RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – I) Official Answer Key

July 15, 2022

81. निम्नलिखित में से कौन सा एक मूलतः नीति क्रियान्वयन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
(1) मुख्यमंत्री
(2) राज्य मंत्रिमण्डल सचिवालय
(3) राज्य सचिवालय
(4) राज्य निदेशालय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

82. एफ.डब्ल्यू. रिग्स का नृजातीय राष्ट्रीयतावाद यह मानता है कि –
(1) अमेरिका नृजातीयता की समस्या का सामना नहीं करता है
(2) यह भाषाओं की समस्या है
(3) अनेकता ही नृजातीयता का मूल कारण है
(4) नृजातीयता आधुनिक समाजों के लिए मुद्दा नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

83. रिग्स का समपावीय ‘साला’ प्रतिमान सम्बन्धित हैं ?
(1) विकसित राष्ट्रों से
(2) विकासशील राष्ट्रों से
(3) परम्परागत समाज से
(4) आधुनिक समाज से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. निम्नलिखित में से कौन सी एक तुलनात्मक लोक प्रशासन की प्रवृत्ति नहीं रही है ?
(1) आदर्शात्मक से अनुभवमूलक
(2) विशिष्टता से सामान्यपरकता
(3) गैर-पारिस्थितिकीय से पारिस्थितिकीय
(4) संयोजित से समपार्वीय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

85. निम्नलिखित में से कौन “लोक प्रशासन के विज्ञान” के जनक के रूप में माना जाता है ?
(1) लारेंज वान स्टीन
(2) ड्वाईट वाल्डो
(3) वुडरो विल्सन
(4) वाई. ड्रोर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

86. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यायोजन का आवश्यक तत्व नहीं है ?
(1) सत्ता
(2) उत्तदायित्व
(3) कार्य
(4) अभिप्रेरणा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. एफ.डब्ल्यू. रिम्स के अनुसार निम्नलिखित में से किस समाज में बाजार एवं संघर्ष परस्पर अन्तःक्रिया करते हैं तथा मूल्य अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न करते हैं ? –
(1) संयोजित समाज
(2) समपार्वीय समाज
(3) विवर्तित समाज
(4) प्रजातान्त्रिक समाज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. ‘हायरारकियोलॉजी’ शब्दावली इनके द्वारा निर्मित की गई है
(1) हेनरी फेयोल
(2) एल.जे. पीटर एवं रेमण्ड हल
(3) अर्ल लैथम
(4) पिफनर एवं शेरवुड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. “विकास प्रशासन मुख्यतः चार पी : नीतियाँ, योजनाएँ, कार्यक्रम तथा परियोजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन के कार्यों तथा प्रक्रियाओं से सम्बद्ध है।” यह विचार किनके द्वारा व्यक्त किया गया है ?
(1) डोनाल्ड सी. स्टोन
(2) एडवर्ड वीडनर
(3) फ्रेड. डब्ल्यू. रिग्स
(4) मेरले फेनसोड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. निम्नलिखित में से कौन सा एक सकारात्मक भर्ती का सही अर्थ है ?
(1) कल्याणकारी प्रशासन के लिए भर्ती
(2) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए विशेष भर्ती
(3) सबसे अधिक योग्य एवं सर्वाधिक सक्षम उम्मीदवारों को आकर्षित करने के लिए निश्चित कदम उठाना
(4) केवल साक्षात्कार द्वारा भर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) परीक्षा के लिए साक्षात्कार हेतु अंक निर्धारित हैं :
(1) 200
(2) 250
(3) 275
(4) 300

Show Answer/Hide

Answer – (3)

92. निम्नलिखित में से कौन सी एक विधि कार्यगत प्रशिक्षण विधि नहीं है ?
(1) प्रकोष्ठ प्रशिक्षण
(2) शिक्षुता
(3) परामर्श देना
(4) कार्य क्रमावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. प्रशासनिक विकास के उद्देश्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है ?
(1) प्रशासनिक व्यवस्था में वांछित परिवर्तन लाना
(2) लोक संगठनों में कार्य संस्कृति सुनिश्चित करना
(3) प्रशासन को पारिस्थितिकीय प्रभावों से मुक्त करना
(4) प्रशासनिक प्रक्रियाओं में वांछित परिवर्तन लाना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. वर्ष 1954 में प्रकाशित पुस्तक ‘मोटिवेशन एण्ड पर्सनालिटी इनके द्वारा लिखी गई है
(1) मैकग्रेगर
(2) ए.एच. मैस्लो
(3) निकोलस हेनरी
(4) पीटर ड्रकर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

95. निम्नलिखित में से कौन अमेरिकी मानववाद के जनक माने जाते हैं ?
(1) डगलस मैक्ग्रेगर
(2) रेनसिस लिकर्ट
(3) फ्रेडरिक हर्जबर्ग
(4) अब्राहम मैस्लो

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. सामान्य शब्दों में भूमण्डलीकरण का अर्थ है
(1) राज्य की अर्थव्यवस्था को स्थानीय अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत करना
(2) राज्य की अर्थव्यवस्था को जिला अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत करना
(3) देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत करना
(4) राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ एकीकृत करना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रमुख भूमिका भारत जैसे विकासशील देशों में लोक प्रशासन
(1) सामाजिक-आर्थिक पुनर्निर्माण
(2) सहभागितापूर्ण प्रबन्ध
(3) कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना
(4) राजस्व एकत्रित करना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. सामाजिक अनुसंधान में निम्नलिखित में से कौन सी एक प्राथमिक समंक एकत्रित करने की विधि
(1) प्रकाशित प्रलेख (दस्तावेज)
(2) व्यक्तिगत प्रलेख (दस्तावेज)
(3) दैनिक डायरी
(4) अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. लूथर गुलिक के अनुसार संगठन के चार पी’ आधारों में सम्मिलित हैं :
(1) उद्देश्य, प्रक्रिया, व्यक्ति, स्थान
(2) प्रक्रिया, स्थान, व्यक्ति, बिन्दु
(3) प्रक्रिया, व्यक्ति, उद्देश्य, सजा
(4) उद्देश्य, नीति, प्रक्रिया, व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. निम्नलिखित में से लोक प्रशासन का कौन सा अभिकरण सरकार में शक्तियों का प्रत्यक्ष रूप से प्रयोग करता है ?
(1) सूत्र अभिकरण
(2) सामान्य स्टाफ अभिकरण
(3) सहायक स्टाफ अभिकरण
(4) तकनीकी स्टाफ अभिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop