101. भारतीय संविधान में आपातकाल संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) ब्रिटेन
(3) जर्मनी
(4) कनाडा
Show Answer/Hide
102. किस वाद में प्रथम बार सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शब्द ‘व्यक्तिगत स्वतंत्रता’ के अर्थ की व्याख्या की गयी ?
(1) खड़क सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(2) ए.के. गोपालन बनाम भारत संघ
(3) आर.सी. कूपर बनाम भारत संघ
(4) गोविंद बनाम मध्य प्रदेश राज्य
Show Answer/Hide
103. अनुच्छेद 21 में विधि के द्वारा स्थापित प्रक्रिया’ शब्द किस नियम को संगत करते हैं ?
(1) विधि का शासन
(2) प्रक्रिया का नियम
(3) प्राकृतिक न्याय का नियम
(4) उचित अवसर का नियम
Show Answer/Hide
104. बच्चों को अनिवार्य मुफ्त शिक्षा का प्रावधान अनुच्छेद – 21(A) निम्नांकित संशोधन अधिनियम से जोड़ा गया
(1) संविधान (88वां संशोधन) अधिनियम, 2003 द्वारा
(2) संविधान (86वां संशोधन) अधिनियम, 2002 द्वारा
(3) संविधान (92वां संशोधन) अधिनियम, 2003 द्वारा
(4) संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003 द्वारा
Show Answer/Hide
105. निम्न में से कौन सा वाद ‘फोन टेपिंग’ वाद के रूप में प्रसिद्ध है ?
(1) महाराष्ट्र राज्य बनाम मधुकर नरायण
(2) परमानन्द कटारा बनाम भारत संघ
(3) पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज बनाम भारत संघ
(4) विंसेंट परिकुलंगरा बनाम भारत संघ
Show Answer/Hide
106. स्वास्थ्य व चिकित्सकीय सहायता का अधिकार एक मूल अधिकार है स्थापित हुआ :
(1) मिस X बनाम मिस्टर Z मामले में ।
(2) मालक सिंह बनाम पंजाब राज्य के मामले
(3) सुचित्रा श्रीवास्तव बनाम चंडीगढ़ प्रशासन मामले में
(4) परमानन्द कटारा बनाम भारत संघ मामले
Show Answer/Hide
107. ‘अनुच्छेद 21’ के अंतर्गत ‘जीवनाधिकार’ में मृत्यु का अधिकार समाहित नहीं है’ निम्नांकित वाद में स्थापित किया गया :
(1) पी. रथीनम बनाम भारत संघ में
(2) महाराष्ट्र राज्य बनाम मारुति श्रीपति दुवाल में
(3) ज्ञान कौर बनाम पंजाब राज्य में
(4) एस.आर. कपूर बनाम भारत संघ में
Show Answer/Hide
108. “निजता का अधिकार एक आत्यंतिक अधिकार नहीं है” निम्नांकित वाद में निर्णीत हुआ –
(1) खड़क सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(2) मि. एक्स बनाम हॉस्पीटल ज़ेड
(3) मालक सिंह बनाम पंजाब राज्य
(4) सुरजीत सिंह ठिंड बनाम कँवलजीत कौर
Show Answer/Hide
109. 14 वर्ष की आयु के बालकों को शिक्षा अनुच्छेद 21 के अंतर्गत मूल अधिकार है किस मामले में स्थापित किया गया ?
(1) मोहिनी जैन बनाम कर्नाटक राज्य
(2) एम.सी. मेहता बनाम कमल नाथ
(3) टी.एम.ए. पाई फाऊन्डेशन बनाम कर्नाटक राज्य
(4) उन्नीकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश राज्य
Show Answer/Hide
110. “बिना युक्तियुक्त आधार के हत्या के मामले में जमानत न दिया जाना अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है” किस केस में स्थापित किया गया ?
(1) डी.बी.एम. पटनायक बनाम आंध्र प्रदेश
(2) बाबू सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(3) एम.एच. हसकॉट बनाम महाराष्ट्र राज्य
(4) सुनील बत्रा बनाम दिल्ली प्रशासन
Show Answer/Hide
111. निम्न में से कौन सा वाद ‘हथकड़ी वाद’ के नाम से प्रचलित है ?
(1) वकील प्रसाद सिंह बनाम बिहार राज्य
(2) प्रेमशंकर शुक्ला बनाम दिल्ली प्रशासन
(3) रघुवीर सिंह बनाम बिहार राज्य
(4) हुसैनआरा खातून बनाम बिहार राज्य
Show Answer/Hide
112. निम्न में से कौन सा वाद ‘गंगा वॉटर’ से संबंधित
(1) एन्वॉयरो लीगल एक्शन बनाम भारत संघ
(2) एम.सी. मेहता बनाम भारत संघ
(3) डी.पी. जोशी बनाम एम.बी. राज्य
(4) रूरल लिटीगेशन एंड एनटाइटिलमेंट केन्द्र बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
Show Answer/Hide
113. निम्न में से कौन सा वाद ‘हिरासत में मृत्यु’ से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) नीलवती बेहेरा बनाम उड़ीसा राज्य
(2) डी.के. बसु बनाम वेस्ट बंगाल राज्य
(3) शीला बारसे बनाम महाराष्ट्र राज्य
(4) जोगिन्दर कुमार बनाम उ.प्र. राज्य
Show Answer/Hide
114. निम्न में से कौन सा वाद अनुच्छेद 21 के उल्लंघन पर क्षतिपूर्ति भुगतान का नहीं है ?
(1) रुडुल शाह बनाम बिहार राज्य
(2) भीमसिंह बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
(3) चिरंजीत कौर बनाम भारत संघ
(4) बुद्धदेव कर्मास्कर बनाम वेस्ट बंगाल राज्य
Show Answer/Hide
115. विशाखा बनाम राजस्थान राज्य वाद संबंधित है :
(1) आपराधिक हमले से
(2) महिला उत्पीड़न से
(3) कार्य स्थल पर यौन शोषण से
(4) बलात्कार से
Show Answer/Hide
116. अब आपातकाल के समय भी जीवन एवं व्यक्तिगत स्वातंत्र्य का अधिकार निलम्बन नहीं किया जा सकता, यह संभव हुआ :
(1) 39वें संविधान संशोधन से
(2) 44वें संविधान संशोधन से
(3) 32वें संविधान संशोधन से
(4) 34वें संविधान संशोधन से
Show Answer/Hide
117. “सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है” – निम्नांकित वाद में निर्णीत किया गया :
(1) मुरली एस. देवड़ा बनाम भारत संघ में
(2) पी.यू.सी.एल. बनाम भारत संघ में
(3) जगमोहन सिंह बनाम उत्तर प्रदेश में
(4) बचन सिंह बनाम पंजाब राज्य में
Show Answer/Hide
118. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मानव व्यापार निषिद्ध घोषित किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 21(A)
(2) अनुच्छेद 23
(3) अनुच्छेद 22
(4) अनुच्छेद 24
Show Answer/Hide
119. “न्यूनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी भुगतान अनुच्छेद 23 का उल्लंघन है” सर्वोच्च न्यायालय ने घोषित किया :
(1) संजीत रॉय बनाम राजस्थान राज्य में
(2) दीना बनाम भारत संघ में
(3) बंधुआ मुक्ति मोर्चा बनाम भारत संघ में
(4) पी.यू.डी.आर. बनाम भारत संघ में
Show Answer/Hide
120. 14 वर्ष से कम आयु के बालकों का कारखानों तथा जोखिम युक्त कार्यों में नियोजन का अनुच्छेद 24 के अंतर्गत प्रतिबंध, किस नीति निर्देशक सिद्धांत की अनुपालना है ?
(1) अनुच्छेद 39-A
(2) अनुच्छेद 39
(3) अनुच्छेद 41
(4) अनुच्छेद 40
Show Answer/Hide