RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - II (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – II (Answer Key)

101. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 374 के अधीन अपील की जाती है
(1) दोषसिद्ध व्यक्ति द्वारा
(2) लोक अभियोजक द्वारा
(3) जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
(4) राज्य सरकार द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

102. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 106 के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) बन्धपत्र का निष्पादन केवल अभियुक्त के दोषसिद्ध होने पर ही किया जा सकता है ।
(2) यदि दोषसिद्धि अपील पर अपास्त कर दी जाती है तो बन्धपत्र, जो निष्पादित किया गया था, शून्य हो जाएगा।
(3). बन्धपत्र के निष्पादन का आदेश सेशन न्यायालय या प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा दिया जा सकता है ।
(4) बन्धपत्र निष्पादित करने का आदेश अपीलीय न्यायालय द्वारा नहीं दिया जा सकता।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

103. आयुध सहित जुलूस या सामूहिक कवायद या सामूहिक प्रशिक्षण के प्रतिषेध की शक्ति किसके पास है ?
(1) सेशन न्यायालय के पास
(2) जिला मजिस्ट्रेट के पास
(3) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास
(4) प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट के पास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

104. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 439 के अधीन जमानत से संबंधित विशेष शक्तियाँ निहित है
(1) केवल उच्चतम न्यायालय को
(2) केवल उच्च न्यायालय को
(3) केवल सेशन न्यायालय को
(4) उच्च न्यायालय एवं सेशन न्यायालय दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (4)

105. कोई व्यक्ति उप-अभियोजन निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए केवल तभी पात्र होगा, यदि वह अधिवक्ता के रूप में व्यवसाय कर रहा है
(1) दस वर्ष से कम नहीं
(2) सात वर्ष से कम नहीं
(3) पाँच वर्ष से कम नहीं
(4) दो वर्ष से कम नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

106. अभिवाक् सौदेबाजी के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) यह वहाँ लागू नहीं होता जहाँ अपराध किसी स्त्री के विरुद्ध कारित किया गया है ।
(2) यह वहाँ लागू नहीं होता जहाँ अपराध चौदह वर्ष से कम आयु के बच्चे के विरुद्ध कारित किया गया है।
(3) न्यायालय अपना निर्णय खुले न्यायालय में नहीं सुनाएगा।
(4) अभिवाक् सौदेबाजी के लिए आवेदन में अभियुक्त द्वारा दिया गया अभिकथन का किसी अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. जब अपील में उच्च न्यायालय द्वारा मृत्यु दण्डादेश दिया जाता है तो उक्त दण्डादेश को क्रियान्वित कौन कराएगा ?
(1) राज्य सरकार
(2) सेशन न्यायालय
(3) जिला मजिस्ट्रेट
(4) प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

108. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की कौन सी धारा में पुलिस के पास संज्ञेय अपराध के अंतर्गत गिरफ्तार करने की शक्ति है ?
(1) धारा 149
(2) धारा 150
(3) धारा 151
(4) धारा 152

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 41 से संबंधित है
(1) पुलिस वारण्ट के बिना कब गिरफ्तार कर सकेगी।
(2) नाम और निवास बताने से इन्कार करने पर गिरफ्तारी
(3) प्राइवेट व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी
(4) मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

110. सेशन न्यायालय के समक्ष प्रत्येक विचारण में, अभियोजन का संचालन किया जाएगा
(1) स्वयं न्यायालय द्वारा
(2) लोक अभियोजक द्वारा
(3) अभियुक्त द्वारा
(4) साक्षी द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

111. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 433 के अधीन दण्डादेश के लघुकरण की शक्ति किसके पास है ?
(1) भारत के राष्ट्रपति के पास
(2) उच्च न्यायालय के पास
(3) समुचित सरकार के पास
(4) उच्चतम न्यायालय के पास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एक समय में ______ की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।
(1) एक वर्ष से अनधिक
(2) दो वर्ष से अनधिक
(3) पाँच वर्ष से अनधिक
(4) सात वर्ष से अनधिक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

113. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 में धारा 55-क को अन्तर्विष्ट किया गया
(1) 2005 के अधिनियम 25 द्वारा
(2) 2010 के अधिनियम 41 द्वारा
(3) 1978 के अधिनियम 45 द्वारा
(4) 2009 के अधिनियम 5 द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

114. न्यायिक मजिस्ट्रेटों के न्यायालय पर अधीक्षण का निरन्तर प्रयोग करने का कर्तव्य निम्न में से किसका
(1) जिला मजिस्ट्रेट का
(2) राज्य के राज्यपाल का
(3) सेशन न्यायालय का
(4) उच्च न्यायालय का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

115. अपीलों के उपशमन संबंधित प्रावधान दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की _____ में निहित हैं।
(1) धारा 391
(2) धारा 392
(3) धारा 393
(4) धारा 394

Show Answer/Hide

Answer – (4)

116. जब वारण्ट का निष्पादन उसे जारी करने वाले न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता के बाहर किया जाना है तब वह न्यायालय ऐसा वारण्ट भेज सकता है
(1) कार्यपालक मजिस्ट्रेट को जिसकी अधिकारिता के अन्दर उसका निष्पादन किया जाना है।
(2) जिला पुलिस अधीक्षक को जिसकी अधिकारिता के अन्दर उसका निष्पादन किया जाना है।
(3) पुलिस आयुक्त को जिसकी अधिकारिता के अन्दर उसका निष्पादन किया जाना है।
(4) इनमें से किसी को भी।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अधीन यदि बन्धपत्र के लिए कोई प्रतिभू बन्धपत्र का समपहरण होने से पूर्व मर जाता है, तो
(1) उसकी सम्पदा बन्धपत्र के बारे में दायित्व से उन्मोचित नहीं होगी।
(2) उसकी सम्पदा बन्धपत्र के बारे में दायित्व से उन्मोचित हो जायेगी।
(3) उसके विधिक प्रतिनिधि बन्धपत्र के बारे में दायी हो जायेंगे।
(4) उसके विधिक प्रतिनिधि की सम्पदा बन्धपत्र के बारे में दायी हो जायेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

118. ऐसा मामला जो मृत्यु, आजीवन कारावास या दो वर्ष से अधिक की अवधि के कारावास से दण्डनीय है, कहलाता है
(1) समन मामला
(2) वारण्ट मामला
(3) संज्ञेय मामला
(4) असंज्ञेय मामला

Show Answer/Hide

Answer – (2)

119. दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 409 के अन्तर्गत निम्न में से किसके पास मामले को वापस लेने की शक्ति है ?
(1) उच्चतम न्यायालय
(2) उच्च न्यायालय
(3) सेशन न्यायालय
(4) न्यायिक मजिस्ट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

120. जब बन्दी जेल में परिरुद्ध किया जाना है, तब वारण्ट सौंपा जाएगा
(1) जेलर को
(2) लोक अभियोजक को
(3) न्यायालय के अधिकारी को
(4) जिला मजिस्ट्रेट को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!