RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - I (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – I (Answer Key)

61. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में न्याय की अवधारणा के सही संयोजन हैं :
(1) सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक
(2) सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक
(3) सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक
(4) आर्थिक, राजनीतिक तथा धार्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. निम्न में से किसको, भारत का सूक्ष्म संविधान कहा जाता है ?
(1) संविधान का 44वाँ संशोधन
(2) संविधान का 42वाँ संशोधन
(3) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
(4) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 39-A संबंधित है :
(1) पुरुष एवं महिलाओं को आजीविका के समान संसाधन
(2) समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता
(3) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी
(4) समान कार्य के लिए समान मजदूरी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 44
(2) अनुच्छेद 39
(3) अनुच्छेद 43
(4) अनुच्छेद 41

Show Answer/Hide

Answer – (1)

65. किस संविधान संशोधन ने राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को मूल अधिकार पर प्राथमिकता दी है ?
(1) 39वाँ संशोधन
(2) 42वाँ संशोधन
(3) 44वाँ संशोधन
(4) 24वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

66. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को पदच्युत किया जा सकता है :
(1) राष्ट्रपति द्वारा
(2) मंत्री-मण्डल द्वारा
(3) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(4) भारत के मुख्य न्यायाधिपति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. भारत के संविधान को स्वीकार किया :
(1) गवर्नर जनरल ने
(2) ब्रिटिश क्राउन ने
(3) संविधान सभा ने
(4) भारतीय संसद ने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. निम्न में से कौन भारतीय संविधान का मूल ढाँचा नहीं है ?
(1) शासन की संघीय व्यवस्था
(2) शासन की राष्ट्रपति प्रणाली
(3) केन्द्र व राज्यों के मध्य शक्तियों का विभाजन
(4) न्यायपालिका की स्वतंत्रता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. निम्न में से किस देश के संविधान ने विधि निर्माण की वेस्ट मिनिस्टर पद्धति एवं विधि के शासन को भारत में स्वीकार करने के लिए प्रभावित किया ?
(1) यू. एस. ए.
(2) ब्रिटेन
(3) कनाडा
(4) आयरलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. भारत के प्रत्येक नागरिक द्वारा सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखने संबंधित मूल कर्तव्य को उपबन्धित किया गया है, अन्तर्गत अनुच्छेद :
(1) 51A (e)
(2) 51A (f)
(3) 51A (i)
(4) 51A (j)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. भारतीय संविधान में ‘धर्म-निरपेक्ष’ शब्द का अर्थ है
(1) सभी को उपासना करने की स्वतंत्रता
(2) धर्म का राज्य से पृथकीकरण
(3) सभी धर्मों की उपेक्षा
(4) किसी एक धर्म अथवा ईश्वरीय विश्वास का समर्थन न करना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में शब्द ‘समानता’ का अर्थ है :
(1) अवसर की समानता
(2) सम्पदा का समान विभाजन
(3) विधि के समक्ष समानता एवं विधियों का समान संरक्षण
(4) राज्य के कार्यों में भाग लेने के समान अवसर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. निम्न में से किसको भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 स्पष्ट रूप से प्रकट नहीं करता ?
(1) वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(2) प्रेस की स्वतंत्रता
(3) हथियार के बिना शांतिपूर्वक एकत्र होने की स्वतंत्रता
(4) भारतीय सीमा में प्रतिबंधरहित विचरण की स्वतंत्रता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. किस आपातकाल की स्थिति में, अनुच्छेद 19 के अंतर्गत दिये गये मूल स्वतंत्रताओं को निलम्बित किया जा सकता है ?
(1) राज्य में संवैधानिक प्रणाली के विफल होने पर
(2) आंतरिक सशस्त्र विद्रोह होने पर
(3) वित्तीय आपातकाल पर
(4) युद्ध अथवा बाह्य हमला होने पर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 39
(2) अनुच्छेद 38
(3) अनुच्छेद 39-A
(4) अनुच्छेद 41

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में “विधि के समक्ष समानता” का अर्थ है :
(1) सभी को समान अवसर का
(2) सभी के साथ सभी मामलों में समान व्यवहार का
(3) शक्तियों के पृथक्करण का
(4) विधि के शासन का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने निम्नांकित किस मामले में घोषित किया कि संविधान की प्रस्तावना भारतीय संविधान का अंग है एवं अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संशोधित किया जा सकता है ?
(1) रि बेरुवारी केस
(2) केशवानन्द भारती केस
(3) गोलकनाथ केस
(4) एस.आर. बोम्मई केस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में ‘विधिसंगत प्रत्याशा’ का सिद्धांत सुनिश्चित करता है :
(1) विधि का शासन
(2) न्याय
(3) युक्तियुक्त वर्गीकरण
(4) शक्ति का पृथक्करण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. भोपाल गैस रिसाव आपदा (दावों का पंजीकरण और प्रसंस्करण) अधिनियम, 1985 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई :
(1) के. आर. लक्ष्मण बनाम राज्य मामले में
(2) चरनलाल साहू बनाम भारत संघ मामले में
(3) रेवथी बनाम भारत संघ मामले में
(4) के.ए. अब्बास बनाम भारत संघ मामले में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!