41. रामस्नेही संप्रदाय की सिंहथल शाखा के प्रवर्तक थे
(a) लालगिरी जी
(b) रामचरण जी
(c) हरिराम दास जी
(d) संतदास जी
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से किसने चौरासी खम्बों की छतरी का निर्माण करवाया?
(a) राव राजा बुद्धसिंह
(b) देवा
(c) राव विष्णु सिंह
(d) जैसी बाई
Show Answer/Hide
43. चित्रकार जो अपने आदमकर व्यक्ति चित्रों के लिए जाना जाता है-
(a) जयपुर का साहिबराम
(b) किशनगढ़ का निहाल चंद
(c) बीकानेर का अहमद अली
(d) मेवाड़ का साहिबदीन
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नृत्य जालौर जिले का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) ढोल
(b) चंग
(c) गींदड़
(d) बम
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन स्थल शिवि जनपद से संबंधित है?
(a) नगरी
(b) नगर
(c) रैढ़
(d) बैराठ
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?
(a) ब्रज महोत्सव – अलवर
(b) ग्रीष्म महोत्सव – माउण्ट आबू
(c) हाथी महोत्सव – जयपुर
(d) मरु महोत्सव – जैसलमेर
Show Answer/Hide
47. “सूची-I व सूची-II का मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (पुस्तकों के नाम) | सूची-II (लेखकों के नाम) |
A. शृंगार हार |
(i) कुम्भा |
B. राग मंजरी |
(ii) हम्मीर |
C. संगीत मीमांसा |
(ii) पं. भावभट्ट |
D. भाव मंजरी |
(iv) पुण्डरीक विठ्ठल |
कूट-
. A B C D
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (iii) (ii) (i) (iv)
(c) (i) (iv) (ii) (iii)
(d) (ii) (iv) (i) (iii)
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
. (पुस्तके) – (लेखक)
(a) नागदमण – सायां झूला
(b) सूरसिंह रऊ छन्द – माधोदास चारण
(c) जसरत्नाकर – विट्ठलदास
(d) राजविनोद – जगजीवन भट्ट
Show Answer/Hide
49. दुर्ग, जो ‘मानसून महल’ के नाम से भी जाना जाता है
(a) अचलगढ़ दुर्ग
(b) सज्जनगढ़ दुर्ग
(c) गागरोण दुर्ग
(d) मांडलगढ़ दुर्ग
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से किस एक ब्रिटिश सैनिक अधिकारी ने तात्या टोपे को फांसी देने के लिए ब्रिटिश सरकार की आलोचना की थी?
(a) कैप्टन शॉवर्स
(b) मेजर बर्टन
(c) कर्नल होम्स
(d) जनरल एच.जी. रॉबर्ट
Show Answer/Hide
51. एम. एस. पावर प्वाइंट में, एक टेबल के अगले सेल में जाने के लिए निम्न में से कौन सा विकल्प प्रयोग में लाया जाता है?
(a) Ctrl + Tab
(b) Enter
(c) Tab
(d) Ctrl + Shift
Show Answer/Hide
52. व्यक्ति और मशीन में भेद करने के लिए इन्टरनेट पर प्रयुक्त चुनौती-प्रति उत्तर प्रमाणीकरण …….. कहलाता है।
(a) ओ.टी.पी.
(b) कैप्चा
(c) क्यू.आर. कोड
(d) पासवर्ड
Show Answer/Hide
53. एम. एस. ऑफिस पावर प्वॉइंट 2007 के मेक्रो इनेबल्ड प्रेजेन्टेशन की फाइल का एक्स्टेन्शन……है।
(a) .ppt
(b) .pps
(c) .pot
(d) .pptm
Show Answer/Hide
54. एम. एस. ऑफिस एक्सेल 2007 वास्तव में नंबरों को सिर्फ……डिजिट तक की शुद्धता के साथ स्टोर करता
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
Show Answer/Hide
55. एम.एस. वर्ड में, आप चयनित टैक्स्ट के फॉन्ट आकार को हर बार एक बिंदु से कैसे बढ़ा सकते हैं?
(a) Ctrl + ] दबाकर
(b) Ctrl + [ दबाकर
(c) Ctrl + } दबाकर
(d) Ctrl + { दबाकर
Show Answer/Hide
56. एम. एस. वर्ड में, हम चयनित टैक्स्ट का केस (अपर, लोअर, सेनटेंस केस)……. के प्रयोग से परिवर्तित कर सकते हैं।
(a) Shift + F3
(b) Ctrl + F3
(c) Shift + F5
(d) Ctrl + F7
Show Answer/Hide
57. एम. एस. ऑफिस वर्ड 2007 के एक रिक्त डॉक्यूमेंट के दाएं एवं बाएं मार्जिन डिफॉल्ट रूप से ______ में होते हैं।
(a) 0.75″
(b) 1″
(c) 1.25″
(d) 2”
Show Answer/Hide
58. एम. एस. एक्सेल में, फलन (फंक्शन) = MID (“INDIA”, 2, 3) का आउटपुट होगा –
(a) ND
(b) NDI
(c) DI
(d) Error
Show Answer/Hide
59. एम. एस. एक्सेल में, एक ही सेल में समस्त विषय वस्तु को एक से अधिक पंक्तियों द्वारा प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?
(a) View → Zoom
(b) Text to column
(c) Message and Center
(d) Wrap text
Show Answer/Hide
60. किस टोपोलॉजी में, नेटवर्क के कम्प्यूटर एक दूसरे से वृत्तीय/सर्कुलर तरीके से जुड़े होते हैं?
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) मैश
(d) बस
Show Answer/Hide