RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

RPSC Statistical Officer Exam Paper – 25 February 2024 (Official Answer Key)

61. 23 बहु-उपादानी प्रयोग में अन्योन्यक्रिया AB को संकरित करने के लिए दो खण्डों में निम्न प्रविष्टियाँ होंगी :
RPSC Statistical Officer Exam 25 February 2024 (Answer Key)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. किसी फैक्ट्री में उत्पादन इकाइयों का वार्षिक उपनति समीकरण है :
Y = 49.6+ 9.6 X
इसके लिए त्रैमासिक बढ़ोतरी होगी :
(1) 49.6
(2) 9.6
(3) 12.4
(4) 2.4
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. दिये हुए चरघातांकी वक्र Y = 31.5 (1.5)X के केन्द्र को 2 वर्ष पीछे शिफ्ट करने पर वक्र का समीकरण होगा :
(1) Y = 14 (1.5)X
(2) Y = 63 (1.5)X
(3) Y= 15.75 (1.5)X
(4) Y = 31.5 (3.5)X
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

64. प्रारंभ में ही उपयुक्त उपनति वक्र का आकलन किया जा सकता हैं
(1) ग्राफ़ विधि से
(2) चरांतर विधि से
(3) श्रृंखला आपेक्षिक विधि से
(4) न्यूनतम वर्ग नियम से
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

65. एक 23 बहु – उपादानी प्रयोग के कारक r बार दोहराये गये हैं, तो त्रुटि की स्वतंत्रता कोटि होगी :
(1) 8r – 7

(2) 7 (r – 1)
(3) 3 (r – 1)
(4) 3r
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. कौन से सूचकांक में आधार वर्ष एवं वर्तमान वर्ष दोनों की राशियों के अरिथमेटिक माध्य को भार के रूप में काम में लिया जाता है ?
(1) फिशर का आदर्श सूचकांक
(2) लैस्पीयर का सूचकांक
(3) मार्शल – ऐजवर्थ का सूचकांक
(4) पाशे का सूचकांक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. डोरबीश एवं बाउले मूल्य सूचकांक के सूत्र में
(1) लैस्पीयर एवं पाशे के सूचकांकों का गुणोत्तर माध्य लेते है ।
(2) लैस्पीयर एवं पाशे के सूचकांकों का समान्तर माध्य (arithmetic mean) लेते हैं ।
(3) भारित गुणोत्तर माध्य लेते हैं ।
(4) भारित समान्तर माध्य लेते हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

68. यदि एक व्यक्ति की आधार वर्ष में वार्षिक आय ₹2,000 हो और चालू वर्ष में वार्षिक आय ₹ 5,000 हो तथा CPI (उपभोक्ता कीमत सूचकांक) 325 हो, तो उस व्यक्ति को समान जीवन स्तर रखने के लिए कितने और भत्ते की आवश्यकता होगी ?
(1) ₹2,000
(2) ₹1,500
(3) ₹1,850
(4) ₹2,500
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. समीकरण Yt = abct जहाँ a, b, c स्थिरांक हैं कहलाता है :
(1) गोम्पर्ट का वक्र
(2) संशोधित, चरघातांकी वक्र
(3) चरघातांकी वक्र
(4) यह सभी
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. एक वर्ष में होने वाले बच्चों की संख्या और समस्त मौतें उस साल की, का अनुपात कहलाता है :
(1) उत्तरजीविता दर
(2) पूर्ण प्रजनन सूचकांक
(3) जन्म-मरण सूचकांक
(4) समष्टि मृत्यु दर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. साधारण चिह्नों में एक व्यक्ति के जीवित रहने की प्रायिकता आयु वर्ग से x + n किस सूत्र से ज्ञात कर सकते हैं ?
(1) lx + n/lx
(2) (lx – lx + n )/lx
(3) lx
(4) (lx – lx + n)/lx + n
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. किंग की संक्षेपित जीवन सारणियाँ निम्न की गणना पर आधारित हैं :
(1) केन्द्रीय मृत्यु दर
(2) वर्ग अन्तराल {x, x + n} में केन्द्रीय आयु के व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या
(3) केन्द्रीय मृत्यु दर तथा वर्ग अन्तराल {x, x + n} में केन्द्रीय आयु के व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या दोनों
(4) केन्द्रीय मृत्यु दर तथा वर्ग अन्तराल {x, x + n} में केन्द्रीय आयु के व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या में से कोई नहीं

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. यदि NRR <1 है, तो यह दर्शाती है
(1) समष्टि में वृद्धि को
(2) समष्टि में कमी को
(3) समष्टि को अचल रहने को
(4) समष्टि वृद्धि नियंत्रण को
(5) अनुत्तरित प्रश्न मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. यदि लैस्पीयर का मूल्य सूचकांक पाशे के सूचकांक के बराबर है, तो दोनों सूचकांक संतुष्ट करेंगे
(1) समय उत्क्राम्यता और उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण दोनों
(2) समय उत्क्राम्यता परीक्षण लेकिन उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण को संतुष्ट नहीं करेंगे ।
(3) उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण लेकिन समय उत्क्राम्यतां परीक्षण को संतुष्ट नहीं करेंगे।

(4) न तो समय उत्क्राम्यता ना ही उपादान उत्क्राम्यता परीक्षण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

75. जनगणना संगठन निम्न के नियंत्रण में कार्य करता है:
(1) C.S.O.
(2) N.S.S.O.
(3) भारत के महारजिस्ट्रार
(4) योजना आयोग
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों को जनसंख्या घनत्व के अवरोही क्रम में व्यवस्थित करें:
(i) उत्तर प्रदेश
(iii) पश्चिम बंगाल
(ii) बिहार
(iv) राजस्थान
(1) (i), (ii), (iii), (iv)
(2) (ii), (iii), (i), (iv)
(3) (ii), (i), (iii), (iv)
(4) (i), (ii), (iv), (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

77. यदि वस्तु X और Y पूरक हैं तो माँग की तिरछी कीमत लोच होगी :
(1) ऋणात्मक
(2) धनात्मक
(3) शून्य
(4) एक
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. यदि एक लाभ अधिकतम करने वाला एकाधिकारी इस प्रकार वस्तु की मात्रा का उत्पादन करता है कि सीमान्त आगम, सीमान्त लागत से अधिक है, तो यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि
(1) फर्म लाभ अधिकतम कर रही है।
(2) फर्म का उत्पादन, लाभ अधिकतम करने वाली मात्रा से कम है।
(3) फर्म का उत्पादन, लाभ अधिकतम करने वाली मात्रा से अधिक है।
(4) फर्म का उत्पादन लाभ को अधिकतम नहीं कर रहा है लेकिन यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है कि उत्पादन बहुत अधिक है या बहुत कम है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. यदि X तथा Y उत्पाद पूर्ण स्थानापन्न हैं, तो निम्नलिखित में से तटस्थता वक्र की कौन सी मान्यता संतुष्ट नहीं होती है ?
(1) पूर्णता
(2) संक्रामिता
(3) कम की बजाय अधिक को पसंद करना
(4) घटती हुई प्रतिस्थापन की सीमान्त दर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

80. भारतीय पशुधन जनगणना हर ____ वर्ष में होती है ।
(1) 5
(2) 8
(3) 4
(4) 10
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!