RPSC Lecturer (Tech. Edu.) GS Exam Paper 12 March 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
RPSC Lecturer Answer Key

RPSC Lecturer (Technical Education) GS Exam Paper 12 March 2021 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा क्षेत्र मानसून के अरब सागर शाखा से अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है?
(1) मध्य अरावली
(2) दक्षिण तथा दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
(3) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(4) पूर्वी क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा पहाड़ियों के बीच कौन सा पठार स्थित है?
(1) विन्ध्यन पठार
(2) भोराट पठार
(3) पोटवार का पठार
(4) मालवा का पठार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

83. डेगाना, बिलाड़ा, पाली तथा जालौर भाग हैं
(1) लूनी बेसिन के
(2) साबरमती बेसिन के
(3) माही बेसिन के
(4) चम्बल बेसिन के

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. निम्न में से कौन सी नदी सांभर झील में गिरती है?
(1) बांडी
(2) मानसी
(3) मेंढा
(4) कान्तली

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. निम्न में से किस स्थान से चम्बल नदी राजस्थान राज्य में प्रवेश करती है।
(1) कुम्भलगढ़
(2) चौरासीगढ़
(3) भैसरोड़गढ़
(4) चित्तौड़गढ़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

86. राजस्थान के किस जिले में लाल मिट्टी मिलती है?
(1) सिरोही
(2) कोटा
(3) जोधपुर
(4) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. निम्न में से कौन सा वृक्ष राजस्थान का राज्य वृक्ष है?
(1) कीकर
(2) शीशम
(3) खेजड़ी
(4) नीम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. दिये गये खनिजों एवं उनके खनन क्षेत्रों में से त्रुटिपूर्ण (गलत) युग्म की पहचान कीजिए :
.      खनिज      –     खनन क्षेत्र

(1) जस्ता एवं सीसा – जावर
(2) टंगस्टन – झामर – कोटड़ा
(3) लोहा-अयस्क – नाथरा-की-पाल
(4) ताँबा – खेतड़ी-सिंघाना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. राजस्थान के निम्न में से किस जिले में द्वितीय वायु ऊर्जा प्लान्ट स्थापित किया गया ?
(1) जालौर
(2) प्रतापगढ़
(3) जैसलमेर
(4) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. निम्नांकित युग्मों में से कौन सा सही रूप से सुमेलित नहीं है ?
(1) सिद्धमुख – पंजाब, राजस्थान, परियोजना राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश
(2) माही-बजाज – राजस्थान, गुजरात सागर परियोजना
(3) गंग नहर – गंगानगर, बीकानेर
(4) ब्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब, हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. राजस्थान का प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व (2011 की जनगणना के अनुसार) क्या था ?
(1) 200
(2) 199
(3) 211
(4) 205

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. “नीली क्रान्ति” निम्न में से किससे सम्बन्ध रखती है?
(1) मत्स्य उत्पादन
(2) मुर्गी-अण्डा पालन
(3) सरसों उत्पादन
(4) बागवानी उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही रूप से सुमेलित नहीं है।
(1) ऊँट – गोमत, बीकानेरी
(2) गाय – हरियानवी, मुर्रा
(3) भेड़ – बागड़ी, मारवाड़ी
(4) बकरी – जमनापुरी, ज़ारवाली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. कॉम्बेटिंग डेज़र्टिफिकेशन परियोजना (मरुस्थलीकरण संघर्ष परियोजना (C.D.P.)) को किस वर्ष में चालू किया गया ?
(1) 1998
(2) 1999
(3) 2001
(4) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. नीचे दिये गये युग्मों में से कौन सा युग्म सही है ?
(1) पत्थर के खिलौने – गलियाकोट
(2) चन्दन प्रिटिंग – प्रतापगढ़
(3) सोने का काम हरी – नाथद्वारा मीनाकारी के साथ
(4) लकड़ी के घोड़ों के – कोटा खिलौने

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. निम्न में से कौन सा एक उपाय मृदा संरक्षण का नहीं है?
(1) अत्यधिक जलापूर्ति
(2) ऐनिकट का निर्माण
(3) वृक्षारोपण
(4) फसलों की हेराफेरी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. निम्न में से कौन सी योजना “विशेष क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम” में सम्मिलित नहीं है ?
(1) मेवात क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(2) सामाजिक वानिकी योजना
(3) मरु क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(4) अरावली विकास कार्यक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम निम्न में से किस जिले समूह से सम्बन्धित है ?
(1) चुरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर
(2) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़
(3) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर
(4) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. सन् – 2020 में भीलवाड़ा मॉडल किस प्रकार के नियंत्रण/प्रबन्धन के लिए विख्यात है ?
(1) कोरोना नियंत्रण
(2) बाढ़ नियंत्रण
(3) सिंचाई प्रबन्धन
(4) मृदा संरक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस राज्यपाल/राज्यपालों ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे। दिया ?
(i) दरबारा सिंह
(ii) मदनलाल खुराना
(iii) प्रतिभा पाटिल
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल (i) और (iii)
(2) केवल (ii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) केवल (ii) और (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!