RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key)

RPSC EO RO Exam Paper 14 May 2023 (Ist Shift) (Answer Key)

May 14, 2023

41. अल्लाह जिलाई बाई की लोकप्रियता का कारण क्या है?
(a) रावण हत्था
(b) मांड गायन
(c) लोक नृत्य
(d) कुर्जा गायन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. 23 नवम्बर, 1931 को किसने भरतपुर में व्यापक किसान विरोध का आयोजन किया और जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी से लघु किसान आंदोलन समाप्त हुआ?
(a) जयनारायण व्यास
(b) नाथूराम शर्मा
(c) भोजी लंबरदार
(d) कुंभाराम आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. दरगाह जिसे अब्दुल्ला पीर के नाम से जाना जाता है, बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल रसूल का लोकप्रिय मकबरा किस शहर में स्थित है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) अलवर
(c) बाड़मेर
(d) झालावाड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित में से किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है?
(a) दादूदयाल
(b) जसनाथजी
(c) मीराबाई
(d) जांभोजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. गणगौर के अवसर पर होली की राख से बने केक (पिंडिया) की ________ के अंकुरों के साथ पूजा की जाती है।
(a) मकई
(b) चावल
(c) बाजरा
(8) जौ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. राजस्थान में स्त्रियों द्वारा गले में पहने जाने वाले आभूषण को ________ कहा जाता है।
(a) बोगली
(b) कर्णफूल
(c) मोकडी
(d) तिमणियां

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी नदी सतह के थोड़े से बहाव के बाद रेत में गायब हो जाती है?
(a) काकनी
(b) बनास
(c) काली
(d) लूनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में गिरती है?
(a) माही
(b) चंबल
(c) बनास
(d) बाणगंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पश्चिम की तुलना में पूर्वी राजस्थान में जलवायु चरम सीमाएँ ______ हैं।
(a) अप्रत्याशित
(b) निम्नतर
(c) उच्चतर
(d) समान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. मेवाड़ प्रजा मंडल की स्थापना ________ द्वारा की गई थी।
(a) पं. नैनूराम शर्मा
(b) अभिन्न कार
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) जमनालाल बजाज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. भू-आकृति की दृष्टि से राजस्थान को कितने उपक्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?
(a) 11
(c) 13
(b) 14
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. भील और गरासिया स्थानीय जनजातियाँ हैं जो मध्य माही- छप्पन बेसिन में स्थानांतरित खेती का व्यवसाय करती हैं, उन्हें ________ के रूप में जाना जाता है।
(a) झामरी
(b) हाड़ौती
(c) वागड़
(d) वालरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. लैटेराइट प्रकार की मिट्टी ________ में पाई जाती है।
(a) डूंगरपुर
(b) चूरू
(c) जोधपुर
(d) करौली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. राजस्थान की निम्नलिखित में से किस परियोजना को मरुगंगा के नाम से भी जाना जाता है?
(a) महात्मा गाँधी नहर परियोजना
(b) माही बजाज सागर परियोजना
(c) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(d) नर्मदा नहर परियोजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. राजस्थान में नहर सिंचाई में किस जिले का प्रथम स्थान है?
(a) भीलवाड़ा
(b) राजसमंद
(c) श्रीगंगानगर
(d) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. सर्दियों में, भू-मध्य सागर में चक्रवातों के कारण, राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भाग में वर्षा होती है, जिसे ________ कहा जाता है।
(a) रब्शा
(b) माघा
(c) वष
(d) मावट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. निम्नलिखित में से किसे उष्णकटिबंधीय कँटीले जंगलों में स्थापित रेगिस्तान में अपनी जबरदस्त उपयोगिता के कारण रेगिस्तान का कल्प वृक्ष कहा जाता है?
(a) केर
(b) खेजड़ी / खेजरी
(c) रोहिड़ा
(d) थोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्न में से किस प्रकार के वन राजस्थान में बहुत बड़े क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(a) बबूल
(b) धोकड़ा
(c) पलास
(d) खेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. राजस्थान का कौन-सा जिला बंधेज साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) शाहपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. गमधर का जैव विविधता पार्क राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) चूरू
(c) करौली
(d) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop