RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – I) Official Answer Key

July 15, 2022

21. प्रशासनिक संगठनों के प्रभावी संचालन हेतु ‘नौकरशाही का आदर्श प्रतिमान’ इनके द्वारा दिया गया है :
(1) पीटर ब्लाऊ
(2) कार्ल मार्क्स
(3) मैक्स वेबर
(4) एल. उर्विक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

22. निम्नांकित में से किस विचारक ने संगठन में कार्य करने का एक ही सर्वोत्तम तरीका’ दिया है ?
(1) हेनरी फेयोल
(2) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(3) एल्टन मेयो
(4) विलोबी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. निम्नांकित में से कौन-सा एक चरण साइमन के निर्णय निर्माण प्रतिमान के अन्तर्गत नहीं आता है ?
(1) आसूचना
(2) प्रारूप
(3) विकल्प चयन
(4) प्रतिक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. निम्नांकित में से कौन-सा एक प्रशासन में सम्प्रेषण का प्रकार (Type) नहीं है ?
(1) अधो संचार
(2) ऊर्ध्व संचार
(3) अधो/पार्श्व संचार
(4) समानान्तर संचार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

25. ‘सहभागी प्रबन्ध’ का एक अच्छा उदाहरण है :
(1) जनतन्त्रीय नेतृत्त्व
(2) निरंकुश नेतृत्त्व
(3) कार्यात्मक नेतृत्त्व
(4) अव्यक्तिगत नेतृत्त्व

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. अभिप्रेरण का द्विघटक सिद्धान्त इस विद्वान द्वारा प्रतिपादित किया गया है
(1) मैकग्रेगर
(2) हर्ज़बर्ग
(3) मैस्लो
(4) पीटर ड्रकर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. निम्नांकित में से कौन-सा एक अभिप्रेरणा का सिद्धान्त ए.एच. मैस्लो द्वारा दिया गया है ?
(1) सिद्धान्त X तथा सिद्धान्त Y
(2) द्विघटक सिद्धान्त
(3) आवश्यकता पदसोपान सिद्धान्त
(4) गाजर तथा छड़ी सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. भारत सरकार में वित्तीय वर्ष प्रारंभ होता है :
(1) 1 जनवरी से
(2) 1 जुलाई से
(3) 1 अप्रैल से
(4) 31 मार्च से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. निम्नलिखित में से कौन अन्तर-सांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन से सम्बन्धित है ?
(1) भारतीय प्रशासन
(2) लोक कार्मिक प्रशासन
(3) विकास प्रशासन
(4) तुलनात्मक लोक प्रशासन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विद्वान तुलनात्मक लोक प्रशासन का पिता (जनक) माना जाता है ?
(1) फ्रेड रिग्स
(2) फ्रेडरिक टेलर
(3) फैरल हैडी
(4) रिचर्ड गैबल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31. निम्नलिखित में से लोक प्रशासन की कौन सी शाखा परिवर्तन-उन्मुख तथा लक्ष्य-उन्मुख उद्देश्य से सम्बन्धित है ?
(1) तुलनात्मक लोक प्रशासन
(2) विकास प्रशासन
(3) अन्तर्राष्ट्रीय प्रशासन
(4) लोक नीति तथा शासन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

32. सरल शब्दों में प्रशासनिक विकास’ से तात्पर्य है :
(1) कर्मचारियों को उच्च पदों पर पदोन्नत करना
(2) नव-उत्तरदायित्वों को ग्रहण करने हेतु कार्मिकों का स्थानान्तरण
(3) निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मौजूदा प्रशासनिक तन्त्र की आन्तरिक क्षमता को बढ़ाना
(4) सरकार द्वारा राष्ट्र का विकास करना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. निम्नांकित में से किसका भारत की लोक सेवा में प्रायः वर्चस्व पाया जाता है ?
(1) सामान्यज्ञ अधिकारियों का
(2) विशेषज्ञ अधिकारियों का
(3) शिक्षा शास्त्रियों का
(4) सैनिक अधिकारियों का

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. निम्नांकित में से कौन सा लोक कल्याणकारी राज्य का प्रमुख साध्य या लक्ष्य है ?
(1) कठोर शासन करना
(2) व्यक्ति एवं समाज का विकास
(3) कानून बनाना
(4) जनता को पूर्ण आजाद छोड़ देना

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. निम्नलिखित में से कौन से वक्तव्य ‘नव लोक प्रशासन’ के सन्दर्भ में सही हैं ?
(a) यह उस लोक प्रशासन को नकारता है जो मूल्य-रहित है।
(b) यह राजनीति-प्रशासन द्विभाजन को अस्वीकार करता है।
(c) यह उस लोक प्रशासन को अस्वीकृत करता है, जो नीति का समर्थन नहीं करता।
(d) यह कमोबेश नौकरशाह तथा पदसोपानात्मक है।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (b) तथा (c)
(2) (a), (c) तथा (d)
(3) (a), (b) तथा (d)
(4) (b), (c) तथा (d)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुशासन या अभिशासन का संकेतक नहीं है ?
(1) पारदर्शिता
(2) जवाबदेही
(3) नागरिक-मित्र उन्मुख
(4) प्रशासनिक राज्य उन्मुख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

37. वैश्वीकरण तथा उदारीकरण लोक प्रशासन को अग्रसर करेगा:
(1) लोक सेवा में व्यवसायिकता की ओर
(2) निजी प्रशासन से प्रतिस्पर्धा की ओर
(3) नौकशाही की लोचशीलता की ओर
(4) यह सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. निम्नलिखित में से किसने लोक प्रशासन को तुलनात्मक बनाने हेतु पारिस्थितिकीय उपागम को सर्वाधिक आगे बढ़ाया ?
(1) फ्रेड डब्ल्यू. रिग्स
(2) रॉबर्ट डॉहल
(3) पीटर ब्लाऊ
(4) ड्वाईट वाल्डो

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. ‘अनामता’ का सिद्धान्त प्रत्यक्ष रूप से निकलता है :
(1) विधिक दायित्व के सिद्धान्त से
(2) सामूहिक दायित्व के सिद्धान्त से
(3) मन्त्रिमण्डलीय दायित्व के सिद्धान्त से
(4) व्यावसायिक दायित्व के सिद्धान्त से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. सतत विकास के लिए नौकरशाही की खामियों को दूर करने की प्रक्रिया को कहा गया है :
(1) अननुक्रियाशीलता
(2) विनौकरशाहीकरण
(3) जड़ता एवं कठोरता
(4) असंवेदनशीलता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop