राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 की परीक्षा 04 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 परीक्षा के समाज शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र का (Sociology Paper – II) उत्तर कुंजी (Official Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 held on 04 October, 2021. This RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2020 – Sociology Paper – I with Official Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC Assistant Professor (College Education Department)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 04 October, 2021
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
RPSC Assistant Professor (College Education Department) Exam 2021
(Sociology Paper – I)
Official Answer Key
1. किसने कहा था, “संस्कृति कृषि तथ्यों, प्राविधिक तथ्यों, सामाजिक तथ्यों तथा मानसिक तथ्यों की उपज हैं” ?
(1) ई.बी. टायलर
(2) ए.एल. क्रोबर
(3) आर. बनेडिक्ट
(4) डेविड बिडने
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन सा समायोजन का स्वरूप नहीं है ?
(1) समझौता
(2) मध्यस्थता
(3) सहनशीलता
(4) झगड़ा
Show Answer/Hide
3. समाजशास्त्र के दो भागों के रूप में, ‘सामाजिक स्थैतिकी’ और ‘सामाजिक गतिकी’ की चर्चा किसने की?
(1) कॉम्टे
(2) स्पेंसर
(3) दुर्शीम
(4) वेबर
Show Answer/Hide
4. किस समाजशास्त्री ने ‘समाज को जैव सादृश्यता’ के रूप में चर्चा की है ?
(1) वेबर
(2) मार्क्स
(3) ए.आर. देसाई
(4) स्पेन्सर
Show Answer/Hide
5. ‘सामाजिक डारविनवाद का सिद्धांत’ दिया गया :
(1) स्पेन्सर के द्वारा
(2) मार्क्स के द्वारा
(3) कॉम्टे के द्वारा
(4) वेबर के द्वारा
Show Answer/Hide
6. किसका कथन है कि यांत्रिक सुदृढ़ता सादृश्य की सुदृढ़ता है ?
(1) जेन एडम्स
(2) मैक्स एडलर
(3) रॉबर्ट आर्टे
(4) ई. दुर्शीम
Show Answer/Hide
7. अभिजात वर्ग को पेरेटो ने विभाजित किया है
(1) शासक और गैर-शासक में
(2) राजनैतिक और आर्थिक में
(3) धार्मिक और गैर-धार्मिक में
(4) परंपरागत और आधुनिक में
Show Answer/Hide
8. “क्रान्तियों को इतिहास का स्वचालित इंजन” किसने कहा ?
(1) इमैनुएल काँत
(2) फ्रेडरिक हीगल
(3) संत साइमन
(4) कार्ल मार्क्स
Show Answer/Hide
9. “प्रोटेस्टेंट एथिक एण्ड द स्पिरिट ऑफ कैपिटलिज़्म” किसने लिखी ?
(1) रॉबर्ट के. मर्टन
(2) टालकट पारसंस
(3) जॉर्ज सिमेल
(4) मैक्स वेबर
Show Answer/Hide
10. ब्रण्टलैंड रिपोर्ट में सतत् विकास की आधिकारिक परिभाषा किस वर्ष में प्रयुक्त हुई ?
(1) 1987
(2) 1980
(3) 1978
(4) 1992
Show Answer/Hide
11. भारत में कौन सी पंचवर्षीय योजना अन्तिम थी ?
(1) 10वीं
(2) 11वीं
(3) 12वीं
(4) 13वीं
Show Answer/Hide
12. थियोडोर लैविट ने किस शब्द को लोकप्रियता दिलवाई ?
(1) वैश्वीकरण
(2) पश्चिमीकरण
(3) निजीकरण
(4) उदारीकरण
Show Answer/Hide
13. ‘द माईंड एण्ड सोसाइटी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) सी.डब्ल्यू. मिल्स
(2) आर. मिशल्स
(3) जी. मौस्का
(4) वी. पेरेटो
Show Answer/Hide
14. नातेदारी में वर्गात्मक व वर्णात्मक संज्ञाएँ दी हैं :
(1) एस.सी. दुबे ने
(2) आंद्रे बेते ने
(3) टायलर ने
(4) मॉर्गन ने
Show Answer/Hide
15. धार्मिक पंथ में सत्ता का प्रकार है :
(1) परम्परागत
(2) नौकरशाही
(3) बुद्धिसंगत
(4) विधिक
Show Answer/Hide
16. कौन सा कारक द्वन्द्ववादी विश्लेषण से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) वाद
(2) प्रतिवाद
(3) अतिरिक्त मूल्य
(4) संवाद
Show Answer/Hide
17. विचलित उप संस्कृति के सिद्धांत की व्याख्या इन्होंने दी है।
(1) क्लिनार्ड
(2) कोहन
(3) दुर्शीम
(4) मर्टन
Show Answer/Hide
18. इनमें से सामाजिक परिवर्तन का कौन सा सिद्धान्त यह बताता है कि परिवर्तन संघर्ष और क्रांति के द्वारा होता है ?
(1) चक्रीय सिद्धान्त
(2) द्वन्द्वात्मक सिद्धान्त
(3) प्रकार्यवादी सिद्धान्त
(4) रेखीय सिद्धान्त
Show Answer/Hide
19. पेरेटो ने शासक एवं अशासक अभिजन की धारणा किससे ली ?
(1) सेंत साइमन
(2) सी राईट मिल्स
(3) मैकियावेली
(4) सिगमण्ड फ्रायड
Show Answer/Hide
20. “साम्प्रदायिकता औपनिवेशिक ज्ञान का एक रूप है ।” किसने बताया ?
(1) ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
(2) के.एम. पाणिक्कर
(3) महबूब-उल-हक
(4) पॉल बरान
Show Answer/Hide