80. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णीत ‘समान कार्य हेतु समान वेतन’ का प्रथम वाद है –
(1) फ्रेंक ऐन्थोनी पब्लिक स्कूल कर्मकार ऐसोशिएशन बनाम भारत संघ
(2) धीरेन्द्र चमोली बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
(3) गोपिका रंजन चौधरी बनाम भारत संघ
(4) रणधीर सिंह बनाम भारत संघ
Show Answer/Hide
81. किस अनुच्छेद के अंतर्गत महिला व बच्चों के लिये विशिष्ट प्रावधान, राज्य द्वारा किये जा सकते हैं ?
(1) 15 (3)
(2) 15 (2)
(3) 15 (1)
(4) 15 (4)
Show Answer/Hide
82. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता निर्बन्धित की जा सकती है ?
(1) 19 (1)
(2) 19 (2)
(3) 19 (3)
(4) 19 (4)
Show Answer/Hide
83. निम्न में से कौन सा मामला ‘मंडल मामले’ के नाम से प्रसिद्ध है ?
(1) अखिल भारतीय शोषित कर्मचारी संघ बनाम भारत संघ
(2) इन्दिरा साहनी बनाम भारत संघ
(3) अशोक कुमार ठाकुर बनाम बिहार राज्य
(4) अजीत सिंह जुनेजा बनाम पंजाब राज्य
Show Answer/Hide
84. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘उपाधि’ समाप्त करता है ?
(1) अनुच्छेद 14
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 17
(4) अनुच्छेद 18
Show Answer/Hide
85. श्रेणी के अंतर्गत श्रेणी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है, किस वाद में निर्धारित किया गया ?
(1) विजय शर्मा बनाम भारत संघ
(2) धीरेन्द्र पांडुआ बनाम उड़ीसा राज्य
(3) उत्तर प्रदेश राज्य बनाम कमेटी ऑफ मैनेजमेंट
(4) अनुज गर्ग बनाम होटल ऐसोशियेशन ऑफ इंडिया
Show Answer/Hide
86. “अनुच्छेद 14 में पिछड़ा’ तथा ‘अधिक पिछड़ा’ वर्गीकरण बुरा नहीं” – सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में माना ?
(1) आन्ध्र प्रदेश राज्य बनाम यू. एस. वी. बलराम
(2) उत्तर प्रदेश राज्य बनाम प्रदीप टंडन
(3) बालाजी बनाम मैसूर राज्य
(4) आरती बनाम जम्मू-कश्मीर राज्य
Show Answer/Hide
87. अनुच्छेद 15 के खण्ड (5) द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा अन्तःस्थापित किया गया ?
(1) 72वाँ संशोधन अधिनियम
(2) 44वाँ संशोधन अधिनियम
(3) 74वाँ संशोधन अधिनियम
(4) 93वाँ संशोधन अधिनियम
Show Answer/Hide
88. “किसी व्यक्ति को उसके प्राण या दैहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जायेगा, अन्यथा नहीं ।” वर्णित है :
(1) अनुच्छेद – 21
(2) अनुच्छेद – 22
(3) अनुच्छेद – 23
(4) अनुच्छेद – 24
Show Answer/Hide
89. उच्च जाति की महिला द्वारा अनुसूचित जाति के पुरुष से विवाह करने पर वह अनुच्छेद 15(4) एवं 16(4) के अंतर्गत आरक्षण की अधिकारी नहीं है, निर्णीत किया गया –
(1) डॉ. नीलिमा बनाम डीन ऑफ पी.जी.स्टडीज आन्ध्र प्रदेश एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में
(2) मीरा कँवरिया बनाम सुनीता में
(3) अनिल कुमार गुप्ता बनाम उ. प्र. राज्य में
(4) इन्दिरा साहनी बनाम भारत संघ में
Show Answer/Hide
90. निम्न में से कौन सा वाद ‘बीयरर बाँड’ वाद के रूप में प्रसिद्ध है ?
(1) डी.एस. नकारा बनाम भारत संघ
(2) आर.के. गर्ग एवं अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य
(3) महाराष्ट्र राज्य बनाम मधुकर बालकृष्ण वाड़िया
(4) इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर बनाम भारत संघ
Show Answer/Hide
91. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में स्वतंत्रता से संबंधित अधिकार प्राप्त होते हैं :
(1) लोक सेवक को
(2) नागरिकों एवं गैर-नागरिकों दोनों को
(3) गैर-नागरिकों को
(4) केवल नागरिकों को
Show Answer/Hide
92. “प्रजातंत्र हेतु वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अपरिहार्य है” स्थापित किया गया :
(1) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य में
(2) रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य में
(3) एन. बी. खरे बनाम पंजाब राज्य में
(4) मद्रास राज्य बनाम वी.जी. रॉ में
Show Answer/Hide
93. निम्न में से किस स्वतंत्रता को अनुच्छेद 19 के अंतर्गत मूलभूत स्वतंत्रताओं से हटा दिया गया है ?
(1) निवास एवं स्थापित होने की स्वतंत्रता
(2) विचरण करने की स्वतंत्रता
(3) सम्पत्ति का अर्जन करने व रखने की स्वतंत्रता
(4) शांतिपूर्वक सम्मेलन की स्वतंत्रता
Show Answer/Hide
94. विधि जो कि किसी व्यक्ति के अधिकार का मनमाने या निरंकुश तरीके से उल्लंघन करता है :
(1) अनियमित है।
(2) अवैधानिक है।
(3) विधिपूर्ण है।
(4) अयुक्तियुक्त है तथा न्यायालय उसको निष्प्रभावी कर सकता है।
Show Answer/Hide
95. ‘क्रीमी लेयर’ निर्धारित करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सरकार द्वारा निर्मित कमेटी का नाम था :
(1) स्वामीनाथन कमेटी
(2) सन्थानम कमेटी
(3) न्यायाधिपति रामनन्दन कमेटी
(4) न्यायाधिपति बालकृष्णन कमेटी
Show Answer/Hide
96. स्वतंत्रता के अधिकार के संदर्भ में आदिवासियों के हित को संरक्षण करने हेतु युक्तियुक्त प्रतिबंध लगाया जा सकता है, अंतर्गत :
(1) अनुच्छेद 16 में
(2) अनुच्छेद 19 (1) (d) में
(3) अनुच्छेद 19 (4) में
(4) अनुच्छेद 19 (5) में
Show Answer/Hide
97. निम्न में से कौन सा वाद ‘फेरीवालों के अधिकार का वाद’ कहलाता है ?
(1) पी.ए. इनामदार बनाम महाराष्ट्र राज्य
(2) सौदान सिंह बनाम न्यू देहली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन
(3) मध्य प्रदेश राज्य बनाम बलदेव प्रसाद
(4) मध्य प्रदेश राज्य बनाम भारत सिंह
Show Answer/Hide
98. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आत्म अभिशंसन के विरुद्ध संरक्षण प्रदान किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 20 (3)
(2) अनुच्छेद 20 (2)
(3) अनुच्छेद 20 (1)
(4) अनुच्छेद 22
Show Answer/Hide
99. निमो डिबेट विश वेक्सारी’ का नियम संबंधित है :
(1) कार्योत्तर विधि से
(2) आत्म-अभिशंसन से
(3) दोहरा-जोखिम से
(4) स्वसम्मान से
Show Answer/Hide
100. निम्न में से कौन सा वाद ‘ऑटो शंकर’ वाद के नाम से प्रसिद्ध है ?
(1) बिहार राज्य बनाम शैलबाला देवी
(2) बिजाय इमानुअल बनाम केरल राज्य
(3) के. ए. अब्बास बनाम भारत संघ
(4) आर. राजगोपाल बनाम तमिलनाडु राज्य
Show Answer/Hide