RRB Group D Previous Year Exam Paper

RRB Group D (Level I) Exam 17 Sep 2018 First Shift (Answer Key)

81. यदि श्याम 2.5 किग्रा. अपने घर का बना जैम ₹ 78.60 में बेचता है, तो जैम के 5.5 किग्रा. की लागत क्या है?
(a) ₹ 173.92
(b) ₹ 174.92
(c) ₹ 171.92
(d) ₹ 172.92

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें और यह चयन करें कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथन का पालन करता है।
कथन :
I. सभी मग भूरे हैं।
II. कुछ भूरे पृथ्वी हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ पृथ्वी भूरे रंग की है।
II. कोई भी मग पृथ्वी नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष II पालन करता है।
(b) दोनों I और II पालन करता है।
(c) न तो I और न ही II पालन करता है।
(d) केवल निष्कर्ष I पालन करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. 1 कूलॉम/सेकण्ड = ______
(a) 1 ऐम्पियर
(b) 1 वाट
(c) 1 ओम
(d) 1 वोल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. स्वतंत्र रूप से लटकती किसी वस्तु का गुरुत्व केन्द्र कहाँ स्थित है?
(a) जमीन पर
(b) वस्तु के केन्द्र पर
(c) वस्तु के केन्द्र के ठीक नीचे
(d) लटकाव बिन्दु के ठीक नीचे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. मुम्बई के स्लम में रहने वाले 14 वर्षीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी की कहानी पर आधारित अरविंद अडिगा की 2017 की पुस्तक की पहचान करें?
(a) ‘सेलेक्शन डे’
(b) ‘लास्ट मैन इन टावर’
(c) ‘दि व्हाइट टाइगर’
(d) ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. (a, b + c), (b, c + a) और (c, a + b) पर शीर्ष के साथ त्रिभुज का क्षेत्रफल है।
(a) ab + bc + ca
(b) a + b + c
(c) 0
(d) a – b – c

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ______ तुलनात्मक रूप से ऊष्मा कुचालक होते हैं।
(a) Cu और Fe
(b) Cu और Al
(c) Au और Ag
(d) Pb और Hg

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. जब सूर्य का उन्नयन कोण 60° से घटकर 45° हो जाने पर सूर्य की परछाई 10 मी. बढ़ जाती है, तो इमारत की ऊँचाई ( मीटर में ) को ज्ञात करें।
(a) 10√3
(b) (10√3)/(√3 – 1)
(c) 10√3/(√3 + 1)
(d) 10/(1 -√3)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. पल्लवी का अपनी माँ के इकलौते भाई की माँ से क्या सम्बन्ध है?
(a) चचेरी/ममेरी/फुफेरी बहन
(b) बहन
(c) पोती/नवासी
(d) चाची/मामी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. अनीश अपने बेटे से तीन गुना बड़ा है और उनकी आयु का योग 48 वर्ष है। अनीश की आयु बताएँ।
(a) 12
(b) 36
(c) 20
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. निम्नलिखित पाई आरेख चमड़े के उत्पादों का निर्माण करने वाली कम्पनी ABC का राजस्व प्रदर्शित करता है। वर्ष 2015 के लिए कम्पनी का कुल राजस्व ₹ 3628.000 था।
RRB Group D Previous Year Exam Paper
वर्ष 2015 में जैकेटों ( ₹ में) की बिक्री से कितना राजस्व अर्जित हुआ था?
(a) ₹ 725600
(b) ₹ 362800
(c) ₹ 90700
(d) ₹ 181400

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. 3 R # 2 A $ K 5 % T 7 I @ Q I / B X + Y N C &
यदि उपर्युक्त श्रृंखला के दूसरे भाग को उल्टा कर दिया जाए तो नई श्रृंखला का उपयोग करके उन शब्दों को ढूँढें, जो समूह से संबंधित नहीं है।
251, $TQ, K71, A%@
(a) 251
(b) K71
(c) A%@
(d) $TQ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. विभवांतर 12 वोल्ट और किया गया कार्य 60 जूल है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित विद्युत आवेश ज्ञात करें।
(a) 0.5 कूलॉम
(b) 50 कूलॉम
(c) 500 कूलॉम
(d) 5 कूलॉम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. एक पुलिसवाला 100 मी. दूर खड़े किसी चोर को पकड़ने के लिए दौड़ता है। यदि पुलिसवाला 8 मिनट में 1 किमी. की दूरी तथा चोर 10 मिनट में 1 किमी. की दूर तय करता है, तो पकड़े जाने से पहले चोर द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए
(a) 250 मी.
(b) 300 मी.
(c) 380 मी.
(d) 400 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A. यदि हम, तापमान कम करते हैं और दाब बढ़ाते हैं, तो हम वायुमण्डलीय गैसों को द्रवीय अवस्था में बदल सकते हैं।
B. एक गर्म शुष्क दिन का अर्थ है कि वायुमण्डल का तापमान उच्च है और हवा की आर्द्रता कम है।
इन दोनों कारकों से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि होती है और इस प्रकार भारी शीतलन का उत्पादन होता है।
(a) केवल A सत्य है
(b) दोनों असत्य हैं
(c) केवल B सत्य है
(d) दोनों सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण करने का प्रस्ताव है
(a) मध्य प्रदेश में
(b) मुम्बई में
(c) श्रीनगर में
(d) नई दिल्ली में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. जुलाई 2018 तक नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?
(a) राजीव महर्षि
(b) अमिताभ कांत
(c) अरविंद सुब्रमण्यम
(d) राजीव कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा खेल के क्षेत्र में उनके आजीवन योगदान के लिए निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया जाता है?
(a) ध्यान चन्द पुरस्कार
(b) इंदिरा गाँधी पुरस्कार
(c) सरदार पुरस्कार
(d) द्रोणाचार्य पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. मनात किस देश की मुद्रा है?
(a) अर्मेनिआ
(b) अंडोरा
(c) अजरबैजान
(d) अल्बानिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. मैग्नीशियम रिबन एक चमकदार ______ लौ के साथ जलता है।
(a) हरी
(b) लाल
(c) सफेद
(d) नीली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!