21. राजस्थान में कृषि भूमि के स्वामित्व सम्बन्धी जानकारी हेतु कौन सी ऐप विकसित की गई है ?
(1) पटवारी ऐप
(2) धरा ऐप
(3) किसान ऐप
(4) भूमि ऐप
Show Answer/Hide
22. राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है?
(1) 3%
(2) 4%
(3) 1%
(4) 2%
Show Answer/Hide
23. राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान कितनी तारीख को शुरू हुआ?
(1) 14 जनवरी, 2021
(2) 16 जनवरी, 2021
(3) 10 जनवरी, 2021
(4) 12 जनवरी, 2021
Show Answer/Hide
24. पदम श्री पुरस्कार विजेता जोधपुर के लाखा खान को किस क्षेत्र में कार्य करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया?
(1) शिक्षा
(2) संगीत कला
(3) पर्यावरण संरक्षण
(4) भाषा एवं साहित्य
Show Answer/Hide
25. राजस्थान के किस विद्यार्थी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ है ?
(1) मयंक कुमार
(2) पंकज निराला
(3) आनंद
(4) अभिजीत राणा
Show Answer/Hide
26. राजस्थान में शीघ्र ही तीसरे सैनिक स्कूल की स्थापना किस जिले में की जा रही है।
(1) कोटा
(2) सिरोही
(3) अजमेर
(4) अलवर
Show Answer/Hide
27. नई दिल्ली में 72वें गणतंत्र दिवस परेड फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला पायलट स्वाति राठौड़ राजस्थान के किस जिले की रहने वाली है?
(1) चुरू
(2) नागौर
(3) पाली
(4) बून्दी
Show Answer/Hide
28. सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु दिसम्बर, 2020 को किस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान में की गई?
(1) योजना वेलफेयर पोर्टल
(2) इनमें से कोई नहीं
(3) पब्लिक वेलफेयर पोर्टल
(4) राजस्थान वेलफेयर पोर्टल
Show Answer/Hide
29. हाल ही में राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में कौन नियुक्त किए गए हैं ?
(1) एम.एल. लाठर
(2) राजेश गौतम
(3) निरंजन आर्य
(4) सौरभ सिंह
Show Answer/Hide
30. खिलाड़ी अरुण शर्मा, भानुज डाबी, क्षितिज श्रीवास्तव, मानव महतो, माहिर मुलानी सम्बन्धित हैं
(1) हॉकी से
(2) कराटे से
(3) फुटबॉल से
(4) बास्केटबॉल से
Show Answer/Hide
31. राजस्थान के जिस स्थान पर सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र का लोकार्पण हुआ है, वह है
(1) बांसवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) चित्तौड़गढ़
(4) राजसमंद
Show Answer/Hide
32. राजस्थान में प्रथम ‘राजस्व दिवस’ का आयोजन कब हुआ?
(1) 15 सितम्बर, 2020
(2) 15 अक्टूबर, 2020
(3) 15 सितम्बर, 2019
(4) 15 अक्टूबर, 2019
Show Answer/Hide
33. महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष में उनके “न्यासिता के सिद्धान्त” से प्रेरित होकर राजस्थान के राजकीय महाविद्यालयों में कौन सा अनिवार्य पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है ?
(1) आनंदम
(2) उल्लास
(3) उत्साह
(4) उमंग
Show Answer/Hide
34. राजस्थान का वह स्थान जहाँ रंगीन मछली एक्वेरियम गैलेरी और ब्रीडिंग यूनिट का लोकार्पण हुआ है, वह है
(1) बूंदी
(2) बीसलपुर
(3) देवली
(4) उनियारा
Show Answer/Hide
35. राजस्थान के राज्य खेल – 2020 का आयोजन कहाँ हुआ?
(1) जयपुर
(2) कोटा
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर
Show Answer/Hide
36. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव – 2020 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(1) जैसलमेर
(2) बाड़मेर
(3) जोधपुर
(4) बीकानेर
Show Answer/Hide
37. राजस्थान देश का पहला राज्य है जहाँ राजकीय विद्यालयों में “नो बेग डे” लागू किया गया है। इसके लिये निर्धारित दिन है
(1) शुक्रवार
(2) शनिवार
(3) मंगलवार
(4) गुरुवार
Show Answer/Hide
38. राजस्थान पर्यटन नीति-2020 कब लागू की गाई?
(1) 9 नवम्बर, 2020
(2) 9 दिसम्बर, 2020
(3) 9 सितम्बर, 2020
(4) अक्टूबर, 2020
39. राजस्थान की “इंदिरा रसोई योजना” के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये :
(i) इसका शुभारंभ 20 अगस्त, 2020 को हुआ।
(ii) यह “कोई भूखा ना सोये” की संकल्पना पर आधारित है।
(iii) यह सभी ग्राम पंचायतों में संचालित हो रही है।
(iv) मात्र ₹8 में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
निम्न में से कौन सा विकल्प सही है?
(1) कथन (ii), (iii) और (iv) सही है।
(2) कथन (i), (ii) और (iv) सही हैं।
(3) कथन (i) और (ii) सही हैं।
(4) कथन (i), (ii) और (iii) सही हैं।
Show Answer/Hide
40. प्रागैतिहासिक काल की बागोर सभ्यता के अवशेष कोठारी नदी के तट पर किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?
(1) महासतियाँ
(2) नलियासर
(3) ओझियाना
(4) रंगमहल
Show Answer/Hide
Bahut hi sarahniy….