81. नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथनों के पश्चात् दो निष्कर्ष (I) तथा (II) दिये गये हैं । आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है । निष्कर्षों को पढ़कर, उत्तर दीजिए ।
कथन : कुछ चिह्न, आकृतियाँ हैं ।
सभी चिह्न, ग्राफिक हैं ।
कोई भी ग्राफिक, चित्र नहीं है ।
निष्कर्ष :
(I) कुछ ग्राफिक, आकृतियाँ हैं ।
(II) कुछ चिह्न, चित्र हैं ।
(1) नां तो निष्कर्ष (I) और ना ही निष्कर्ष (II) अनुसरण करता है ।
(2) दोनों निष्कर्ष (I) तथा (II) अनुसरण करते हैं ।
(3) केवल निष्कर्ष (I) अनुसरण करता है ।
(4) केवल निष्कर्ष (II) अनुसरण करता है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
82. एक कथन के पश्चात् दो तर्क (I) और (IT) दिये गये हैं । कौन सा/से तर्क अधिक मजबूत है / हैं, चुनिये ।
कथन : क्या राजस्थान में बिजली की आवश्यकता कम करने के लिये हर घर में सौर ऊर्जा का उपयोग होना चाहिये ?
तर्क :
(I) हाँ, इससे हमारे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होगा और पर्यावरण अनुकूलता को बढ़ावा मिलेगा ।
(II) नहीं, सौर पैनल महँगे हैं और सभी मकान मालिक सब्सिडी के बिना इसे वहन करने में सक्षम नहीं हैं ।
(1) केवल तर्क (I) मजबूत है ।
(2) केवल तर्क (II) मजबूत है ।
(3) दोनों तर्क मजबूत हैं ।
(4) ना तो तर्क (I) और ना ही तर्क (II) मजबूत है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
83. किसी वृत्त पर एकसमान दूरी पर आठ बिन्दु स्थित हैं । इन बिन्दुओं को शीर्ष लेकर समकोण त्रिभुज खींचे जाते हैं, जहाँ प्रत्येक त्रिभुज की एक भुजा वृत्त का व्यास है । ऐसे सभी सम्भव समकोण त्रिभुजों की संख्या है ।
(1) 8
(2) 16
(3) 20
(4) 24
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
84. निम्न श्रेणी का अगला पद है :
2, 12, 36, 80, 150, ?
(1) 210
(2) 252
(3) 258
(4) 270
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
85. एक कूट पद्धति में, “PROJECT” को “CEOPRT” तथा “PLANE” को “ELNP” में लिखा जाता है, तो उसी कूट पद्धति में “ORGANISED”को लिखा जायेगाः
(1) ADEGIOSR
(2) ADEGIROS
(3) ADEGOIRS
(4) ADEGIORS
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
86. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन के पश्चात् दो क्रियाविधियाँ (I) तथा (II) दी गई हैं । निम्न में से सही विकल्प को चुनिए :
कथन : पिछले लोक सभा चुनाव की तुलना में इस बार के लोक सभा चुनाव में मतदान कम हुआ है ।
क्रियाविधि :
(I) चुनाव आयोग को लोक सभा का चुनाव पुनः करवाने की घोषणा करनी चाहिए ।
(II) चुनाव आयोग को उन लोगों का मतदान का अधिकार समाप्त कर देना चाहिए, जिन्होंने इस बार के लोक सभा चुनाव में मतदान नहीं किया ।
(1) केवल (1) अनुसरण करता है ।
(2) केवल (II) अनुसरण करता है ।
(3) ना तो (I) और ना ही (II) अनुसरण करता है ।
(4) दोनों (I) तथा (II) अनुसरण करते हैं ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
87. बिन्दु A से श्रीमान X दक्षिण की ओर चलना प्रारम्भ करता है । 20 मीटर चलने के बाद वह बिन्दु B पर पहुँचता है । अब वह बायीं ओर मुड़कर 20 मीटर चलने के बाद बिन्दु C पर पहुँचता है । अब वह 45° वामावर्त दिशा में मुड़कर, 20√3 मीटर चलकर बिन्दु D पर पहुँचता है, तो बिन्दु A से बिन्दु D की न्यूनतम दूरी क्या है ?
(1) 20√3 मीटर
(2) 40 मीटर
(3) 20√5 मीटर
(4) 40√3 मीटर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
88. निम्न वेन रेखाचित्र के बाद चार विकल्प दिए गए हैं । उस विकल्प का चयन कीजिए जो इस वेन रेखाचित्र के द्वारा सही निरूपित हो ।
(1) शिक्षक, माँ, चिकित्सक
(2) ब्रह्माण्ड, ग्रह, तारे
(3) आयकर, बिक्रीकर, सेवाकर
(4) पुस्तकालय, पुस्तकें, फर्नीचर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
89. एक दर्पण में अंग्रेजी वर्णमाला ( बड़े अक्षरों में) के व्यंजनों के प्रतिबिम्बों का अवलोकन किया जाता है । इनमें से उन प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी है, जो अपनी मूल आकृति के समान दिखाई नहीं देते हैं ?
(1) 13
(2) 14
(3) 15
(4) 16
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
90. एक परिवार में छः सदस्य A, B, C, D, E और F हैं । B का विवाह C से हुआ है। F, E की माता है और D, F की पुत्री है। A की पुत्री E है और C का पुत्र A है । परिवार में दो विवाहित जोड़े हैं । निम्न में से कौन सा सही है ?
(1) B, E का दादा है।
(2) C, A की माता है ।
(3) C, D की दादी है ।
(4) E, C की पौत्री है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide