव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. दिए गए पाई चार्ट में भारत की मोबाइल फोन विनिर्माण कम्पनियों के बारे में जानकारी प्रदर्शित है। निर्मित मोबाइल फोनों की कुल संख्या 12, 40,000 है।
RRB Group D Previous Year Exam Paper
कम्पनी ‘LMN’ द्वारा कुल कितने मोबाइल फोन निर्मित किए गए?
(a) 12,40,000
(b) 6,12,000
(c) 6,20,000
(d) 3,72,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. निम्नलिखित श्रृंखला का अगला अक्षर ज्ञात करें।
C, D, F, I, ?
(a) M
(b) P
(c) N
(d) G

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में.” विशिष्ट उपलब्धियों वाली महिलाओं को सम्मानित किया। ये ‘प्रथम महिलायें’ अपने-अपने ‘प्रतिनिधि क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिमान स्थापित करने में अग्रणी रही हैं।
(a) 111
(b) 113
(c) 114
(d) 112

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. विषम को चुनें
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. ₹ 1, 60,000 की एक धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा, यदि ब्याज की गणना अर्ध-वार्षिक तौर पर होती हो?
(a) ₹ 34,400
(b) ₹ 30,000
(c) ₹ 34,481
(d) ₹ 34,480

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. वर्ष 2016 में मेलबोर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) की विषय वस्तु (थीम) क्या थी, जिसमें सोनम कपूर ने नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्म ‘नीरजा’ में उत्कृष्ट अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त किया था?
(a) महिला सशक्तिकरण
(b) बेटी बचाओ
(c) महिलाओं की स्थिति में संवर्धन
(d) जीवन का उत्सव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. किस क्षेत्र के संवर्द्धन के लिए 2017 में उदय कोटक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया?
(a) सरकारी नीतियाँ
(b) उपभोक्ता संतुष्टि
(c) श्रमिक सम्बन्ध
(d) कम्पनी शासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. दो सह-अभाज्य संख्याओं का महत्तम समापवर्तक है।
(a) सह-अभाज्य संख्यओं का गुणनफल
(b) 0
(c) 1
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. एक जनवरी 2018 को सोमवार था। एक जनवरी 2010 को सप्ताह का कौन-सा दिन था?
(a) शुक्रवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) बृहस्पतिवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. सत्यव्रत कादियान निम्न में से किस खेल से संबंधित हैं?
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) कुश्ती
(d) कबड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. A, B और C एक टैंक से जुड़े तीन वाल्व है। A और B मिलकर टैंक को 6 घंटे में भर सकते हैं। B और C मिलकर टैंक को 10 घंटे में भर सकते हैं। A और C मिलकर टैंक को 72 घंटे में भर सकते हैं। A अकेला टैंक को भरने में कुल कितना समय लेगा?
(a) 10 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 11 घंटे
(d) 12 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा वेन आरेख नीचे दिए वर्गों के बीच सही संबंध निरूपित करता है।
A. व्हेल
B. जहाज
C. समुद्र
RRB Group D Previous Year Exam Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. एक टेलीविजन सेट को दिल्ली में ₹x में बेचा जाता है। एक व्यापारी चंडीगढ़ गया एवं उसने दिल्ली के मूल्य पर 20% की छूट पर टेलीविजन खरीदा। उसने ढुलाई पर ₹ 600 व्यय किया। उसने सेट को दिल्ली में ₹x में बेचा एवं (100/7)% का लाभ प्राप्त में बेचा एव । 7 किया। x का मान क्या है?
(a) ₹ 9600
(b) ₹ 8000
(c) ₹ 7200
(d) ₹ 8800

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा ठोस, द्रव और गैस के रूप में रह सकता है?
(a) धातु
(b) निष्क्रिय तत्व
(c) उपधातु
(d) अधातु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. नीचे दी गई आकृति के आधार पर दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
RRB Group D Previous Year Exam Paper
यदि AB, EC के समातंर है और ∠BCD = 72° हो, तो ∠BAC का मान क्या होगा?

(a) 75°
(b) 73°
(c) 67°
(d) 72°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. ₹ 720 की धनराशि को A, B, C, D, E के मध्य बांटा गया। उनके द्वारा प्राप्त धनराशि आरोही क्रम में समांतर श्रेणी में है। E ने A से ₹ 40 अधिक प्राप्त किया । B ने कितनी धनराशि प्राप्त की?
(a) ₹ 144
(b) ₹ 134
(c) ₹ 154
(d) ₹ 124

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. निम्नलिखित श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
5I, 7J, 11L, 170, ?
(a) 18C
(b) 20P
(c) 25S
(d) 25Y

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. किसी क्षैतिज पॉवर लाइन के एकदम नीचे के बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या होगी जिसमें पश्चिमी छोर से देखे जाने पर धारा पूर्व से पश्चिम में प्रवाहित दिखती है?
(a) दक्षिणावर्त
(b) वामावर्त
(c) धारा के प्रवाह के समान्तर
(d) धारा के प्रवाह के लम्बवत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. बाजार पूँजीकरण के मामले में एप्पल के बाद 900 बिलियन डॉलर तक पहुँचने वाली दूसरी कंपनी कौन-सी है?
(a) वालमार्ट
(b) फेसबुक
(c) गूगल
(d) अमेजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!