RPSC RAS Prelims Exam 2024 - 02 February 2025 (Official Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam 2024 – 02 February 2025 (Official Answer Key)

101. राजस्थान विधान सभा उप-चुनाव – 2024 के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) उप-चुनाव में न्यूनतम मतदान ( प्रतिशत में) दौसा में हुआ ।
(2) 7 में से 3 विधान-सभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा ।
(3) होम वोटिंग के जरिए – 8127 मतदाताओं ने मतदान किया ।
(4) सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए सर्वाधिक मतपत्र खींवसर विधान सभा क्षेत्र में जारी हुए ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

102. गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिज़र्व के लिए सही कथन चुनिए ।
(1) यह मध्यप्रदेश में स्थित है ।
(2) नवम्बर 2024 में इसे भारत का 54वाँ टाइगर रिज़र्व अधिसूचित किया गया है ।
(3) यह 1829 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है ।
(4) यह देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व बना है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

103. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 2024 में निम्नलिखित में से किस संस्थान को आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स और प्रतिस्पर्धा पर बाज़ार अध्ययन हेतु नियुक्त किया है ?
(1) इण्डियन स्कूल ऑफ बिजनेस
(2) मैनेजमेन्ट डेवलपमेन्ट इन्स्टीट्यूट सोसायटी
(3) इन्स्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेन्ट, आनंद
(4) आईआईएम, इन्दौर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. ‘राजस्थान ‘एमएसएमई नीति 2024’ निम्नलिखित में से किस दिनांक तक लागू रहेगी ?
(1) 31 मार्च, 2028
(2) 31 मार्च, 2030
(3) 31 मार्च, 2029
(4) 31 मार्च, 2031
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. हाल ही में यामंडू ओरसी किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?
(1) पैराग्वे
(2) उरूग्वे
(3) वेनेजुएला
(4) गुयाना
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

106. फरवरी 2025 में समुद्री केबल प्रतिरोधक क्षमता शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(1) स्विट्जरलैण्ड
(2) नाइजीरिया
(3) फ्रांस
(4) अर्मेनिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

107. दक्षिण कोरिया के उस लेखक का नाम बताइये जिसने 2024 में साहित्य का नोबल पुरस्कार जीता है ?
(1) निहोन हिडांक्यो
(2) डेविड बैकर
(3) एनी एरनॉक्स
(4) हान कांग
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108. दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के संदर्भ में कॉलम – I तथा को सुमेलित कीजिए :
कॉलम – I (सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन ) – कॉलम – II (उत्कृष्ट कार्य का क्षेत्र)
(a) अनन्या बिजेश – (i) कला और संस्कृति
(b) प्रतीक खण्डेलवाल – (ii) संगीत
(c) प्रियंका दीपक दबडे – (iii) सुगम्यता
कूट :
(a) (b) (c)
(1) (i) (ii) (iii)
(2) (iii) (ii) (i)
(3) (iii) (i) (ii)
(4) (ii) (iii)
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

109. हाल ही में भारत सरकार ने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषाओं की सूची में शामिल करने का अनुमोदन किया है । अब, कुल कितनी भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा हासिल है ?
(1) 6
(2) 8
(3) 10
(4) 11
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

110. भारतीय सेना और कंबोडियाई सेना के बीच संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास (सिनबैक्स) का पहला संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ?
(1) मुम्बई
(2) पुणे
(3) जोधपुर
(4) भुबनेश्वर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!