121. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद धार्मिक स्वतंत्रता से सम्बन्धित है ?
(1) अनुच्छेद 22
(2) अनुच्छेद 25
(3) अनुच्छेद 29
(4) अनुच्छेद 30
Show Answer/Hide
122. निम्न में से कौन सा वाद ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ वाद के नाम से प्रचलित है ?
(1) नाज फाऊंडेशन बनाम एन. सी. टी. ऑफ दिल्ली
(2) विशाखा बनाम राजस्थान राज्य
(3) ए. डी. एम. जबलपुर बनाम एस. शुक्ला
(4) देहली डोमेस्टिक वर्किंग वुमेन फॉरम बनाम भारत संघ
Show Answer/Hide
123. अनुच्छेद 14 व 19 में दिये गये मूल अधिकारों के ऊपर कुछ नीति निर्देशक तत्त्वों को प्राथमिकता देने हेतु अनुच्छेद 31(C) भारतीय संविधान में किस संविधान संशोधन द्वारा समाहित किया गया ?
(1) 25वाँ संविधान संशोधन
(2) 21वाँ संविधान संशोधन
(3) 24वाँ संविधान संशोधन
(4) 31वाँ संविधान संशोधन
Show Answer/Hide
124. कर्मकारों को उपयुक्त एवं मानवीय कार्य दशायें प्रदान करने हेतु संविधान का कौन सा अनुच्छेद निर्देश देता है ?
(1) अनुच्छेद 41
(2) अनुच्छेद 43(A)
(3) अनुच्छेद 43
(4) अनुच्छेद 42
Show Answer/Hide
125. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समान नागरिक संहिता के लिए निर्देश किस वाद में जारी किये ?
(1) प्रगति वर्षीस बनाम साइरिल जार्ज वर्षीस
(2) सरला मुद्गल बनाम भारत संघ
(3) डेनियल लतीफी बनाम भारत संघ
(4) जोहन वेलामेटेन बनाम भारत संघ
Show Answer/Hide
126. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य पोषित धार्मिक शैक्षिक संस्थान धार्मिक शिक्षा नहीं दे सकते हैं ?
(1) अनुच्छेद 25
(2) अनुच्छेद 26
(3) अनुच्छेद 28
(4) अनुच्छेद 29
Show Answer/Hide
127. निम्नांकित किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने निर्णीत किया कि “मूल अधिकारों एवं नीति निर्देशक सिद्धांतों का एक ही उद्देश्य है”?
(1) उन्नीकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश
(2) बोम्बे राज्य बनाम बलसारा
(3) बिजॉय कॉटन मिल्स बनाम अजमेर राज्य
(4) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
Show Answer/Hide
128. अनुच्छेद 51-A के अंतर्गत मूल कर्तव्य किस संविधान से लिए गये हैं ?
(1) फ्राँस
(2) जापान
(3) अमेरीका
(4) कनाडा
Show Answer/Hide
129. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर निम्नांकित किस अनुच्छेद के अंतर्गत महाअभियोग चलाया जा सकता है ?
(1) 124
(2) 126
(3) 123
(4) 125
Show Answer/Hide
130. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को प्रलेखों का न्यायालय घोषित करता है ?
(1) 127
(2) 126
(3) 129
(4) 130
Show Answer/Hide
131. पंचायती राज द्वारा निम्नतम स्तर पर प्रजातंत्र की कल्पना निम्नांकित किस अनुच्छेद द्वारा की गई है ?
(1) अनुच्छेद 41
(2) अनुच्छेद 43-A
(3) अनुच्छेद 43
(4) अनुच्छेद 40
Show Answer/Hide
132. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के अंतर्गत सलाहकारी क्षेत्राधिकार प्रयोग करता है ?
(1) 141
(2) 142
(3) 140
(4) 143
Show Answer/Hide
133. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत एक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नियुक्ति उसी उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश के रूप में बैठने एवं कार्य करने के लिए हो सकती है ?
(1) अनुच्छेद – 224
(2) अनुच्छेद – 224A
(3) अनुच्छेद – 233
(4) अनुच्छेद-233A
Show Answer/Hide
134. उच्च न्यायालय की अन्य न्यायालयों पर अधीक्षण शक्ति किस अनुच्छेद में प्राप्त है ?
(1) 226
(2) 227
(3) 224
(4) 223
Show Answer/Hide
135. निम्न में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार नहीं होता है ?
(1) भारत सरकार एवं एक या अधिक राज्यों के मध्य विवाद
(2) दो कॉर्पोरेट घरानों के मध्य विवाद
(3) दो अथवा अधिक राज्यों के मध्य विवाद
(4) भारत सरकार एवं किसी राज्य अथवा राज्यों तथा एक या अधिक राज्यों के मध्य विवाद
Show Answer/Hide
136. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ एवं ‘पंथ निरपेक्ष’ शब्द समाहित किये गये :
(1) बत्तीसवें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा
(2) चौवालीसवें संशोधन अधिनियम, 1977 द्वारा
(3) बयालीसवें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा
(4) छियालीसवें संशोधन अधिनियम, 1982 द्वारा
Show Answer/Hide
137. भारत को प्रजातांत्रिक गणतंत्र कहा जाता है क्योंकि :
(1) केन्द्र व राज्यों के मध्य शक्तियों का विभाजन है।
(2) संसद सर्वोच्च है।
(3) न्यायपालिका स्वतंत्र है।
(4) राज्य प्रमुख का निर्वाचन जनता करती है ।
Show Answer/Hide
138. भारत के संविधान को पूर्णरूपेण लागू किया गया :
(1) 26 नवम्बर, 1949 को
(2) 15 अगस्त, 1947 को
(3) 26 जनवरी, 1950 को
(4) 15 जनवरी, 1948 को
Show Answer/Hide
139. निम्न में से कौन सा एक भारतीयों को शक्ति हस्तांतरण एवं देश के विभाजन से संबंधित है ?
(1) साइमन कमीशन
(2) क्रिप्स मिशन
(3) कैबिनेट मिशन प्लान
(4) माउंटबेटन प्लान
Show Answer/Hide
140. भारतीय संविधान है :
(1) एकात्मक
(2) न एकात्मक न संघीय
(3) संघीय
(4) न एकात्मक न संघीय लेकिन दोनों का मिश्रण
Show Answer/Hide