RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (General Studies of Rajasthan) Official Answer Key

81. राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?
(1) जयपुर
(2) उदयपुर
(3) जैसलमेर
(4) कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. भारत-पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान के किस जिले में है ?
(1) जैसलमेर
(2) बीकानेर
(3) बाड़मेर
(4) श्री गंगानगर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?
(1) छीलते हुए अपने को
(2) वह एक समुद्र था
(3) रेत राग
(4) आती है मृत्यु

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?
(1) किरण सोनी गुप्ता
(2) डी.बी. गुप्ता
(3) सुधांशु सिंह
(4) अदिति मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?
(1) तमिलनाडु
(2) पंजाब
(3) कर्नाटक
(4) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का शुभारंभ किया ?
(1) करौली
(2) भरतपुर
(3) प्रतापगढ़
(4) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

87. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है । अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?
(1) ₹ 1 करोड़
(2) ₹ 2 करोड़
(3) ₹ 3 करोड़
(4) ₹ 4 करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?
(1) जोधपुर
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?
(1) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(2) द्रोणाचार्य अवार्ड
(3) महाराणा प्रताप अवार्ड
(4) मेजर ध्यानचंद अवार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

90. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?
(1) शेखावत
(2) सिसोदिया
(3) राठौड़
(4) पाल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?
(1) नरोत्तम कवि
(2) जगन्नाथ
(3) कुलपति मिश्र
(4) बिहारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –
(1) उलुग खान
(2) नुसरत खान
(3) बुगरा खान
(4) मंगू खान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?
(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(1) (i) और (ii)
(2) (i) और (iii)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है ?
(1) निम्बार्क
(2) वल्लभ
(3) निष्कलंक
(4) लालदासी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे ।
(1) रज्जब
(2) गरीबदास
(3) मलूकदास
(4) सुंदरदास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है
(1) रुणेचा
(2) पोकरण
(3) मसूरिया
(4) बनेड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया
(1) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(2) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
(3) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(4) बीरमदेव और राव जैतसी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?
(1) रामनारायण चौधरी
(2) हरि ब्रह्मचारी
(3) मास्टर चंद्रभान
(4) नैनूराम शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

99. उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए।
(i) बालमुकुंद बिस्सा
(ii) सागरमल गोपा
(iii) रमेश स्वामी
(iv) ज्वाला प्रसाद शर्मा
सही कूट का चयन कीजिए :
(1) (i) एवं (ii)
(2) (i) एवं (iv)
(3) (i), (ii) एवं (iii)
(4) (ii) एवं (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया ?
(1) मारवाड़
(2) नसीराबाद
(3) कोटा
(4) टोंक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) 
Click Here
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Hindi Study Material  Click Here
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Solved Papers  Click Here
MCQ in English  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!